Covid 19 Update- पिछले 24 घंटे में 12 हजार से अधिक नए मामले, सावधान होने की आवश्यकता

Picsart 22 06 17 11 27 30 238
Corona Virus: Medical Director of LNJP Hospital appeals to people to wear masks
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Jun 2022 05:04 PM
bookmark
Covid 19 Update- भारत में कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बात करें तो पिछले 24 घंटे की तो इसमें कोरोना के 12,847 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटे में 7985 लोग कोविड से रिकवर हुए हैं, जबकि 14 लोगों के मौत की खबर सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक इस समय पूरे देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 63,063 है।

क्या कहना है स्वास्थ्य मंत्रालय का -

पूरे देश में कोरोना (Covid 19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले दो सालों में देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,32,70,577 पर पहुंच चुकी है जिसमें से 4,26,82,697 लोग रिकवर हुए हैं, जबकि 5,24,817 लोगों ने अपनी जान गवाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के मामले में भले ही लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन इसके रिकवरी रेट में भी तेजी देखने को मिल रही है। इस समय देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.65% पर है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 2.35% पर चल रही है।
Nitin Gadkari- फोटो भेजो, जीतो ₹500, जानिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी लायेंगे कौन सा नया कानून?
देश की राजधानी दिल्ली के अलावा केरल महाराष्ट्र समेत कई बड़े राज्यों में कोरोना संक्रमण (Covid 19) में तेजी देखने को मिल रही है। बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो पिछले 10 दिनों में यहां कोरोना के 7100 नए मामले सामने आए। 7 जून को दिल्ली में पोस्ट की थी रेट 1.92%दर्ज की गई थी, जो अब बढ़कर 7.01% पर पहुंच गई है।
अगली खबर पढ़ें

Nitin Gadkari- फोटो भेजो, जीतो ₹500, जानिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी लायेंगे कौन सा नया कानून?

Picsart 22 06 17 10 59 07 336
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:43 PM
bookmark
नई दिल्ली- केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान गलत पार्किंग के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए किया एक बड़ा ऐलान। कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि -"मैं एक ऐसा कानून लाने वाला हूं कि रोड पर अगर कोई गलत तरीके से वाहन खड़ा करेगा, तो उस पर ₹1000 का जुर्माना लगाया जाएगा। वही ऐसी गाड़ियों की फोटो खींचकर भेजने वाले को ₹500 इनाम में दिए जाएंगे।" आगे उन्होंने कहा कि -"गलत पार्किग एक बहुत बड़ा खतरा है। ऐसा शहरी भारत में कारों की संख्या बढ़ने की वजह से हो रहा है। किसी परिवार के हर सदस्य के पास कार होने के बावजूद में पार्किंग की जगह नहीं बनाते हैं। दिल्ली में चौड़ी सड़कों को पार्किंग की जगह माना जा रहा है।" गलत पार्किंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने अपना उदाहरण पेश करते हुए कहा कि -"मेरे घर में 12 कारों के लिए पार्किंग की जगह है और मैं सड़क पर गाड़ी बिल्कुल पार्क नहीं करता। आज परिवार के हर सदस्य के पास अपनी कार होती है। ऐसे में ऐसा प्रतीत होता है कि दिल्ली के लोग भाग्यशाली हैं ।जिनके लिए वाहन खड़ा करने के लिए हमने सड़के बना दी हैं।"
Agnipath- कांग्रेस पार्टी के नेता मनीष तिवारी ने किया अग्निपथ का समर्थन, कहा सरकार ने सही दिशा में उठाया कदम

कारों की बढ़ती हुई संख्या से खड़ी हो रही समस्या -

आज के समय में कार लेना आम बात हो गई है। पिछले सालों की अपेक्षा इस साल कार की बिक्री में काफी तेजी देखने को मिली है। बात की जाए साल 2022 की तो इस वर्ष पिछले साल की तुलना में दोगुनी कारें बिकी हैं। बढ़ती हुई कारों की संख्या रोड पर ट्रैफिक बढ़ाने के साथ पार्किंग की समस्या भी खड़ी कर रही है।
अगली खबर पढ़ें

