IND vs BAN: भारत क्या सूर्यकुमार यादव और शमी को मौका देगा? एशिया कप में सुपर 4 का आखिरी मैच आज

Asia Cup 2023
IND vs BAN
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 SEPT 2023 09:32 AM
bookmark
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीमों के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर 4 का अंतिम मुक़ाबला आज, 15 सितंबर को खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया आगामी विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले अपनी बैंच स्ट्रेंथ को परखना चाहेगी, तो बांग्लादेश इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट को जीत के साथ समाप्त करना चाहेगी।

IND vs BAN: इस मैच में अपनी बैंच स्ट्रेंथ को परख सकता है भारत

टीम इंडिया पहले ही एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है, इसलिए इस मैच में वो कुछ बदलाव कर सकती है। इस मैच में बैंच पर बैठे कुछ खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है। इस मैच में एक ओर दिग्गज विराट कोहली की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। तो वहीं हार्दिक पांडया या रवींद्र जड़ेजा की जगह शार्दुल ठाकुर को एक बार पुनः प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इसी तरह मो. सिराज या बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है। ऐसा करने की वजह ये है कि इन खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले मैच अभ्यास मिल सके।

बारिश इस मैच में भी रुकावट डाल सकती है।

एशिया कप के दौरान बारिश ने काफी व्यवधान उत्पन्न किया है, कई मैच बारिश से प्रभावित रहे हैं। मौसम के अनुमान के मुताबिक इस मैच के दौरान भी बारिश एक बार फिर खलल डाल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो टूर्नामेंट के नजरिए से तो मैच नहीं होने पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि भारत पहले ही फाइनल का टिकट काटा चुका है, जबकि बांग्लादेश पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।

ऐसी नजर आ सकती है इस मैच में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग स्क्वाड 

इस मैच में एक बार फिर शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं। जबकि नंबर 3 की ज़िम्मेदारी इस बार सूर्यकुमार यादव को दी जा सकती है। उम्मीद यही है कि नंबर 4 पर केएल राहुल और नंबर 5 पर ईशान किशन ही दिखाई देंगे। इसके बाद अक्षर पटेल के साथ शार्दुल ठाकुर इस मैच में दिखाई दे सकते हैं। शार्दुल ठाकुर को हार्दिक पांडया या रवींद्र जड़ेजा की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। इस मैच में तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी संभालेंगे। IND vs BAN साथ ही हार्दिक पांडया या रवींद्र जड़ेजा (जिसको भी इस मैच में खिलाया जाएगा) इनको सहयोग प्रदान करेंगे। तो वहीं दूसरी ओर स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव पर अक्षर पटेल के कंधों पर मिडिल ओवर में बल्लेबाजों को आउट करने और रन गति पर अंकुश लगाने की ज़िम्मेदारी होगी।

IND vs BAN: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी।

बांग्लादेश (Bangladesh) की पूरी टीम –

शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन, नईम शेख, शमीम हुसैन, तंजीद हसन तमीम, तंजीम हसन साकिब।

IND vs BAN

अगली खबर

Noida News : जब टल्ली होकर ‘नोएडा आपके द्वार’ पहुंचा लेखपाल, सीईओ ने किया सस्पेंड देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
अगली खबर पढ़ें

Asia Cup 2023: श्रीलंका ने 2 विकेट से जीता मुकाबला, पाकिस्तान को हराकर फाइनल में बनाई जगह

Images 2023 09 15T031456.948
Pic Source: Hindustan Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 SEPT 2023 03:36 AM
bookmark
Asia Cup 2023: श्रीलंका ने बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराने में कामयाब हुए हैं। इस जीत के साथ श्रीलंका ने एशिया कप में जगह बनाया है, जहां उसका सामना भारत से होने जा रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका का मुकाबला काफी काफी आखरी ओवर तक सस्पेंस बना रहा। और दांतों तले उंगुलियां दबा लेने वाले मुकाबले का नतीजा आखरी गेंद पर बना हुआ था। हार के साथ ही पाकिस्तान फाइनल से बाहर हो गई है। श्रीलंका के लिए इस मैच में दो प्लेयर्स ने बहुत ही शानदार खेल देखने को मिली।

