IPL से पहले BCCI का बैकअप बैंक एक्टिव, अनसोल्ड खिलाड़ी होंगे उपलब्ध

अब यही सूची सीजन के दौरान टीमों के लिए इमरजेंसी ऑप्शन बन सकती है। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए, उपलब्ध न हो, या टीम कॉम्बिनेशन में अचानक बदलाव करना पड़े, तो फ्रेंचाइजियां इसी बैकअप पूल से रिप्लेसमेंट खिलाड़ी चुनकर स्क्वॉड को तुरंत मजबूत कर सकती हैं।

BCCI का RAPP पूल एक्टिव
BCCI का RAPP पूल एक्टिव
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar28 Jan 2026 01:20 PM
bookmark

IPL 2026 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रह जाना कई खिलाड़ियों के लिए कहानी का अंत नहीं है। BCCI ने ऐसे 1307 खिलाड़ियों का Registered Available Player Pool (RAPP) तैयार किया है, जिन्होंने ऑक्शन के लिए नाम तो दर्ज कराया था, लेकिन फ्रेंचाइजियों की बोली नहीं लगी। अब यही सूची सीजन के दौरान टीमों के लिए इमरजेंसी ऑप्शन बन सकती हैअगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए, उपलब्ध न हो, या टीम कॉम्बिनेशन में अचानक बदलाव करना पड़े, तो फ्रेंचाइजियां इसी बैकअप पूल से रिप्लेसमेंट खिलाड़ी चुनकर स्क्वॉड को तुरंत मजबूत कर सकती हैं।

क्या है RAPP और क्यों अहम है?

RAPP यानी Registered Available Player Pool इसे आप IPL का बैकअप बैंक भी कह सकते हैं। इसमें उन्हीं खिलाड़ियों के नाम दर्ज होते हैं, जिन्होंने IPL ऑक्शन के लिए आधिकारिक रूप से रजिस्ट्रेशन कराया, तय समय-सीमा में अपना नाम वापस नहीं लिया, लेकिन ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए। आसान भाषा में, यह BCCI की तैयार की गई वह ऑफिशियल लिस्ट है, जहां से फ्रेंचाइजियां सीजन के बीच जरूरत पड़ने पर चोट, अनुपलब्धता या टीम कॉम्बिनेशन बिगड़ने जैसी स्थिति में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी चुनकर टीम में शामिल कर सकती हैं।

RAPP में कौन-कौन से चर्चित विदेशी नाम?

इस पूल में कई बड़े इंटरनेशनल नाम भी मौजूद हैं, जो किसी टीम को तुरंत मजबूती दे सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक स्टीव स्मिथ, रीस टॉपली, जेमी स्मिथ और जॉनी बेयरस्टो जैसे खिलाड़ी रिप्लेसमेंट के तौर पर उपलब्ध हो सकते हैं। इसके अलावा डैरिल मिचेल का नाम भी इस सूची में शामिल बताया गया है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है, और हालिया वनडे प्रदर्शन के आधार पर वह फ्रेंचाइज़ियों के लिए आकर्षक विकल्प बन सकते हैं।

भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट भी मजबूत

RAPP में कई अनुभवी भारतीय नाम भी दर्ज हैं, जिन्हें मौके की तलाश रहती है। इनमें मयंक अग्रवाल, केएस भरत, दीपक हुड्डा, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया, संदीप वारियर और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी शामिल बताए गए हैं। इन खिलाड़ियों की बेस प्राइस 75 लाख रुपये के आसपास रखी गई है, जिससे वे कई टीमों के लिए “रेडी-टू-प्ले” विकल्प बनते हैं।

RAPP से खिलाड़ी कैसे खेल सकते हैं IPL?

