भारत वाला मैच छोड़ा तो ‘जेब’ पर पड़ेगा भारी! पीसीबी की नींद उड़ी

हालांकि, पूरे टूर्नामेंट का बहिष्कार करना पीसीबी के लिए व्यावहारिक रूप से कठिन माना जा रहा है। अंदरखाने चर्चा इस बात पर है कि क्या पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैच से हटने का कदम उठा सकता है।

भारत-पाक मैच पर असमंजस
भारत-पाक मैच पर असमंजस
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar28 Jan 2026 02:52 PM
bookmark

ICC T20 World Cup 2026 : आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के भीतर असमंजस बना हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चिंता पूरे टूर्नामेंट के बहिष्कार से ज्यादा 15 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर केंद्रित दिख रही है। संकेत हैं कि पीसीबी इस मुद्दे पर राजनीतिक दबाव, कानूनी पेचीदगियों और संभावित आर्थिक नुकसान तीनों पहलुओं पर एक साथ मंथन कर रहा है।

पीसीबी की रणनीति अभी ड्राफ्ट स्टेज में

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने हाल ही में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ लंबी बैठक कर विकल्पों पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि बोर्ड किसी भी निर्णय से पहले उसके दूरगामी असर को लेकर सरकार से स्पष्ट मार्गदर्शन चाहता है, ताकि बाद में कानूनी या कूटनीतिक स्तर पर कोई मुश्किल खड़ी न हो। रिपोर्ट यह भी कहती है कि नकवी ने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से भी सलाह ली है और आने वाले दिनों में पीसीबी के कुछ पूर्व अध्यक्षों से भी राय ली जा सकती है। हालांकि, पूरे टूर्नामेंट का बहिष्कार करना पीसीबी के लिए व्यावहारिक रूप से कठिन माना जा रहा है। अंदरखाने चर्चा इस बात पर है कि क्या पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैच से हटने का कदम उठा सकता है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि बोर्ड के भीतर यह विकल्प “गंभीर” तौर पर रखा गया है, लेकिन इसे अंतिम रूप देने से पहले कई परतों की जांच हो रही है।

पहले दो मैचों के बाद तय हो सकती है रणनीति

रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मैच खेलने या किनारा करने का फैसला तुरंत नहीं, बल्कि पहले दो मुकाबलों के नतीजों के बाद लिया जा सकता है। शेड्यूल के मुताबिक टीम 7 फरवरी को नीदरलैंड्स और 10 फरवरी को अमेरिका (USA) से भिड़ेगी, जबकि 15 फरवरी को भारत से टक्कर प्रस्तावित है। अंदरखाने चर्चा यह है कि अगर पाकिस्तान शुरुआती दोनों मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर मजबूत स्थिति बना लेता है, तो बोर्ड के पास भारत वाले मुकाबले से दूरी बनाने का विकल्प “व्यावहारिक” दिख सकता है लेकिन यह कदम कानूनी, आर्थिक और छवि के मोर्चे पर बड़े जोखिम भी साथ ला सकता है।

कानूनी जोखिम और ब्रॉडकास्ट डील की लाल रेखा

भारत-पाक मैच से हटने पर पीसीबी को कानूनी नोटिस और आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी के कानूनी सलाहकारों ने बोर्ड को आगाह किया है कि इस समय जियोस्टार स्पोर्ट्स (भारत) के साथ करीब 3 अरब डॉलर की ब्रॉडकास्ट डील (वैधता 2027 तक) चर्चा में है। ऐसे में अगर मैच नहीं खेला गया, तो ब्रॉडकास्टर आईसीसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता है। इसके परिणामस्वरूप आईसीसी सदस्य बोर्डों को मिलने वाली सालाना फंडिंग और राजस्व वितरण पर असर पड़ने की आशंका भी जताई जा रही है।

छवि और भविष्य की मेजबानी पर भी असर

पीसीबी के भीतर यह चिंता भी है कि भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार सिर्फ एक मुकाबले तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इससे पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय छवि, आईसीसी में स्थिति, और भविष्य में किसी बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी की दावेदारी पर भी असर पड़ सकता है। यही वजह है कि बोर्ड जल्दबाजी में फैसला लेने के बजाय हर विकल्प के फायदे-नुकसान तौलकर आगे बढ़ना चाहता है। ICC T20 World Cup 2026

