Jasprit Bumrah: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शामिल हुए जसप्रीत बुमराह, फिटनेस टेस्ट पास करने में हुए सफल

Bumrah
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:51 PM
bookmark
Jasprit Bumrah: भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी से तीन वनडे मैच की सीरीज शुरु होने जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम में काफी बदलाव हो चुका है। दरअसल, टीम में स्टार गेंदबाज बुमराह वनडे के लिए टीम का हिस्सा होने जा रहे हैं। बुमराह चोट की वजह से कुछ समय. के लिए टीम से बाहर हो गए थे। हालांकि, अब उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी का फिटनेस टेस्ट पास करने में सफल हो चुके हैंष अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति की बात करें तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज को लेकर भारतीय टीम में शामिल किया जा चुका है। जसप्रीत बुमराह की बात करें तो सितंबर 2022 से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हो गए थे। वह पीठ में चोट की वजह से आईसीसी पुरुष 2022 टी20 विश्व कप में भी शामिल नहीं हुए थे। भारत का यह स्टार तेज गेंदबाज के वापसी से टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत हो जाएगीय़ वहीं टेस्ट में पास होने के साथ ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) द्वारा फिट साबित किया गया है। अब बुमराह जल्द ही टीम इंडिया की वनडे टीम में शामिल होने के लिए तैयार हो चुके हैं।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

आज खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला

भारत और श्रीलंका के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है। टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज नहीं खेल रहे हैं। हार्दिक पांड्या टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं। टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
अगली खबर पढ़ें

Rishbh Pant Accident : पंत की हालत में सुधार, आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में लाया गया

Rishabh
Pant's condition improved, brought from ICU to private ward
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Jan 2023 10:51 PM
bookmark
देहरादून। क्रिकेटर ऋषभ पंत को हालत में सुधार के बाद मैक्स अस्पताल के आईसीयू से निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत में सुधार होने पर रविवार की शाम उन्हें निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन उनके पैर में दर्द बरकरार है। उन्होंने कहा कि अभी तक एमआरआई की कोई योजना नहीं है।

Indian Economy : देश में नोटबंदी के बाद से चलन में मुद्रा 83 प्रतिशत बढ़ी

Rishbh Pant Accident

पंत उस समय बाल बाल बच गए, जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली थी। वह अपनी मां को ‘सरप्राइज’ देने के लिये रुड़की जा रहे थे। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनका मैक्स देहरादून में इलाज चल रहा है।

UP News : इस सच्ची प्रेम कहानी के पात्रों को नए साल पर मिला हैप्पी ​एंडिंग गिफ्ट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा, बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने अस्पताल में पंत और उनके परिजनों से मुलाकात की।

Rishbh Pant Accident

पंत ने अब तक 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक समेत 2,271 रन बनाए हैं। उन्होंने 30 वनडे और 66 टी20 में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है।
अगली खबर पढ़ें

International Cricket : भारत में टेस्ट खेलना शुरू से सपना रहा है : एगर

Agar
Playing Test in India has been a dream from the beginning: Agar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Jan 2023 09:09 PM
bookmark
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एश्टन एगर का भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू से ही सपना रहा है। वह फरवरी में होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में उपमहाद्वीप की स्पिनरों के अनुकूल विकेटों पर गेंदबाजी करने की संभावना से ही रोमांचित हैं। ऑस्ट्रेलिया को फरवरी-मार्च में भारत का दौरा करना है, जहां वह चार टेस्ट और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा।

International Cricket

कैमरन ग्रीन के चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुने गए एगर ने कहा कि भारत में खेलना उनका शुरू से सपना रहा है।

शीजान की बहनों का दावा , तुनिशा से जबरन काम करवाती थी माँ , उसे बनाया पैसे पैसे का मोहताज़

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार एगर ने कहा कि यह मेरे दिमाग में था। मुझे वहां खेले जा रहे टेस्ट मैचों को देखने में आनंद आता था और मैं शुरू से ही भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना देखता रहा हूं। उन्होंने कहा कि भारत में टेस्ट मैचों को टीवी पर देखना रोमांचक होता है, क्योंकि विकेट अलग तरह के होते हैं। उनसे स्पिनरों को मदद मिलती है। मैं निश्चित तौर पर इस दौरे पर जाना चाहूंगा, लेकिन देखते हैं कि आगे क्या होता है।

International Cricket

बाएं हाथ के स्पिनर एगर ने अब तक चार टेस्ट मैचों में नौ विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2017 में खेला था। उन्होंने अब तक 63 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उनका गेंदबाजी औसत 41.84 है। उन्होंने 2271 रन भी बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं।

Cricket News : हार्दिक पंड्या की अगुवाई में ‘मिशन 2024’ की नींव रखने उतरेगा भारत

इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट मैच में ही 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 98 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। एगर ने कहा कि यदि मुझे मौका मिलता है तो मैं सातवें नंबर के आसपास बल्लेबाजी करूंगा। यह वास्तव में अच्छी जिम्मेदारी होगी। मैं पश्चिम आस्ट्रेलिया के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करता रहा हूं।