ग्रैंड स्लैम फाइनल में जोकोविच को मेदवेदेव ने दी मात

WhatsApp Image 2021 09 14 at 2.25.50 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:44 PM
bookmark

न्यूयार्क :यूएस ओपन का फाइनल सोमवार को खेला गया था। फाइनल के दौरान वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को दूसरी सीड रूस के डेनियल मेदवेदेव ने हराकर जीत का परचम लहराया है। इसके अलावा जोकोविच का कैलेंडर स्लैम में जीतने का सपना टूट चुका है। जोकोविच ने इस साल के वक्त सभी तीनों ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन, विंबलडन ऑस्ट्रेलिया ओपन जीता था। अगर इस टूरनामेंट में ओपन को जीत हासिल कर ली तो ऑस्ट्रेलिया के रॉड लेवर की बराबरी कर चुके हैं। लेवर ने 1969 और 1962 में भी कैलेंडर स्लैम बना लिया था। महिला खिलाड़ियों में आखिरी बार यह उपलब्धि जर्मनी की स्टेफी ग्राफ ने 1988 में हासिल कर लिया था।

इस टूर्नामेन्ट के दौरान 2 घंटे 15 मिनट तक चले फाइनल में मेदवेदेव ने लगतार तीनों सेटों में (6-4, 6-4, 6-4) जीत दर्ज कर खिताब जीता है। जीतने हासिल होने के बाद डेनियल मेदवेदेव ने बताया कि मैं अपनी टीम को धन्यवाद करना चाह रहा हूँ, जो देख रहे हैं, मेरे माता-पिता, मेरा परिवार, कुछ यहां हैं, कुछ देखा जा रहा है। इस यात्रा में मेरी मदद करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं।

नडाल और फेडरर से आगे नहीं निकले जोकोविच

जोकोविच के पास सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने का सुनहरा मौका मिला था, पर मेदवेदेव से हार के बाद वह राफेल नडाल, और रोजर फेडरर से आगे नहीं निकल पा रहे थे।ताजा जानकारी के मुताबिक स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के साथ बराबरी कर ली है। तीनों के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम हो चुका है।

9वीं बार खेले US ओपन का फाइनल

जोकोविच ने शुक्रवार को जर्मनी के एलेक्सी ज्वेरेव को मात देकर यूएस ओपन के फाइनल में जगह बना ली थी। वे 9वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे गए थे। यह उनके करियर का ओवरऑल 31वां ग्रैंड स्लैम फाइनल जीत गया था। जोकोविच तीन बार यीूएस ओपन चैंपियन का खिताब जीत चुके हैं।

सबसे ज्यादा जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब

जोकोविच को सबसे अधिक सफलता ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्राप्त हो चुकी हैृ। उन्होंने अब तक 9 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष सिंगल्स का खिताब हासिल किया था। विम्बलडन में वे 6 बार और US ओपन में तीन बार चैंपियन बन चुके हैं। उन्होंने सबसे कम खिताब फ्रेंच ओपन जीता है। पेरिस में वे दो बार चैंपियन बन चुके हैं।

मेदवेदेव ने हासिल किया सीजन का पहला ग्रैंड स्लैम

मेदवेदेव का सीजन का पहला ग्रैंड स्लैम हो गया है। हालांकि इससे पहले भी उन्होंने इसी साल के दौरान उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में जोकोविच से हार गए थे। इस फ्रेंच ओपन में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय कर चुके हैं, जबकि विंबलडन के चौथे राउंड तक पहुंचे गए थे।

अगली खबर पढ़ें

आईपीएल पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, बीसीसीआई 6 खिलाड़ियों पर बनाए है नज़र

WhatsApp Image 2021 09 11 at 3.16.38 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:32 AM
bookmark

नई दिल्ली: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद आईपीएल 2021 पर भी कोरोना वायरस का खतरा दिखता नजर आ रहा है। भारतीय टीम में कोरोना के कई मामले आने के बाद बढ़ती चिंताओं के बीच मैनचेस्टर में होने वाला 5वां टेस्ट रद्द किया था। आखिरी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के फिजियो योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव मिले थे। बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी परमार के करीबी संपर्क में आए खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुई है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज के करीबी संपर्क में आए थे।

जानकारी के मुताबिक मोहम्मद सिराज उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने विराट कोहली के साथ लंदन में मुख्य कोच रवि शास्त्री की बुक लॉन्च में हिस्सा लिया था। रोहित शर्मा उन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने मैच को रद्द करने का अनुरोध किया था। रोहित की हैमस्ट्रिंग का इलाज परमार द्वारा किया जा रहा है। इसलिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित पर करीब से नजर रखी जा रही है। बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को बेहद सावधान रहने और अपने होटल के कमरों में रहने की नसीहत दी गई है।

आईपीएल टीम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि, “ हम इस पर बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हमें बस यही उम्मीद करते हैं कि सभी खिलाड़ी सुरक्षित रहे और सकुशल यूएई पहुंच जाएं। यदि कोई कोरोना पॉजिटिव पाया जात है तो इसका टूर्नामेंट पर प्रभाव पड़ने की संभावना नज़र आती है। लेकिन सभी को टीका लगाया जा चुका है और उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।”

अगली खबर पढ़ें

Sports News- भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला पांचवा टेस्ट मैच हुआ रद्द

Janchetna2
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar29 Nov 2025 06:51 PM
bookmark

खेल समाचार- भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला पांचवा टेस्ट मैच रद्द हो चुका है। मैच को रद्द करने का फैसला कोरोना संक्रमण के चलते बिगड़ते हालात की वजह से लिया गया है।

मैच को रद्द करने का ऐलान ईसीबी ने बीसीसीआई से बातचीत करने के बाद किया। कोविड-19 के बढ़ते हुए मामले की वजह से आज यानी 10 सितम्बर से शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला लिया है। ईसीबी ने मैच रद्द करने के फैसले को देते हुए क्रिकेट के प्रशंसकों एवं क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले भागीदारों से माफी मांगी है।

भारत व इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला बीसीसीआई के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव की उपस्थिति में वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन वह दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ लंबी वार्तालाप के बाद लिया गया।

खबरों के मुताबिक इंडियन क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री चौथे टेस्ट मैच के दौरान कोविड पॉजिटिव हो गए थे। इसके साथ ही टीम के तीन अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए टेस्ट मैच को रद्द किया गया।

जानकारी के लिए बता दे इंडिया और भारत के बीच पांच टेस्ट मैच होने वाले थे। हालांकि अब पांचवा टेस्ट मैच रद्द हो गया है, वही 4 हो चुके टेस्ट मैच के मुकाबले में भारतीय टीम 2-1 से आगे हैं। फिर भी अभी भारतीय टीम के जीतने की कोई घोषणा नहीं की गई है उम्मीद जताई जा रही है, कि पांचवा टेस्ट मैच अगले साल आयोजित किया जाएगा।