BYJU’S: ED ने बायजूस के सीईओ रवींद्रन के दफ्तर, आवास पर छापे मारे

13 23
BYJU’S
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:11 PM
bookmark

BYJU’S : नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को कहा कि उसने शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की बड़ी कंपनी बायजूस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रवींद्रन बायजूस के बेंगलुरु स्थित कार्यालय और आवासीय परिसर पर छापे मारे तथा वहां से आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया।

BYJU’S

ईडी ने एक बयान में बताया कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत हाल में कुल तीन परिसरों-दो कारोबारी और एक रिहायशी परिसर पर छापे मारे गए।

जांच एजेंसी ने बताया कि उसने विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किए हैं। ईडी ने बताया कि यह कार्रवाई कुछ लोगों से मिली विभिन्न शिकायतों के आधार पर की गई। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि रवींद्रन बायजू को कई समन भेजे गए, लेकिन वह बचते रहे और कभी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए।

तलाशी के दौरान पाया गया कि रवींद्रन बायजू की कंपनी ‘थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड’ को 2011 से 2023 के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के तहत करीब 28,000 करोड़ रुपये मिले। एजेंसी ने कहा, ‘‘कंपनी ने भी इस अवधि के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नाम पर विभिन्न विदेशी प्राधिकारों को करीब 9,754 करोड़ रुपये भेजे।

UP me ka ba girl : नेहा सिंह राठौर का जिया आखिर क्यों कर रहा धका धक्क, वजह है बहुत खास

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

दिल्ली के CM आवास को लेकर और घिरे अरविंद केजरीवाल, LG ने लिया एक्शन

15 24
Delhi CM Kejriwal house
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Apr 2023 08:34 PM
bookmark

Delhi CM Kejriwal house : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के रिनोवेशन का मामला पकड़ता जा रहा है। एलजी वीके सक्सेना ने इस मामले में संज्ञान लिया है। LG ऑफिस के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सीएम आवास के रिनोवेशन से जुड़े सभी कागजात और फाइलों सुरक्षित करके 15 दिन में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

Delhi CM Kejriwal house renovation

दिल्ली उप राज्यपाल कार्यालय ने बताया कि दिल्ली के एलजी ने मुख्यमंत्री के आवास के नवीनीकरण के दौरान की गई अनियमितताओं पर मीडिया रिपोर्टों पर संज्ञान लिया है। उन्होंने मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव को मामले से संबंधित सभी रिकॉर्ड को तुरंत सुरक्षित रखने का निर्देश दिया। एलजी ने मुख्य सचिव से कहा है कि रिकॉर्ड्स की जांच के बाद इस मामले पर एक तथ्यात्मक रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर प्रस्तुत की जाए।

विवाद के बीच आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने एलजी सक्सेना से अपील की थी कि वह सीएम केजरीवाल का घर ले लें। प्रियंका कक्कड़ ने मंगलवार को दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से कहा कि वह आप संयोजक का घर ले लें और अपना घर मुख्यमंत्री को देकर इस बहस को खत्म करें।

नवीनीकरण पर 45 करोड़ रुपए खर्च

दरअसल, अरविंद केजरीवाल पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने अपने अधिकारिक निवास के नवीनीकरण पर 45 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा था कि मुख्यमंत्री के बंगले में सौंदर्यीकरण पर 11 करोड़ से अधिक के खर्च की बात सामने आई है। उन्होंने कहा था कि बंगले में 2.58 करोड़ रुपये बिजली की फिटिंग हुई और 1.10 करोड़ रुपये में किचेन बनी है।

कांग्रेस नेता अजय माकन ने केजरीवाल को याद दिलाया था कि 2013 में सीएम केजरीवाल ने लाल बत्ती वाली कार, अतिरिक्त सुरक्षा और एक आधिकारिक बंगले का उपयोग नहीं करने की कसम खाई थी। माकन ने कहा कि उन्होंने डायर पॉलिश वियतनाम मार्बल, महंगे पर्दे, महंगे कालीन खरीदे और उनकी पार्टी का नाम आम आदमी पार्टी है।

Viral Video : यूपी में का बा के बाद “सबकी पसंद बाबा” वाला वीडियो हुआ वायरल

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Viral Video : यूपी में का बा के बाद "सबकी पसंद बाबा" वाला वीडियो हुआ वायरल

12 28
Viral Video
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Apr 2023 07:09 PM
bookmark
Viral Video : सबको पता है कि कुछ अर्सा पूर्व लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने "यूपी में का बा" शीर्षक से गाना गाया था। हाल ही में उन्होंने "यूपी में का बा" पार्ट-2 भी पेश किया था। दोनों ही गाने खूब चर्चित हुए थे। "यूपी में का बा" पार्ट-2 के बाद तो कानपुर पुलिस ने नेहा सिंह राठौर को नोटिस तक थमा दिया था।

Viral Video

"यूपी में का बा" के काउंटर के तौर पर मेरठ की कवियत्री अनामिका अंबर ने "यूपी में बाबा" शीर्षक से गीत गाया था। यह गीत भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। अब यूपी में बाबा से एक कदम आगे जाते हुए एक चर्चित म्यूजिक बैंड ने नया गाना जारी किया है। इस गाने को अनेक कंज्यूमर ब्रांडस के लोकप्रिय हो चुके विज्ञापन की थीम पर गाया गया है। नीचे दिए गए लिंक में आप भी सुनें नया गाना। https://twitter.com/rpraghuvanshi/status/1652219433593749505?t=HjIWY59X27GfxIxGa6qSjw&s=08

UP me ka ba girl : नेहा सिंह का जिया आखिर क्यों कर रहा धका धक्क, वजह है बहुत खास

UP News: दरिंदगी की हद, खंभे से बांधकर महिला की पिटाई, 5 गिरफ्तार

Noida News: दादरी में भाजपा को भारी पड़ सकती है बगावत की चिंगारी

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।