क्या नीट 2024 है घोटाला, कैसे निकले एक ही सेंटर से 8 टॉपर?

SACM
NEET SCAM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Jun 2024 10:48 PM
bookmark
NEET SCAM:  नीट परीक्षा 2024 के नतीजे जारी हो चुके हैं, इस बार नीट में सबसे ज्यादा बच्चों ने टॉप किया है। लेकिन जबसे नीट का रिजल्ट आया है, तबसे चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल इसे लेकर सवाल उठ रहे है,  एक ही केंद्र के 6 छात्रों को 720/720 अंक कैसे मिले? परिणाम 14 जून के बजाय 4 जून (चुनाव परिणाम दिवस) को क्यों घोषित किए गए? कुछ गड़बड़ है, लाखों नीट उम्मीदवार इस सवाल का जवाब चाहते है, इसके लिए कौन जिम्मेदार है? अगर कुछ गलत है तो यह अपराध है कि एनटीए लाखों छात्रों के करियर के साथ खिलवाड़ कर रहा है। यह बिलकुल स्पष्ट है कि नीट पेपर लीक के कारण विनाशकारी परिणाम सामने आए हैं।

NEET SCAM

आपको बता दें कि चुनाव नतीजों की शाम को नतीजे जारी करने का यह विचार सिर्फ़ मामले को दबाने की कोशिश का एक और तरीका है। इस साल परीक्षा पेपर लीक के कई मामलों ने एक बार फिर भारत की शिक्षा व्यवस्था और सार्वजनिक परीक्षा प्रणाली की नींव हिलाकर रख दी है। सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा, #NEETUG2024 से लेकर राज्य स्तरीय भर्ती परीक्षाओं तक, कई परीक्षाओं में गड़बड़ी की गई है, जिससे उन लोगों के लिए निष्पक्षता और न्याय पर एक वैध सवाल खड़ा होता है, जिन्होंने परीक्षा पास करने के लिए किसी भी अनुचित तरीके का सहारा नहीं लिया। -डॉ. सत्यवान सौरभ

इस साल नीट परीक्षा में हुआ बड़ा घोटला?

नीट परीक्षा भारत में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, ठीक हमारे स्वास्थ्य क्षेत्र की रीढ़ की हड्डी की तरह, लेकिन इन क्षेत्रों में पेपर लीक होते हैं, 67 छात्रों ने 720 अंक हासिल किए, यह पूरी तरह असंभव है। पिछले साल 3 छात्रों ने 720 अंक हासिल किए थे।क्या यह यह भारत का सबसे बड़ा घोटाला है? छह छात्रों के सीट नंबर एक ही क्रम से हैं। 2 छात्रों ने 718 और 719 अंक हासिल किए हैं, यह पूरी तरह असंभव है, नीट परीक्षा में 180 प्रश्न होते हैं, प्रत्येक प्रश्न के 4 अंक होते हैं, यदि कोई 1 प्रश्न गलत करता है तो उसके अंक 715 और 716 के आसपास होने चाहिए। यह पूरी तरह से घोटाला है लेकिन नीट इसे नजरअंदाज करने जा रही है? सीरियल नंबर 62 से 69 तक के छात्रों के लिए केंद्र कोड एक ही है। नीट 2024 में ग्रेस मार्क्स एक और घोटाला है। क्या सभी टॉपर परीक्षा देने के लिए एक ही केंद्र पर जाते हैं? दाल में कुछ काला और पूरी दाल ही काली है? हर छात्र को निष्पक्ष मौका मिलना चाहिए, कट-ऑफ में यह भारी वृद्धि स्पष्ट रूप से बड़े पैमाने पर पेपर लीक का संकेत देती है।

NEET SCAM

रिजल्ट आने पर क्या गलती पाई गई?

दरअसल एनटीए द्वारा सबसे अधिक संभावना एक बड़ी प्रोग्रामिंग त्रुटि है जिसमें उन्होंने ओएमआर प्रतिक्रिया पत्रक के आधार पर अंकों का गलत मूल्यांकन किया है। छात्र 718, 719 अंक प्राप्त नहीं कर सकते हैं।पूर्ण अंक 720 हैं। प्रत्येक सही के लिए, आपको +4 मिलता है और प्रत्येक गलत के लिए आपको -1 मिलता है। इसलिए, यदि कोई छात्र- सभी 180 प्रश्न सही करता है, तो उसे 720 अंक मिलते हैं जो प्राप्त करने योग्य है। 1 गलत, 179 सही, उसे 715 मिलते हैं। 0 गलत, 179 सही, उसे 716 मिलते हैं तो, 718,719 कैसे प्राप्त किया जा सकता है? ऐसा करने का एकमात्र तरीका यह है कि वे -5 के बजाय प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए -1 प्रदान करें। ऐसे में हम भूल रहे हैं कि इस साल नीट में कितना बड़ा घोटाला हुआ है? और आश्चर्य की बात है कि हर कोई इसके बारे में चुप है, सिर्फ इसलिए क्योंकि एनटीए एक विश्वसनीय केंद्रीय एजेंसी है? एक छात्र को 720/720 स्कोर करने के बाद भी एम्स दिल्ली में मौका नहीं मिल रहा है? क्या यह किसी तरह की लापरवाही है? परिणाम 14 जून के बजाय 4 जून (चुनाव परिणाम दिवस) को क्यों घोषित किए गए? कुछ गड़बड़ है, लाखों नीट उम्मीदवार इसका उत्तर चाहते हैं, इसके लिए कौन जिम्मेदार है? यह अपराध है कि एनटीए लाखों छात्रों के करियर के साथ खिलवाड़ कर रहा है। यह बिलकुल स्पष्ट है कि नीट पेपर लीक के कारण विनाशकारी परिणाम सामने आए हैं। और चुनाव नतीजों की शाम को नतीजे जारी करने का यह विचार सिर्फ़ मामले को दबाने की कोशिश का एक और तरीका है। NEET SCAM