BCCI की गाइडलाइंस RAPP को लेकर बिल्कुल साफ हैं फ्रेंचाइजियां इस पूल से किसी भी खिलाड़ी को मनमाने दाम पर नहीं उठा सकतीं। साइनिंग तभी संभव है जब खिलाड़ी को ऑक्शन में तय बेस/फाइनल प्राइस से कम रकम पर नहीं जोड़ा जाए और पूरी प्रक्रिया BCCI के निर्धारित नियमों के मुताबिक चले। वहीं, कुछ टीमें जरूरत के हिसाब से RAPP खिलाड़ियों को नेट बॉलर के तौर पर भी कैम्प में बुलाती हैं, लेकिन इस पर बोर्ड की शर्त कड़ी है ऐसे खिलाड़ी पर उस फ्रेंचाइजी का एक्सक्लूसिव दावा नहीं बनता। IPL 2026

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

एक ही वर्ल्ड कप, दो देश… इन 5 खिलाड़ियों की कहानी सुनकर चौंक जाएंगे आप

इसी माहौल में एक दिलचस्प चर्चा फिर तेज हो गई है कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर एक नहीं, दो अलग-अलग देशों की जर्सी पहनकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। नियमों, रेजिडेंसी और क्वालिफिकेशन के चलते यह संभव तो है, लेकिन फिर भी यह उपलब्धि कम चौंकाती नहीं।

डबल जर्सी क्लब के 5 खिलाड़ी
डबल जर्सी क्लब के 5 खिलाड़ी
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar27 Jan 2026 04:50 PM
bookmark

ICC T20 World Cup 2026 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे। इसी माहौल में एक दिलचस्प चर्चा फिर तेज हो गई है कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर एक नहीं, दो अलग-अलग देशों की जर्सी पहनकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। नियमों, रेजिडेंसी और क्वालिफिकेशन के चलते यह संभव तो है, लेकिन फिर भी यह उपलब्धि कम चौंकाती नहीं।

इन 5 खिलाड़ियों ने दो देशों के लिए खेला टी20 वर्ल्ड कप

1) रोलोफ वैन डर मिर्वे (South Africa, Netherlands) - इस सूची का सबसे अनुभवी नाम 41 साल के ऑलराउंडर रोलोफ वैन डर मिर्वे हैं। उन्होंने 2009 में दक्षिण अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप खेला था। इसके बाद उन्होंने 2022 और 2024 में नीदरलैंड्स की ओर से टी20 वर्ल्ड कप में शिरकत की और नए रोल में टीम को संतुलन दिया।

2) कोरी एंडरसन (New Zealand, USA) - न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार कोरी एंडरसन ने पहले 2016 में कीवी टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेला। फिर 2024 में अमेरिका की जर्सी में मैदान संभाला। अमेरिकी क्रिकेट के लिए यह एक बड़े बदलाव और पहचान वाला दौर माना गया, जिसमें एंडरसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी का रोल खास रहा।

3) डेविड वीजे (South Africa, Namibia) - दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर डेविड वीजे अब नामीबिया के सबसे बड़े मैच-विनर चेहरों में शामिल हैं। उन्होंने 2016 में साउथ अफ्रीका के लिए खेला था, और बाद के टूर्नामेंट्स में नामीबिया की ओर से उतरकर टीम को मजबूती दी।

4) डर्क नैनेस (Australia, Netherlands) - तेज गेंदबाज डर्क नैनेस ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेला। इसके बाद उन्होंने 2010 और 2014 में नीदरलैंड्स की जर्सी पहनी और अलग सेटअप में अपनी उपयोगिता साबित की।

5) मार्क चैपमैन (Hong Kong, New Zealand) - मार्क चैपमैन ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना सफर हांगकांग (2014, 2016) से शुरू किया। बाद में वे न्यूजीलैंड के लिए क्वालिफाई हुए और अब कीवी टीम के मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।

दो देशों से टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी

  1. रोलोफ वैन डर मिर्वे — साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड्स
  2. कोरी एंडरसन — न्यूजीलैंड, अमेरिका
  3. डेविड वीजे — साउथ अफ्रीका, नामीबिया
  4. मार्क चैपमैन — हांगकांग, न्यूजीलैंड
  5. डर्क नैनेस — ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स ICC T20 World Cup 2026

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

“हटेंगे तो फंसेंगे!” पाक ने कदम खींचा तो बांग्लादेश की वापसी संभव

बांग्लादेश के बाहर होने के बाद अब गेंद पाकिस्तान के पाले में है और इसी बीच एक नई चर्चा जोर पकड़ रही है कि अगर पाकिस्तान ने आखिरी वक्त पर कोई बड़ा कदम उठाया, तो आईसीसी बांग्लादेश को फिर से टूर्नामेंट में शामिल करने पर विचार कर सकती है।