श्रीलंका ने जीता मुकाबला

श्रीलंका को जीतने के लिए 42 ओवर में 252 रन बनाना था। श्रीलंका ने 40 ओवर में 240 रन बनाया लिया था। आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीतने के लिए 8 रनों बनाना था। तब क्रीज पर चरित असलंका और धनंजय डि सिल्वा भी शामिल रहे। फिर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने 41वां ओवर शाहीन शाह अफरीदी को मौका मिला था। इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 4 रन देकर दो विकेट लिया। अफरीदी ने इस ओवर में दुनिथ वेल्लालागे और डि सिल्वा को आउट करने में कामयाब रहे। अब 41 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 244 रन पहुंच गया था। बड़ी खबर : एक अक्टूबर से देश में होने जा रहा बड़ा बदलाव, जानें पूरा मामला आखिरी ओवर में मुकाबला जीतने के लिए 8 रन की जरूरत थी। इस तरह से श्रीलंका को जीतने के लिए 8 रन बनाना था। और पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली जमान खान (Asia Cup 2023) ने संभाल लिया था। तब श्रीलंका के लिए क्रीज पर प्रमोद मदुशन और चरित असलंका मौजूद रहे। जमान की पहली गेंद पर लेग बाई का एक रन आया। दूसरी गेंद डॉट बॉल रही और तीसरी गेंद पर भी रन बना लिया था। अब श्रीलंका को आखिरी तीन गेंद पर जीतने के लिए 6 रन बनाना था। फिर जमान की चौथी गेंद पर प्रमोद मदुशन रन आउट हो चुके थे और मैच में रोमांच आ गया। अब श्रीलंका को आखिरी 2 गेंदों में 6 रन बनाना था। तब चरित असलंका ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करने के बाद पांचवीं गेंद पर बाउंड्री लगाई। आखिरी गेंद पर दौड़कर 2 रन बनाया था। इस तरह से श्रीलंका ने मुकाबला जीत लिया। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और प्रमोद मदुशन। पकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और जमान खान।
अगली खबर पढ़ें

Afghanistan World Cup Squad : विश्व कप के लिए अफगानिस्तान टीम की घोषणा, एशिया कप खेलने वाले कई खिलाड़ियों की छुट्टी हुई

Afghanistan World Cup Squad
IND-AFG T20 Series
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 SEPT 2023 01:41 AM
bookmark
Afghanistan World Cup Squad : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस विश्व कप स्क्वाड में हाल ही में एशिया कप 2023 में खेलने वाली टीम की तुलना में कुछ बदलाव किए हैं। एशिया कप टीम में खेलने वाले कई खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी कर दी गई है। हालांकि हशमतुल्लाह शाहिदी ही टीम के कप्तान बने रहेंगे।

Afghanistan World Cup Squad: अफगानिस्तान के विश्व कप स्क्वाड का ऐलान हुआ

विश्व कप स्क्वाड में जहां तेज़ गेंदबाज़ नवील उल हक और ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह उमरजई की अफगान की टीम में वापसी हुई है। तो वहीं दूसरी ओर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में खेलने वाले खिलाड़ियों करीम जनत, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ और मोहम्मद सलीम सफी को विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम में नहीं चुना गया है। विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम राशिद खान, रहमानुल्लाह गुरबाज़, हशमतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इब्राहिम जादरान, अज़मतुल्लाह उमरजई, रहमत शाह, नूर अहमद, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी, नवील उल हक के दम पर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है:

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अज़मतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, रियाज हसन, मोहम्मद नबी, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी, इकराम अलीखिल, नूर अहमद और नवीन-उल-हक। रिजर्व खिलाड़ी: गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ और फरीद अहमद मलिक।

नवीन और उमरजई को मिली विश्व कप स्क्वाड में जगह

एक ओर लंबे वक्त से अफ़ग़ानिस्तान की वनडे टीम से बाहर चल रहे नवीन उल हक की टीम में वापसी हुई है। नवीन ने आखिरी बार 2021 में वनडे मैच खेला था। 23 साल के नवीन ने कुल 7 वनडे मैच खेले हैं, इन मैचों में उनके नाम 5.78 की इकॉनमी के साथ 14 विकेट हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए 8 मैच में 11 विकेट अपने नाम किए थे। नवीन के पास आईपीएल के अलावा भी दुनिया भर की लीगों में हिस्सा बनने का अनुभव है। नवीन उल हक को टी20 में तो खिलाया जा रहा था, लेकिन वनडे में नहीं चुना जा रहा था। Afghanistan World Cup Squad इसी तरह इस टीम में अज़मतुल्लाह उमरजई की भी वापसी हुई है। ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह उमरजई अपनी इंजरी के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। अब फिट होने के बाद उनकी भी टीम में वापसी हो गई है। इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। एशिया में विश्व कप होने के कारण अफगानिस्तान टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

Afghanistan World Cup Squad

अगली खबर

Delhi NCR News : मध्य लिंगी शिशुओं के संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिया बड़ा निर्देश, जानिए क्या कहा देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।