बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा झटका

Notice to Patanjali Ayurved
Notice To Patanjali Ayurved
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Feb 2024 10:17 PM
bookmark
Notice To Patanjali Ayurved : एक बार फिर से पतंजलि आयुर्वेद विवादों में आता नजर आ रहा है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद को "गुमराह करने वाले" विज्ञापनों को लेकर कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही गया है कि पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है। इसके साथ ही कोर्ट ने साथ ही पतंजलि आयुर्वेद के स्वास्थ्य से संबंधित सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है। जिसके बाद से पतंजलि आयुर्वेद आगे भी इस तरह के विज्ञापन नहीं कर पाएगी।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने की थी याचिका दायर

जानकारी के अनुसार पतंजलि आयुर्वेद के विज्ञापनों को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसपर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही पतंजलि आयुर्वेद और आचार्य बालाकृष्णन को "गुमराह करने वाले" विज्ञापनों की पब्लिशिंग में शामिल रहने के लिए कोर्ट की अवमानना का नोटिस भी भेजा है। आपको बता दें कंपनी के विज्ञापन कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिखाए जाते हैं, जिसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का मानना है कि गलत दावे के साथ विज्ञापन चलाए जाते हैं। अवमानना नोटिस का जवाब देने के लिए कोर्ट ने कंपनी और उनके मालिक बालाकृष्णन को तीन हफ्ते का समय दिया है।

पिछले साल भी दिया गया था आदेश

विज्ञापन पर रोक के साथ ही पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस ए. अमानुल्लाह की बेंच ने पहले के आदेशों का पालन नहीं करने के लिए आलोचना भी की। आपको बता दें पिछले साल कोर्ट ने कंपनी को विज्ञापनों पर रोक लगाने का आदेश दिया था। नवंबर महीने में ही कोर्ट ने पतंजलि से कहा था कि अगर आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो जांच के बाद कंपनी के तमाम प्रोडक्ट्स पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। लेकिन इसके बाद भी पतंजलि आयुर्वेद की ओर से विज्ञापनों को बंद नहीं किया गया। जिसपर अब कोर्ट की ओर से कार्रवाई की गई है। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

RPF में Constable और SI पदों के लिए निकली भारी भर्ती, इतना मिलेगा वेतन

RPF Recruitment 2024 1
RPF Recruitment 2024
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Feb 2024 08:06 PM
bookmark
RPF Recruitment 2024 : रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे सुरक्षा बल यानि RPF में एसआई और कांस्टेबल पदों पर भारी भर्ती निकाली है। RPF के जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू की जाएगी। वहीं RPF के लिए आवेदन करने की आंतिम तारीख 14 मई 2024 रखी गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार RPF की आधिकारिक वेबसाइट rpf.Indianrailways.gov.in पर जाकर निर्धारित डेट से आवेदन कर सकते हैं।

कितने पदों पर निकली RPF Recruitment 2024 ?

RPF के जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल ने कुल 4,660 पदों पर भर्तियों का विज्ञापन जारी किया गया है। जिनमें आरपीएफ कांस्टेबल के 4,208 और सब इंस्पेक्टर के 452 पद शामिल हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें आवेदन फाॅर्म केवल ऑनलाइन ही जमा किए जा सकेंगे।

क्या है जरूरी योग्यता ?

सब इंस्पेक्टर पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। वहीं कांस्टेबल पदों के लिए आवेदक का 10वीं पास होना अनिवार्य रखा गया हैं। वहीम बात करें उम्र सीमा की तो आरपीएफ एसआई पदों के लिए उम्र 20 वर्ष के 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरपीएफ कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन ?

जानकारी के अनुसार चयन तीन चरणों में किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और वेरिफिकेशन। परीक्षा का समय 90 मिनट का होगा और हर गलत उत्तर के लिए प्रत्येक प्रश्न के कुल अंकों में से एक-तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। कांस्टेबल पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपए और सब-इंस्पेक्टर पद पर चयनित कैंडिडेट को 35,400 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।

RPF Recruitment 2024 के लिए कैसे करें आवेदन?