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बड़ा ट्विस्ट संभव
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बड़ा ट्विस्ट संभव
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar27 Jan 2026 12:09 PM
bookmark

ICC T20 World Cup 2026 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज होने में भले ही अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन टूर्नामेंट का माहौल मैदान से ज्यादा बोर्ड रूम की राजनीति में गर्म दिख रहा है। बांग्लादेश के बाहर होने के बाद अब गेंद पाकिस्तान के पाले में है और इसी बीच एक नई चर्चा जोर पकड़ रही है कि अगर पाकिस्तान ने आखिरी वक्त पर कोई बड़ा कदम उठाया, तो आईसीसी बांग्लादेश को फिर से टूर्नामेंट में शामिल करने पर विचार कर सकती है।

पीएम से मुलाकात के बाद भी टला अंतिम फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोमवार को संकेत दिया कि टीम की भागीदारी पर अंतिम निर्णय अभी रोक दिया गया है। नकवी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से सलाह-मशविरा किया, जिसके बाद फैसला आने की उम्मीद थी, लेकिन पीसीबी प्रमुख ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि अंतिम निर्णय अब शुक्रवार या अगले सोमवार तक लिया जा सकता है। यानी, टूर्नामेंट से ठीक पहले तक अनिश्चितता बनी रहेगी और यही अनिश्चितता कई नए सवाल खड़े कर रही है।

क्या पाकिस्तान इनकार कर पाएगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप से हटना आसान नहीं है। वजह साफ है बहिष्कार की स्थिति में आईसीसी के पास रिप्लेसमेंट विकल्प पर जाना पड़ेगा, और उसी स्थिति में बांग्लादेश को फिर से मौका मिलने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। यानी, अगर पाकिस्तान ने कदम पीछे खींचा तो यह फैसला खुद पाकिस्तान के लिए कूटनीतिक और क्रिकेटिंग दोनों स्तरों पर महंगा साबित हो सकता है।

बांग्लादेश विवाद की जड़ क्या है?

विवाद की पृष्ठभूमि में यह बात सामने आई थी कि मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए सख्त रुख अपनाया। इसके बाद टूर्नामेंट को लेकर तनातनी बढ़ी और बांग्लादेश का मामला और उलझ गया। अब, क्योंकि पहला मुकाबला नज़दीक है, इसलिए आईसीसी के सामने सबसे बड़ी चुनौती टूर्नामेंट की स्थिरता और लॉजिस्टिक्स को बिना झटके आगे बढ़ाने की है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यदि पाकिस्तान बहिष्कार का फैसला करता है, तो आईसीसी बांग्लादेश को रिप्लेसमेंट के तौर पर प्राथमिकता दे सकती है। रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से यह भी कहा गया है कि ऐसी स्थिति में बांग्लादेश को ग्रुप में पाकिस्तान की जगह लेकर BCB के पुराने अनुरोध के अनुरूप श्रीलंका में अपने मैच खेलने का विकल्प दिया जा सकता है, जिससे केवल सीमित लॉजिस्टिक चुनौतियां होंगी।

 ग्रुप में नई टीम जोड़ने का विकल्प लगभग बंद

ध्यान देने वाली बात यह है कि पाकिस्तान पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वॉड घोषित कर चुका है। ऐसे में आखिरी समय पर बहिष्कार का फैसला लेना व्यावहारिक तौर पर मुश्किल दिखता है। इसके अलावा, अगर निर्णय बहुत देर से आता है, तो ग्रुप में किसी दूसरी टीम को शामिल करने के लिए समय भी लगभग नहीं बचेगा। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि टूर्नामेंट से हटना पीसीबी, बीसीसीआई और आईसीसी के बीच बनी समझ/व्यवस्था के उल्लंघन के तौर पर भी देखा जा सकता है जो आगे चलकर बड़े परिणाम ला सकता है। ICC T20 World Cup 2026

संबंधित खबरें