वाह री मोहब्बत : गर्लफ्रेंड के लिए प्रेमी ने किया गजब कांड, पुलिस वाले पहले हंसे फिर पकड़ा माथा

31 14
Rajsthan News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:07 AM
bookmark

Rajsthan News / अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले के आदर्श नगर थाना पुलिस ने गौतम उर्फ कल्लू नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसने ऐसी जगह चोरी कि जहां चोर तो क्या बड़े-बड़े अपराधी पावं रखने से कांपते हैं। उसके बाद जब उसे पुलिस ने पकडा और चोरी करने का कारण पूछा तो वह रोने लगा और बोला कि साहब प्रेमिका को उपहार देना था, वह कई दिनों से मोबाइल और सोने का हार मांग रही थी। कुछ नहीं सूझा तो पहली बार चोरी कर ली और पहली बार ही फंस गया।

Rajsthan News

दरअसल, आदर्श नगर इलाके में एक पॉश कॉलोनी में चोरी की घटना हुई। चोरी हुई कुछ दिन पहले ही रिटायर्ड हुए पुलिस अधिकारी जयसिंह राठौड़ के यहां पर। गौतम नामक चोर ने वहां से खिड़की से प्रवेश किया। उसके बाद सोने के जेवर और करीब तीन से चालीस हजार कैश चुरा लिए। 18 मई को चोरी की यह घटना हुई। उस रात किस्मत से घर में कोई नहीं था।

जयपुर में रहने वाली लड़की बन गई प्रेमिका

आदर्श नगर पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की तो सीसीटीवी और अन्य सबूतों की मदद से गौतम को पकड ही लिया। गौतम से कुछ सोना बरामद कर लिया गया, कैश उसने ठिकाने लगा दिया। उसने पुलिस को बताया कि वह ईलेक्ट्रिक का काम करता है और आदर्श नगर क्षेत्र में ही उसकी दुकान भी है। उसकी कुछ समय से जयपुर में रहने वाली एक युवती से बात हो रही थी और वह उसकी प्रेमिका बन गई थी।

पहली बार चोरी करने के बाद ही फंस गया युवक

वह कई दिनों से फोन और हार मांग रही थी। उसके पास इतना पैसा नहीं था कि इसलिए चोरी कर ली। उसके लिए हार और मोबाइल खरीदना, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर लिया। पहली बार चोरी करने के बाद ही वह फंस गया और जेल चला गया। उसने थाने से प्रेमिका को फोन किया और छुड़ाने के लिए कहा तो उसने फोन नंबर ब्लॉक कर दिया।

Shraddha Murder Case आरोपी आफताब का ‘नार्को टेस्ट’ टीवी पर दिखाने में दिलचस्पी क्यों ?

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Delhi News : उपराष्ट्रपति ने वीरता, सराहनीय सेवा के लिए BSF के 35 कर्मियों को सम्मानित किया

30 15
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 May 2023 02:59 AM
bookmark

Delhi News / नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को सराहनीय सेवा के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 35 कर्मियों को पदक से सम्मानित किया। इनमें वे दो जवान भी शामिल रहे, जिन्होंने वीरता का परिचय देते हुए पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास मवेशी तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया था।

Delhi News

यहां विज्ञान भवन में वार्षिक ‘रुस्तमजी स्मृति व्याख्यान’ के दौरान धनखड़ ने एक समारोह में बीएसएफ कर्मियों को सम्मानित किया।

यह व्याख्यान बीएसएफ के पहले प्रमुख के.एफ. रुस्तमजी की याद में आयोजित किया जाता है, जो 1965-74 के दौरान 2.65 लाख की क्षमता वाले बल के महानिदेशक थे।

वर्ष 1965 में गठित बीएसएफ पर पाकिस्तान और बांग्लादेश से सटी सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