Step 1 : आधिकारिक वेबसाइट rpf.Indianrailways.gov.in पर जाएं। Step 2 : होम पेज पर आरपीएफ भर्ती 2024 के लिंक पर क्लिक करें। Step 3 : अब एक नई लॉगिन विंडो दिखाई देगी। Step 4 : मेल आईडी, फोन नंबर आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें। Step 5 : सभी विवरण दर्ज करें और आवेदन फीस जमा करें।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 हुई शुरू, छात्रों के लिए जारी हुई जरूरी सूचना

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

सुरों के सम्राट पंकज उधास से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

01 3
Pankaj Udhas Family
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:51 AM
bookmark
Pankaj Udhas Family : अपने ग़ज़लों से हर टूटे दिल का हाल बयां करने वाले पंकज उधास (Pankaj Udhas) ने 26 फरवरी 2024 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। पंकज उधास जैसे नायाब गायक की मौत की खबर से कई लोगों को गहरा झटका लगा है। पंकज उधास जैसे मशहूर गायक की मौत से एंटरटेनमेंट और संगीत की दुनिया (Entertainment and Music Industry) में मातम छाया हुआ है।

बेटी ने दी मौत की खबर

17 मई साल 1951 में एक गुजराती परिवार में जन्में पंकज उधास की मौत (Pankaj Udhas Death) की खबर उनकी बेटी नायाब उधास (Nayaab Udhas) से सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी। ग़ज़लों के सम्राट पंकज उधास की मौत की खबर सुनकर एंटरटेनमेंट दुनिया समेत फैंस को भी गहरा झटका लगा है।

पंकज उधास की दिलचस्प प्रेम कहानी

पंकज उधास की प्रेम कहानी (Love Story) बेहद दिलचस्प है। दरअसल पहली बार पंकज उधास की मुलकात फरीदा उधास (Farida Udhas) से पड़ोसी के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की एक-दूसरे से मुलाकात होने लगी। मुलाकात के दौरान पंकज और फरीदा के बीच दोस्ती हो गई और इस दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया।

कौन है नायाब उधास ?

ग़ज़लों के सम्राट पंकज उधास की दो बेटियां हैं जिनका नाम नायाब उधास और रिवा उधास (Nayaab Udhas and Riva Udhas) है। नायाब उधास अपना म्यूजिक बैंड (Music Band) चलाने के अलावा कई शोज भी ऑर्गनाइज (Organize) करती हैं। नायाब की शादी भारतीय क्लासिकल म्यूजिशियन ओजस अधिया संग हुई है। छोटी बेटी रिवा भी म्यूजिक इंडस्ट्री (Music Industry) से जुड़ी हुई हैं। लेकिन वो लाइमलाइट (Lime Light) से दूर रहना ही पसंद करती हैं। बेशक पंकज उधास इस दुनिया को अलविदा कह गए लेकिन जाते-जाते पंकज करीब 25 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं।

लग्जरी लाइफ जीते थे पकंज उधास

आपकी जानकारी के लिए बता दें पंकज उधास लग्जरी लाइफ जीते थे। पंकज उधास फिल्मों और इवेंट्स में अपनी बेहतरीन ग़ज़लों के अलावा यूट्यूब (You Tube) से भी जबरदस्त कमाई करते थे।

पेडर रोड पर है आलीशान घर

पंकज उधास का मायानगरी मुंबई में बेहद आलीशान घर हैं, जो कि मुंबई शहर के पेडर रोड बना हुआ है। पंकज उधास की संपत्ति के अलावा उनका कार कलेक्शन भी काफी शानदार था। रिपोर्ट्स के मुताबिक पंकज पास ऑडी (Audi) और मर्सिडीज (Mercedes) जैसी लग्जरी गाड़ियां थी, जो पंकज उधास की बेहतरीन लाइफस्टाइल की झलक पेश करती हैं। मुम्बई के पेडर रोड में स्थित पंकज उधास का हिलसाइड (Hillside) नामक घर काफी आलीशान है जहां कई बॉलीबुड और बिजनेसमैन जगत की हस्तियों का आशियाना मौजूद है। ऐसा बताया जाता है कि इस तीन मंजिला आलीशान घर की कीमत करोड़ों की है।

ऐसे बनाई लोगों के दिलों में जगह

आपको बता दें जिस समय भारत और चीन के बीच युद्ध का माहौल था जिस समय हर शख्स देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ था। उस समय पंकज उधास ने एक कार्यक्रम के दौरान 'ऐ वतन के लोगों' गाना गाकर लाखों लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि पंकज उधास को इस गाने के लिए 51 रूपये ईनाम के तौर पर मिला था। पंकज उधास जाते-जाते कई बेहतरीन नगमें,ग़ज़लें,भजन हमें दे गए हैं जिन्हें ताउम्र सुनकर उन्हें याद किया जाएगा।

‘कि घुंघरू टूट गए’ नहीं रहे….. ग़ज़ल सम्राट पंकज उधास

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।