600 का आंकड़ा फतह! IPL–CPL दोनों में नंबर-1 बने सुनील नरेन
नरेन उन चुनिंदा पांच गेंदबाजों की एलीट लिस्ट में भी शामिल हैं, जिन्होंने टी20 इतिहास में दो अलग–अलग टीमों के लिए 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस सूची में उनके साथ ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा, शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान जैसे दिग्गज नाम हैं।

Sunil Narine : अबू धाबी की रात सुनील नरेन के नाम रही। इंटरनेशनल टी20 लीग 2025–26 (ILT20) में अबू धाबी नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए नरेन ने शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में टी20 क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया। टॉम एबेल को आउट करते ही वे टी20 फॉर्मेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन गए। उनसे आगे फिलहाल सिर्फ राशिद खान (681) और ड्वेन ब्रावो (631) हैं।
टी20 में सबसे किफायती
सुनील नरेन ने अब तक 568 टी20 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 6.16 की अविश्वसनीय इकॉनमी रेट कायम रखी है। खास बात यह है कि कम से कम 200 विकेट झटकने वाले 117 टी20 गेंदबाजों में यह इकॉनमी रेट सबसे बेहतर है। नरेन उन चुनिंदा पांच गेंदबाजों की एलीट लिस्ट में भी शामिल हैं, जिन्होंने टी20 इतिहास में दो अलग–अलग टीमों के लिए 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस सूची में उनके साथ ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा, शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान जैसे दिग्गज नाम हैं।
विदेशी गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट
इंडियन प्रीमियर लीग की बात करें तो नरेन का नाम वहां भी अपने आप में एक मिसाल है। विराट कोहली और कायरन पोलार्ड की तरह नरेन भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में हैं, जिनका पूरा IPL करियर सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी के साथ गुजरा है। सुनील नरेन अब तक कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 189 मैच खेल चुके हैं, जो पोलार्ड के साथ मिलकर लीग में किसी विदेशी खिलाड़ी द्वारा खेले गए सबसे ज्यादा मैच हैं। 192 विकेटों के साथ वे IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज हैं। अपने 600 टी20 विकेटों में से 210 विकेट उन्होंने सिर्फ KKR के लिए निकाले हैं। यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा टी20 में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 195 विकेट झटके थे।
CPL में भी बादशाहत
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में भी नरेन की बादशाहत साफ दिखती है। वे CPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 133 विकेट दर्ज हैं, जो इमरान ताहिर (130) से आगे हैं। इन 133 विकेटों में से 102 विकेट नरेन ने ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए लिए हैं। इसी के साथ वे CPL में किसी एक टीम के लिए 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ तीन गेंदबाजों में शुमार हो गए हैं। Sunil Narine
Sunil Narine : अबू धाबी की रात सुनील नरेन के नाम रही। इंटरनेशनल टी20 लीग 2025–26 (ILT20) में अबू धाबी नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए नरेन ने शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में टी20 क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया। टॉम एबेल को आउट करते ही वे टी20 फॉर्मेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन गए। उनसे आगे फिलहाल सिर्फ राशिद खान (681) और ड्वेन ब्रावो (631) हैं।
टी20 में सबसे किफायती
सुनील नरेन ने अब तक 568 टी20 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 6.16 की अविश्वसनीय इकॉनमी रेट कायम रखी है। खास बात यह है कि कम से कम 200 विकेट झटकने वाले 117 टी20 गेंदबाजों में यह इकॉनमी रेट सबसे बेहतर है। नरेन उन चुनिंदा पांच गेंदबाजों की एलीट लिस्ट में भी शामिल हैं, जिन्होंने टी20 इतिहास में दो अलग–अलग टीमों के लिए 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस सूची में उनके साथ ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा, शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान जैसे दिग्गज नाम हैं।
विदेशी गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट
इंडियन प्रीमियर लीग की बात करें तो नरेन का नाम वहां भी अपने आप में एक मिसाल है। विराट कोहली और कायरन पोलार्ड की तरह नरेन भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में हैं, जिनका पूरा IPL करियर सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी के साथ गुजरा है। सुनील नरेन अब तक कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 189 मैच खेल चुके हैं, जो पोलार्ड के साथ मिलकर लीग में किसी विदेशी खिलाड़ी द्वारा खेले गए सबसे ज्यादा मैच हैं। 192 विकेटों के साथ वे IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज हैं। अपने 600 टी20 विकेटों में से 210 विकेट उन्होंने सिर्फ KKR के लिए निकाले हैं। यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा टी20 में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 195 विकेट झटके थे।
CPL में भी बादशाहत
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में भी नरेन की बादशाहत साफ दिखती है। वे CPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 133 विकेट दर्ज हैं, जो इमरान ताहिर (130) से आगे हैं। इन 133 विकेटों में से 102 विकेट नरेन ने ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए लिए हैं। इसी के साथ वे CPL में किसी एक टीम के लिए 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ तीन गेंदबाजों में शुमार हो गए हैं। Sunil Narine












