IPL-2023 : केकेआर के खिलाफ दिल्ली के लिए करो या मरो का मुकाबला

Ipl 1
IPL-2023: Do or die match for Delhi against KKR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Apr 2023 08:41 PM
bookmark
नई दिल्ली। खराब फॉर्म से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स को इंडियन प्रीमियर लीग के ‘करो या मरो’ के मुकाबले में बृहस्पतिवार को हर हालत में कोलकाता नाइट राइडर्स यानि केकेआर को हराना होगा। पिछले सत्र में टीम के स्टार रहे पृथ्वी साव पर गाज गिर सकती है। इस सत्र में पांच मैचों में साव 34 रन ही बना सके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 15 रन रहा है। इससे उनके टीम से बाहर किये जाने की आशंका प्रबल हो गई है।

IPL-2023

मौजूदा सत्र में एक भी मैच नहीं जीत पाई है दिल्ली

दिल्ली इस सत्र में अभी तक पांचों मैच गंवा चुकी है, जिससे केकेआर के खिलाफ मैच में शीर्ष क्रम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में आजमाये गए सरफराज खान को पावरप्ले के ओवरों के लिये विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा जा सकता है, जबकि दूसरा विकल्प अनुभवी मनीष पांडे को ऊपर भेजने का हो सकता है। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम अगर यह मैच हार जाती है तो प्लेआफ में पहुंचने के सारे दरवाजे लगभग बंद हो जायेंगे। दूसरी ओर केकेआर पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार को भुलाना चाहेगी। कप्तान नितिश राणा, मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह और वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल के पास किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ने की काबिलियत है।

Delhi High Court : बयान लीक मामले में तन्हा की याचिका पर सुनवाई से अलग हुए न्यायाधीश शर्मा

दिल्ली के लिए सबसे बुरी खबर साव का खराब फॉर्म

दिल्ली के लिये सबसे बुरी खबर साव का खराब फॉर्म रहा है। पूर्व अंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान अपने चिर परिचित अंदाज में नहीं दिखे हैं। उन्होंने 2021 में 479 और पिछले साल दस मैचों में 283 रन बनाये थे, लेकिन इस बार तेज गेंदबाजों का वह सामना भी नहीं कर पा रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में वह रन आउट हो गए, जिसमें दिल्ली को 23 रन से पराजय झेलनी पड़ी। वॉर्नर के खराब फॉर्म की आलोचना भले ही हो रही है, लेकिन दूसरे छोर से विकेटों के पतन के बीच उन्हें खुलकर खेलने का मौका ही नहीं मिल रहा। उन्होंने पांच मैचों में 116 की स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाये हैं। आस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श तीसरे नंबर पर चल नहीं सके हैं। ऐसे में रिली रोसोयू या रोवमैन पावेल को उतारा जा सकता है।

IPL-2023

धुल के पास है तकनीक की कमी

यश धुल के पास तकनीक की कमी है और वह इससे उबर नहीं पा रहे हैं। दिल्ली की बेंच स्ट्रेंथ भी काफी कमजोर है, जिसकी वजह से खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों के विकल्प ही नहीं है। केकेआर टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज की जगह इंग्लैंड के जैसन रॉय को उतारा जा सकता है। लेग स्पिनर सुयश शर्मा का अपने घरेलू मैदान पर यह पहला मैच होगा। केकेआर की सफलता की कुंजी नितिश, रिंकू, रसेल और वेंकटेश अय्यर का फॉर्म रहेगी।

Mumbai News : अजित पवार ने भाजपा से हाथ मिलाया तो हम सरकार में नहीं रहेंगे : शिव सेना

टीमें :

कोलकाता नाइट राइडर्स :

नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन. जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह और जेसन रॉय।

दिल्ली कैपिटल्स :

डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी साव, सरफराज खान, अमन हकीम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसोयू, एनरिच नोर्किया, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल सॉल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी और यश धुल।

मैच का समय : शाम 7.30 से।

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Chennai News : चेन्नई में 70 साल पुरानी इमारत ढही, चार के फंसे होने की आशंका

Screenshot 2023 04 19 144544
Chennai News : 70-year-old building collapses in Chennai, four feared trapped
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 08:42 AM
bookmark
  Chennai News : चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 70 साल पुरानी एक इमारत बुधवार को ढह गई। इमारत के मलबे में चार लोगों के फंसे होने की आशंका है। मौके पर बचाव अभियान जारी है।

Chennai News :

