Sunday, 12 January 2025

Jasprit Bumrah: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शामिल हुए जसप्रीत बुमराह, फिटनेस टेस्ट पास करने में हुए सफल

Jasprit Bumrah: भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी से तीन वनडे मैच की सीरीज शुरु होने जा रही है।…

Jasprit Bumrah: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शामिल हुए जसप्रीत बुमराह, फिटनेस टेस्ट पास करने में हुए सफल

Jasprit Bumrah: भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी से तीन वनडे मैच की सीरीज शुरु होने जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम में काफी बदलाव हो चुका है। दरअसल, टीम में स्टार गेंदबाज बुमराह वनडे के लिए टीम का हिस्सा होने जा रहे हैं।

बुमराह चोट की वजह से कुछ समय. के लिए टीम से बाहर हो गए थे। हालांकि, अब उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी का फिटनेस टेस्ट पास करने में सफल हो चुके हैंष अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति की बात करें तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज को लेकर भारतीय टीम में शामिल किया जा चुका है।

जसप्रीत बुमराह की बात करें तो सितंबर 2022 से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हो गए थे। वह पीठ में चोट की वजह से आईसीसी पुरुष 2022 टी20 विश्व कप में भी शामिल नहीं हुए थे। भारत का यह स्टार तेज गेंदबाज के वापसी से टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत हो जाएगीय़ वहीं टेस्ट में पास होने के साथ ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) द्वारा फिट साबित किया गया है। अब बुमराह जल्द ही टीम इंडिया की वनडे टीम में शामिल होने के लिए तैयार हो चुके हैं।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

आज खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला

भारत और श्रीलंका के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है। टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज नहीं खेल रहे हैं। हार्दिक पांड्या टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं। टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

Related Post