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने श्रमिकों को खिलाया खाना, लोग हुए हैरान

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

JDU ने कर डाली बड़ी मांग, के सी त्यागी ने कहा अग्निवीर योजना की हो समीक्षा

67
JDU On Agniveer Yojana
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:10 PM
bookmark

JDU On Agniveer Yojana : जदयू ( JDU) के महासचिव के सी त्यागी ने कहा कहा है कि,अग्निवीर योजना की समीक्षा होनी चाहिेए। लोकसभा चुनाव में नतीजे आने के बाद एनडीए के घटक दलों की हैसियत अब बहुत बढ़ गई है। खास तौर पर TDP और जेडीयू अब सरकार के गठन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो गए हैं। इन दोनों दलों के बगैर बीजेपी के लिए बहुमत का जादुई आंकड़ा पाना मुश्किल है। हालांकि यह दोनों दल चंद्रबाबू नायडू की TDP और नीतीश कुमार की JDU एनडीए में पहले से शामिल है और इन दोनों ही नेताओं ने एनडीए में रहने की बात कही है। और कल एनडीए की बैठक में शामिल भी हुए थे। लेकिन सरकार बनने से पहले इन दोनों ही दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी मांगों का पिटारा भी खोल दिया है ।

खुला मांगों का पिटारा

बात करें जदयू की तो जेडीयू के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता के सी त्यागी ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि अग्नि वीर योजना से जनता नाराज है और हमारी पार्टी चााहती है कि जिन बातों को लेकर जनता ने सवाल उठाए हैं उन कमियों को दूर किया जाना चाहिए।

अग्निवीर योजना की हो समीक्षा

 

अग्नि वीर योजना पर चर्चा होनी चाहिए। साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड UCC पर भी पार्टी ने अपनी राय साफ कर दी है उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधि आयोग के प्रमुख को इस बारे में पत्र लिख दिया है। उनका कहना है कि इन सभी चीजों पर बातचीत करके ही कोई काम करना चाहिए ।

JDU On Agniveer Yojana

UCC पर स्टेक होल्डर को साथ लेकर चलने की जरूरत

जदयू के महासचिव के सी त्यागी ने सरकार बनने से पहले अग्नि वीर योजना पर फिर से विचार करने की बात कही है । साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड पर उन्होंने कहा कि इस पर हमारा रुख आज भी वैसा ही है जैसा पहले था। जेडीयू ने तब भी कहा था कि इस मामले में सभी स्टेक होल्डर को साथ लेकर चलने की जरूरत है।

महाराष्ट्र में तेज हुई सियासी हलचल, अजीत गुट के 15 MLA शरद पवार के संपर्क में

अगली खबर पढ़ें

महाराष्ट्र में तेज हुई सियासी हलचल, अजीत गुट के 15 MLA शरद पवार के संपर्क में

Sharad vs Ajit Pawar
Maharashtra Political Update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Jun 2024 07:21 PM
bookmark
 Maharashtra Political Update : लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में एनडीए को मिली बड़ी हार के बाद अब सियासी हलचल तेज हो गई हैं । खबर आ रही है कि अजित पवार के एनसीपी गुट के कई विधायक शरद पवार के संपर्क में है। Maharashtra में सियासी उथल-पुथल मची हुई है। अजित पवार भी एनसीपी विधायकों और अन्य पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं।

अजीत गुट के 15 MLA शरद पवार के संपर्क में 

Maharashtra Political Update

सूत्रों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि एनसीपी के 10 से 15 विधायक शरद पवार के संपर्क में है। सूत्रों का कहना है कि यह विधायक शरद पवार को अपना समर्थन दे सकते हैं। आपको बता दें कि इन लोकसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगियों की करारी हार हुई है। इस हार के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश भी की है। दूसरी तरफ अजित पवार भी बीजेपी से  से नाराज बताए जा रहे हैं और और इन सभी घटनाक्रमों के बीच महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आपको बता दे की महाराष्ट्र में सत्तारूढ दल को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी को उम्मीद से बहुत ही कम सीटें मिली हैं। अजीत पवार की पार्टी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। और वह मात्र एक सीट पर जीत दर्ज कर सकी है । यहां तक की अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार भी चुनाव हार गई हैं।  Maharashtra Political Update

मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर बड़ा अपडेट, 8 नहीं 9 जून को ले सकते हैं शपथ