मलबे में फंसे चार मजदूरों को निकालने की कोशिश उत्तरी चेन्नई के मन्नाडी में बहुमंजिला इमारत का नवीनीकरण किया जा रहा था, तभी यह आज ढह गई। उपमहापौर एम. मगेश कुमार ने बताया कि घटना के वक्त इमारत में करीब 10 लोग काम कर रहे थे। छह को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि चार लोगों को उपकरणों की मदद से युद्ध स्तर पर बचाने के प्रयास जारी है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि मलबे में फंसे लोगों को शीघ्र ही निकाल लिया जाएगा। दूसरी इमारतों की कराई जाएगी ऑडिट उन्होंने बताया कि आसपास स्थित इमारतों की स्थिति को देखने के लिए उनका ऑडिट करने के आदेश दिए गए हैं। ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद जो भी इमारत खतरनाक या जर्जर पाई जाएगी, उसे गिराने की कार्रवाई की जाएगी।
अगली खबर पढ़ें

Mumbai News : अजित पवार ने भाजपा से हाथ मिलाया तो हम सरकार में नहीं रहेंगे : शिव सेना

WhatsApp Image 2023 04 19 at 2.38.58 PM
Mumbai News : If Ajit Pawar joins hands with BJP, we will not be in government: Shiv Sena
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:46 AM
bookmark
  Mumbai News : मुंबई। अजित पवार अगर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेताओं के समूह के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिलाते हैं तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिव सेना महाराष्ट्र में सरकार का हिस्सा नहीं रहेगी। यह बात शिव सेना प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कही।

Mumbai News :

प्रत्यक्ष रूप से भाजपा से हाथ नहीं मिलाएगी राकांपा संजय शिरसाट ने मुंबई में पत्रकारों से कहा कि उन्हें लगता है कि राकांपा प्रत्यक्ष रूप से भाजपा से हाथ नहीं मिलाएगी। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और भाजपा की गठबंधन सरकार है। शिरसाट ने कहा कि हमारी रणनीति स्पष्ट है। राकांपा वह पार्टी है, जो धोखा देती है। हम राकांपा के साथ मिलकर शासन नहीं करेंगे। अगर भाजपा, राकांपा के साथ जाती है तो महाराष्ट्र को यह पसंद नहीं आएगा। हमने (उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना से) बाहर होने का फैसला किया, क्योंकि लोगों को हमारा कांग्रेस और राकांपा के साथ होना पसंद नहीं था। शिरसाट ने कहा कि अजित पवार ने कुछ नहीं कहा है, इसका मतलब है कि वह राकांपा में नहीं रहना चाहते। बेटे के चुनाव हारने के कारण पार्टी से नाराज हैं पंवार शिवसेना नेता ने कहा कि हमने कांग्रेस और राकांपा को छोड़ा, क्योंकि हम उनके साथ नहीं रहना चाहते थे। अजित पवार को वहां पूरी आजादी नहीं है। इसलिए अगर वह राकांपा को छोड़ते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे। अगर वे राकांपा के नेताओं के समूह के साथ आएंगे तो हम सरकार का हिस्सा नहीं रहेंगे। अजित पवार अपने बेटे पार्थ पवार के चुनाव हारने की वजह से नाराज हैं। उनकी नाराजगी का उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित शिवसेना के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका के मामले से कोई संबंध नहीं है। पार्थ पवार को 2019 लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के मावल निर्वाचन क्षेत्र से हार का सामना करना पड़ा था। तब तीन दिन ही टिकी थी सरकार शिरसाट ने कहा कि अजित पवार का संपर्क में नहीं होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन उनकी नाराजगी, जो मीडिया द्वारा दिखाई जा रही है और हमारे मामले (शीर्ष अदालत के समक्ष लंबित) का कोई संबंध नहीं है। अजित पवार उनके बेटे पार्थ पवार की हार की वजह से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि भोर में आयोजित शपथ समारोह (नवंबर 2019 में जिसमें देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली थी) के लिए अजित पवार को जिम्मेदार ठहराया गया था। ढाई साल के बाद, शरद पवार ने कहा कि यह राष्ट्रपति शासन हटाने के लिए एक प्रयोग था। शिरसाट ने कहा कि अजित पवार ने आज तक इस पर स्पष्टीकरण नहीं दिया है। नवंबर 2019 में गुपचुप तरीके से बनाई गई देवेंद्र फडणवीस-अजीत पवार सरकार तीन दिन ही टिक सकी थी।

Maharashtra News : अगले 15 दिनों में दिल्ली और मुंबई में होंगे दो सियासी धमाके