IPL से पहले BCCI का बैकअप बैंक एक्टिव, अनसोल्ड खिलाड़ी होंगे उपलब्ध
अब यही सूची सीजन के दौरान टीमों के लिए इमरजेंसी ऑप्शन बन सकती है। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए, उपलब्ध न हो, या टीम कॉम्बिनेशन में अचानक बदलाव करना पड़े, तो फ्रेंचाइजियां इसी बैकअप पूल से रिप्लेसमेंट खिलाड़ी चुनकर स्क्वॉड को तुरंत मजबूत कर सकती हैं।

IPL 2026 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रह जाना कई खिलाड़ियों के लिए कहानी का अंत नहीं है। BCCI ने ऐसे 1307 खिलाड़ियों का Registered Available Player Pool (RAPP) तैयार किया है, जिन्होंने ऑक्शन के लिए नाम तो दर्ज कराया था, लेकिन फ्रेंचाइजियों की बोली नहीं लगी। अब यही सूची सीजन के दौरान टीमों के लिए इमरजेंसी ऑप्शन बन सकती है। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए, उपलब्ध न हो, या टीम कॉम्बिनेशन में अचानक बदलाव करना पड़े, तो फ्रेंचाइजियां इसी बैकअप पूल से रिप्लेसमेंट खिलाड़ी चुनकर स्क्वॉड को तुरंत मजबूत कर सकती हैं।
क्या है RAPP और क्यों अहम है?
RAPP यानी Registered Available Player Pool इसे आप IPL का बैकअप बैंक भी कह सकते हैं। इसमें उन्हीं खिलाड़ियों के नाम दर्ज होते हैं, जिन्होंने IPL ऑक्शन के लिए आधिकारिक रूप से रजिस्ट्रेशन कराया, तय समय-सीमा में अपना नाम वापस नहीं लिया, लेकिन ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए। आसान भाषा में, यह BCCI की तैयार की गई वह ऑफिशियल लिस्ट है, जहां से फ्रेंचाइजियां सीजन के बीच जरूरत पड़ने पर चोट, अनुपलब्धता या टीम कॉम्बिनेशन बिगड़ने जैसी स्थिति में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी चुनकर टीम में शामिल कर सकती हैं।
RAPP में कौन-कौन से चर्चित विदेशी नाम?
इस पूल में कई बड़े इंटरनेशनल नाम भी मौजूद हैं, जो किसी टीम को तुरंत मजबूती दे सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक स्टीव स्मिथ, रीस टॉपली, जेमी स्मिथ और जॉनी बेयरस्टो जैसे खिलाड़ी रिप्लेसमेंट के तौर पर उपलब्ध हो सकते हैं। इसके अलावा डैरिल मिचेल का नाम भी इस सूची में शामिल बताया गया है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है, और हालिया वनडे प्रदर्शन के आधार पर वह फ्रेंचाइज़ियों के लिए आकर्षक विकल्प बन सकते हैं।
भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट भी मजबूत
RAPP में कई अनुभवी भारतीय नाम भी दर्ज हैं, जिन्हें मौके की तलाश रहती है। इनमें मयंक अग्रवाल, केएस भरत, दीपक हुड्डा, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया, संदीप वारियर और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी शामिल बताए गए हैं। इन खिलाड़ियों की बेस प्राइस 75 लाख रुपये के आसपास रखी गई है, जिससे वे कई टीमों के लिए “रेडी-टू-प्ले” विकल्प बनते हैं।
RAPP से खिलाड़ी कैसे खेल सकते हैं IPL?