Agnipath bharti yojana : बिहार-यूपी में बवाल जारी, ट्रेनों में लगाई गई आग

Agnipath
Agnipath bharti yojana
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:49 AM
bookmark

Agnipath bharti yojana : केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध लगातार जारी है। युवा सड़कों से लेकर रेलवे ट्रेक तक जमे हुए हैं। शुक्रवार को तीसरे दिन भी अलग-अलग जगहों पर तोड़-फोड़, हिंसा और आगजनी की खबरें सामने आई हैं। बिहार के छपरा में और अब यूपी के बलिया में ट्रेन को आग के हवाले करने की खबर सामने आई है। जिस तरह से अलग-अलग जगहों पर अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध हो रहा है उसे देखते हुए सरकार ने अग्निपथ योजना में भर्ती के लिए अधिकतम उम्र की सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया है। पहले अधिकतम उम्र 21 वर्ष थी।

Agnipath bharti yojana

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भी तोड़फोड़ की खबरें सामने आई हैं। यहां उपद्रवियों ने 5 बसों में तोड़फोड़ की और रास्ते पर जाम लगाया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया।

बलिया में आज सुबह तकरीबन 5 बजे सैकड़ों लोग लॉरिक स्टेडियम में इकट्ठा हुए और उन्होंने यहां खड़ी बसों में तोड़फोड़ की और रेलवे स्टेशन की ओर चल दिए। बलिया से वाराणसी जाने वाली मेमू ट्रेन और जौनपुर शाहगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में आग लगाने की कोशिश की।

पुलिस ने लाठीचार्ज करके युवकों को खदेड़ दिया और 50 को हिरासत में ले लिया। इससे पहले गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील की थी कि कि अग्निपथ योजना जीवन को नया आयाम देगी, इससे आपका भविष्य सुनहरा होगा, आप किसी के बहकावे में ना आएं, अग्निवीरों को पुलिस और अन्य सेवा में प्राथमिकता दी जाएगी।

https://twitter.com/ANI/status/1537651081437536256?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1537651081437536256%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Findia%2Fmob-protest-against-agnipath-recruitment-scheme-in-up-bihar-know-10-big-updates-687979.html https://twitter.com/ANINewsUP/status/1537649518564417536?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1537649518564417536%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Findia%2Fmob-protest-against-agnipath-recruitment-scheme-in-up-bihar-know-10-big-updates-687979.html

गुरुवार को 11 जिलों में उग्र प्रदर्शन हुआ था। अलीगढ़, बुलंदशहर, में हालात बेकाबू हो गए और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं सीतापुर, देवरिया, मेरठ, उन्नाव में भी अग्निपथ योजना का जमकर विरोध हुआ। बलिया में 40-50 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

बलिया के पुलिस मुखिया राज करन नैय्यर ने कहा कि हम वीडियो की पड़ताल कर रहे हैं, प्रदर्शनकारियों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बलिया की डीएम सौम्या अग्रवाल ने कहा कि पुलिस बड़े स्तर पर नुकसान को रोकने में सफल रही है। हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

बिहार के में आक्रोशित छात्रो ने लक्खीसराय रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि हमने प्रदर्शनकारी हमे वीडियो शूट करने से रोक रहे थे, इन लोगों ने हमारा फोन भी छीन लिया। 4-5 कोच में आग लगी है, ट्रेन में से यात्री किसी तरह से पहले ही बाहर निकल गए।

प्रदर्शन के चलते नेशनल हाइवे 2 जोकि दिल्ली और कोलकाता को जोड़ता है उसे बिहार में बंद कर दिया गया है। यूपी के बलिया में भी प्रदर्शनकारी छात्रों ने आज सुबह रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल किया। वॉशिंगपिट में खड़ी ट्रेन को युवाओं ने आग के हवाल कर दिया।

फिरोजाबाद में भी आज सुबह से अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। हरियाणा के पलवल जिले में प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की, जिसके बाद यहां एसएमएस सेवा और इंटरनेट सेवा को 24 घंटे के लिए ठप कर दिया गया। सरकार की ओर से