Loksabha News: लोकसभा में पेश आज पेश किए गए ये तीन विधेयक

24 3
Lok Sabha News : The youth of Northeast who used to hold guns during Congress rule, now have commuters in their hands: Minister
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:43 PM
bookmark
Loksabha News: भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण करने के प्रावधान वाला एक गैर-सरकारी विधेयक शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया।

Loksabha News

गोरखपुर से लोकसभा सदस्य ने गैर सरकारी कामकाज के तहत सदन में ‘जनसंख्या नियंत्रण विधेयक, 2019’ पेश किया। इसके अलावा कई अन्य गैर सरकारी विधेयक लोकसभा में पेश किए गए। जनता दल (यूनाइटेड) के आलोक कुमार सुमन ने दवाओं की कीमत निर्धारित करने वाला गैर सरकारी विधेयक पेश किया। द्रमुक की टी सुमथि ने निराश्रित वरिष्ठ नागरिकों और विधवाओं के लिए आवासीय सुविधा के प्रावधान वाला गैर सरकारी विधेयक पेश किया।

Youtube पर मुकदमा करना पड़ा भारी, लगा 25 हजार का जुर्माना

Games and Players: खेल और खिलाड़ी हाशियें पर क्यों?

GUJRAT: गुजरात के CM ने सौंपा इस्तीफा, शनिवार को भाजपा विधायक दल की बैठक

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Political News : गुजरात से बेहतर हम कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन करेंगे : आप

AAp 1
Political News : We will perform better than Gujarat in Karnataka assembly elections: AAP
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:34 AM
bookmark
Political News :   आम आदमी पार्टी (आप) कर्नाटक में ‘अच्छे’ उम्मीदवारों की तलाश कर रही है जो राज्य में कुछ महीने बाद होने वाले चुनाव में जीत दर्ज कर सकें। पार्टी इसके साथ ही यहां की 60 सीटों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। आप के एक वरिष्ठ नेता ने यह बात कही।

Political News :

  कर्नाटक में पार्टी के नेता ने कहा कि ‘आप’ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लड़कर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) पर कब्जा किया और गुजरात विधानसभा चुनाव में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। ‘आप’ की कर्नाटक इकाई के उपाध्यक्ष भास्कर राव ने  कहा कि पार्टी के पांच उम्मीदवार गुजरात चुनाव में विजेता बनकर उभरे हैं जबकि उनके पास ‘‘पैसे और बाहुबल की ताकत’’ नहीं थी, उन्होंने केवल अपनी प्रतिष्ठा के बल पर जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा, ‘‘हम उसी तरह की सफलता यहां (कर्नाटक) भी दोहराएंगे।’’ राव ने कहा कि पार्टी अगले साल मई में होने वाले चुनाव में सभी 224 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ‘‘नए और अच्छे उम्मीदवार’ खड़े करेगी और 50 से 60 जीतने योग्य सीटों पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम कर्नाटक में आशावान हैं, हम गुजरात से बेतहर प्रदर्शन कर्नाटक में करेंगे।’’राव ने कहा कि ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार से निश्चित तौर पर पार्टी की ‘‘जीत, स्वीकार्यता और अवसर’’ में वृद्धि होगी। उनके मुताबिक कर्नाटक को ‘नए मॉडल की जरूरत’’ है। राव ने कहा कि जनता ने कांग्रेस, भाजपा और गठबंधन मॉडल को ‘खारिज’कर दिया है। बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त राव ने कहा, ‘‘हम अच्छी प्रतिष्ठा वाले लोगों (उम्मीदवार बनाने के लिए) को जमा करेंगे।’’ कुछ धड़ों का मानना है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में ‘आप’ ने कांग्रेस के मतों में सेंध लगाई है। इसपर राव ने कहा कि किसी ने भी मल्लिकार्जुन खरगे नीत कांग्रेस को अपने मतदाताओं को साथ रखने से नहीं रोका था। उन्होंने कहा, ‘‘हमने दिखाया कि मोदी का जादू हिमाचल प्रदेश में नहीं चला और यहां (कर्नाटक) भी काम नहीं करेगा।’’
अगली खबर पढ़ें

IPS Amit Lodha- खाकी ने अमित लोढ़ा को किया कटघरे में खड़ा, हुए सस्पेंड

Picsart 22 12 09 16 28 27 367
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:03 AM
bookmark
IPS Amit Lodha- बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा उठी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज "खाकी: द बिहार चैप्टर" को लेकर मुश्किलों में घिरे नजर आ रहे हैं l। 25 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई उनकी यह वेब सीरीज काफी पॉपुलर हुई थी। यह वेब सीरीज अमित लोढ़ा की लिखी बेस्टसेलर किताब "बिहार डायरीज" पर आधारित है जो साल 2017 में लिखी गई थी। बेहद पॉपुलर हुई इस वेब सीरीज ने अमित लोढ़ा (IPS Amit Lodha) को जितनी पॉपुलैरिटी दी, अब इसी वेब सीरीज की वजह से ये बेहद मुश्किलों में घिर गए हैं। इनके ऊपर लोक सेवा अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगा है जांच सूत्रों के अनुसार अमित ने किताब लेखन और वेब सीरीज निर्माण को लेकर पुलिस मुख्यालय अथवा राज्य सरकार से कोई अनुमति नहीं ली थी। इन पर निजी स्वार्थ और लाभ के लिए वित्तीय अनियमितताएं करने का भी आरोप लगा है इसी के चलते आज उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। अमित लोढ़ा ने सरकारी सेवक होते हुए भी निक्स तथा फ्राइडे स्टोरीटेलर प्रोडक्शन हाउस के साथ व्यावसायिक कार्य किए हैं, जिसके खिलाफ सरकार के निर्देशानुसार इन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों व सक्षम प्राधिकार द्वारा जांच की रिपोर्ट की समीक्षा की गई। इनके ऊपर प्राथमिकी में पीसी एक्ट और आईपीसी की धाराएं लगाई गई थी। जांच में यह बात सामने आई कि आईपीएस अमित लोढ़ा (IPS Amit Lodha) ने फ्राइडे स्टोरी टेलर प्राइवेट लिमिटेड एवं नेट्रिक्स से 18 अगस्त 2021 को एचडीएफसी अकाउंट पर 12372 रुपए प्रथम किश्त के रूप में लिए थे। इसके बाद इनकी पत्नी कौमुदी लोढ़ा के अकाउंट में प्रोडक्शन हाउस के खाते से अलग-अलग तारीख पर करीब 49 लाख 63 हजार रुपए का लेनदेन किया गया। इस वेब सीरीज को बनाने में लगभग 64 करोड रुपए की लागत लगी थी, जिनके बारे में बताया जा रहा है कि यह भ्रष्टाचार से अर्जित की गई धनराशि है।
Court News: कॉलेजियम बैठक की आरटीआई सूचना मांगने संबंधी याचिका खारिज