BCCI की गाइडलाइंस RAPP को लेकर बिल्कुल साफ हैं फ्रेंचाइजियां इस पूल से किसी भी खिलाड़ी को मनमाने दाम पर नहीं उठा सकतीं। साइनिंग तभी संभव है जब खिलाड़ी को ऑक्शन में तय बेस/फाइनल प्राइस से कम रकम पर नहीं जोड़ा जाए और पूरी प्रक्रिया BCCI के निर्धारित नियमों के मुताबिक चले। वहीं, कुछ टीमें जरूरत के हिसाब से RAPP खिलाड़ियों को नेट बॉलर के तौर पर भी कैम्प में बुलाती हैं, लेकिन इस पर बोर्ड की शर्त कड़ी है ऐसे खिलाड़ी पर उस फ्रेंचाइजी का एक्सक्लूसिव दावा नहीं बनता। IPL 2026
IPL 2026 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रह जाना कई खिलाड़ियों के लिए कहानी का अंत नहीं है। BCCI ने ऐसे 1307 खिलाड़ियों का Registered Available Player Pool (RAPP) तैयार किया है, जिन्होंने ऑक्शन के लिए नाम तो दर्ज कराया था, लेकिन फ्रेंचाइजियों की बोली नहीं लगी। अब यही सूची सीजन के दौरान टीमों के लिए इमरजेंसी ऑप्शन बन सकती है। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए, उपलब्ध न हो, या टीम कॉम्बिनेशन में अचानक बदलाव करना पड़े, तो फ्रेंचाइजियां इसी बैकअप पूल से रिप्लेसमेंट खिलाड़ी चुनकर स्क्वॉड को तुरंत मजबूत कर सकती हैं।
क्या है RAPP और क्यों अहम है?
RAPP यानी Registered Available Player Pool इसे आप IPL का बैकअप बैंक भी कह सकते हैं। इसमें उन्हीं खिलाड़ियों के नाम दर्ज होते हैं, जिन्होंने IPL ऑक्शन के लिए आधिकारिक रूप से रजिस्ट्रेशन कराया, तय समय-सीमा में अपना नाम वापस नहीं लिया, लेकिन ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए। आसान भाषा में, यह BCCI की तैयार की गई वह ऑफिशियल लिस्ट है, जहां से फ्रेंचाइजियां सीजन के बीच जरूरत पड़ने पर चोट, अनुपलब्धता या टीम कॉम्बिनेशन बिगड़ने जैसी स्थिति में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी चुनकर टीम में शामिल कर सकती हैं।
RAPP में कौन-कौन से चर्चित विदेशी नाम?
इस पूल में कई बड़े इंटरनेशनल नाम भी मौजूद हैं, जो किसी टीम को तुरंत मजबूती दे सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक स्टीव स्मिथ, रीस टॉपली, जेमी स्मिथ और जॉनी बेयरस्टो जैसे खिलाड़ी रिप्लेसमेंट के तौर पर उपलब्ध हो सकते हैं। इसके अलावा डैरिल मिचेल का नाम भी इस सूची में शामिल बताया गया है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है, और हालिया वनडे प्रदर्शन के आधार पर वह फ्रेंचाइज़ियों के लिए आकर्षक विकल्प बन सकते हैं।
भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट भी मजबूत
RAPP में कई अनुभवी भारतीय नाम भी दर्ज हैं, जिन्हें मौके की तलाश रहती है। इनमें मयंक अग्रवाल, केएस भरत, दीपक हुड्डा, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया, संदीप वारियर और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी शामिल बताए गए हैं। इन खिलाड़ियों की बेस प्राइस 75 लाख रुपये के आसपास रखी गई है, जिससे वे कई टीमों के लिए “रेडी-टू-प्ले” विकल्प बनते हैं।
RAPP से खिलाड़ी कैसे खेल सकते हैं IPL?
BCCI की गाइडलाइंस RAPP को लेकर बिल्कुल साफ हैं फ्रेंचाइजियां इस पूल से किसी भी खिलाड़ी को मनमाने दाम पर नहीं उठा सकतीं। साइनिंग तभी संभव है जब खिलाड़ी को ऑक्शन में तय बेस/फाइनल प्राइस से कम रकम पर नहीं जोड़ा जाए और पूरी प्रक्रिया BCCI के निर्धारित नियमों के मुताबिक चले। वहीं, कुछ टीमें जरूरत के हिसाब से RAPP खिलाड़ियों को नेट बॉलर के तौर पर भी कैम्प में बुलाती हैं, लेकिन इस पर बोर्ड की शर्त कड़ी है ऐसे खिलाड़ी पर उस फ्रेंचाइजी का एक्सक्लूसिव दावा नहीं बनता। IPL 2026