हेड कांस्टेबल सुंदर सिंह को जनवरी 2021 में बांग्लादेशी पशु तस्करों की साजिश को वीरतापूर्वक विफल करने के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) से सम्मानित किया गया। वहीं, अगस्त 2019 में इसी तरह की घटना में भारतीय तस्करों की गतिविधि को नाकाम करने के लिए कांस्टेबल आंनद ओरांव को भी पदक से सम्मानित किया गया।

पुरस्कार पाने वालों में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) संदीप चानन और कंवलजीत सिंह तथा कमांडर संजय कुमार और दिवाकर कुमार भी शामिल थे।

Shraddha Murder Case आरोपी आफताब का ‘नार्को टेस्ट’ टीवी पर दिखाने में दिलचस्पी क्यों ?

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Shraddha Murder Case आरोपी आफताब का ‘नार्को टेस्ट’ टीवी पर दिखाने में दिलचस्पी क्यों ?

Aftabameenpoonawala0 1668756447
Shraddha Murder Case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 May 2023 02:44 AM
bookmark

Shraddha Murder Case / नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘आज तक’ समाचार चैनल से बुधवार को जानना चाहा कि वह श्रद्धा वालकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के ‘नार्को टेस्ट’ की रिकॉर्डिंग का प्रसारण क्यों करना चाहता है। न्यायमूर्ति रजनीश भटनागर ने समाचार चैनल की एक अर्जी पर सुनवाई के दौरान यह सवाल किया। अर्जी में, अदालत के 19 अप्रैल के उस आदेश को रद्द करने का अनुरोध किया गया है जिसमें सभी समाचार चैनल को मामले से जुड़ी किसी भी सामग्री को प्रदर्शित या प्रसारित करने से रोक दिया गया था।

Shraddha Murder Case

हाईकोर्ट ने अर्जी पर नोटिस जारी किया और दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा। अदालत ने अर्जी की सुनवाई के लिए 3 अगस्त की तारीख निर्धारित की। मुख्य याचिका की भी सुनवाई पहले से ही इसी तारीख को निर्धारित है। दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे विशेष लोक अभियोजक अमित प्रसाद ने चैनल की अर्जी का विरोध किया और कहा कि वह जवाब दाखिल करेंगे।

सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि देश में रोजाना 20 हत्याएं होती हैं और इस मामले से भी कहीं ज्यादा जघन्य मामले हैं। पीठ ने पूछा, ‘‘इस मामले में (आखिर) ऐसा क्या खास है ? क्या निर्भया मामला टीवी चैनल पर चलाया गया था ? आप इस विशेष मामले को ही क्यों चुन रहे हैं ?’’

अदालत ने पूछा कि क्या चैनल इसी तरह अतीक अहमद हत्याकांड की जांच के घटनाक्रम को दिखायेगा। अदालत ने चैनल के वकील से सुनवाई की अगली तारीख (तीन अगस्त) को सवालों का जवाब देने को कहा। चैनल के वकील ने दलील दी कि श्रद्धा हत्याकांड में सूचना के प्रसार पर रोक के कारण उसके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है।

वकील की दलील का जवाब देते हुए अदालत ने सवाल किया, “जो मामला विचाराधीन है उसे टीवी पर प्रदर्शित करना (क्या) यह आपका मौलिक अधिकार है ? अदालतों में लंबित कितने आपराधिक मामले टीवी पर दिखाए जा रहे हैं ?”

अदालत ने अर्जी पर सुनवाई के लिए जल्द तारीख तय करने से इनकार करते हुए कहा कि मुख्य मामले में पहले से तय तारीख पर सुनवाई की जाएगी। हाईकोर्ट ने 19 अप्रैल के अपने आदेश में केंद्र को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया था कि दिल्ली पुलिस द्वारा दायर याचिका के निस्तारण तक कोई समाचार चैनल इस तरह की सामग्री प्रदर्शित न करे।

Sex Scandal: गाजियाबाद के मसाज पार्लर में चल रहा था सेक्स का बड़ा कारोबार, दर्जनों लड़की व लड़के पकड़े

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।