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

एक ही वर्ल्ड कप, दो देश… इन 5 खिलाड़ियों की कहानी सुनकर चौंक जाएंगे आप

इसी माहौल में एक दिलचस्प चर्चा फिर तेज हो गई है कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर एक नहीं, दो अलग-अलग देशों की जर्सी पहनकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। नियमों, रेजिडेंसी और क्वालिफिकेशन के चलते यह संभव तो है, लेकिन फिर भी यह उपलब्धि कम चौंकाती नहीं।

डबल जर्सी क्लब के 5 खिलाड़ी
डबल जर्सी क्लब के 5 खिलाड़ी
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar27 Jan 2026 04:50 PM
bookmark

ICC T20 World Cup 2026 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे। इसी माहौल में एक दिलचस्प चर्चा फिर तेज हो गई है कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर एक नहीं, दो अलग-अलग देशों की जर्सी पहनकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। नियमों, रेजिडेंसी और क्वालिफिकेशन के चलते यह संभव तो है, लेकिन फिर भी यह उपलब्धि कम चौंकाती नहीं।

इन 5 खिलाड़ियों ने दो देशों के लिए खेला टी20 वर्ल्ड कप

1) रोलोफ वैन डर मिर्वे (South Africa, Netherlands) - इस सूची का सबसे अनुभवी नाम 41 साल के ऑलराउंडर रोलोफ वैन डर मिर्वे हैं। उन्होंने 2009 में दक्षिण अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप खेला था। इसके बाद उन्होंने 2022 और 2024 में नीदरलैंड्स की ओर से टी20 वर्ल्ड कप में शिरकत की और नए रोल में टीम को संतुलन दिया।

2) कोरी एंडरसन (New Zealand, USA) - न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार कोरी एंडरसन ने पहले 2016 में कीवी टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेला। फिर 2024 में अमेरिका की जर्सी में मैदान संभाला। अमेरिकी क्रिकेट के लिए यह एक बड़े बदलाव और पहचान वाला दौर माना गया, जिसमें एंडरसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी का रोल खास रहा।

3) डेविड वीजे (South Africa, Namibia) - दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर डेविड वीजे अब नामीबिया के सबसे बड़े मैच-विनर चेहरों में शामिल हैं। उन्होंने 2016 में साउथ अफ्रीका के लिए खेला था, और बाद के टूर्नामेंट्स में नामीबिया की ओर से उतरकर टीम को मजबूती दी।

4) डर्क नैनेस (Australia, Netherlands) - तेज गेंदबाज डर्क नैनेस ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेला। इसके बाद उन्होंने 2010 और 2014 में नीदरलैंड्स की जर्सी पहनी और अलग सेटअप में अपनी उपयोगिता साबित की।

5) मार्क चैपमैन (Hong Kong, New Zealand) - मार्क चैपमैन ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना सफर हांगकांग (2014, 2016) से शुरू किया। बाद में वे न्यूजीलैंड के लिए क्वालिफाई हुए और अब कीवी टीम के मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।

दो देशों से टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी

  1. रोलोफ वैन डर मिर्वे — साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड्स
  2. कोरी एंडरसन — न्यूजीलैंड, अमेरिका
  3. डेविड वीजे — साउथ अफ्रीका, नामीबिया
  4. मार्क चैपमैन — हांगकांग, न्यूजीलैंड
  5. डर्क नैनेस — ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स ICC T20 World Cup 2026

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

“हटेंगे तो फंसेंगे!” पाक ने कदम खींचा तो बांग्लादेश की वापसी संभव

बांग्लादेश के बाहर होने के बाद अब गेंद पाकिस्तान के पाले में है और इसी बीच एक नई चर्चा जोर पकड़ रही है कि अगर पाकिस्तान ने आखिरी वक्त पर कोई बड़ा कदम उठाया, तो आईसीसी बांग्लादेश को फिर से टूर्नामेंट में शामिल करने पर विचार कर सकती है।

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बड़ा ट्विस्ट संभव
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बड़ा ट्विस्ट संभव
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar27 Jan 2026 12:09 PM
bookmark

ICC T20 World Cup 2026 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज होने में भले ही अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन टूर्नामेंट का माहौल मैदान से ज्यादा बोर्ड रूम की राजनीति में गर्म दिख रहा है। बांग्लादेश के बाहर होने के बाद अब गेंद पाकिस्तान के पाले में है और इसी बीच एक नई चर्चा जोर पकड़ रही है कि अगर पाकिस्तान ने आखिरी वक्त पर कोई बड़ा कदम उठाया, तो आईसीसी बांग्लादेश को फिर से टूर्नामेंट में शामिल करने पर विचार कर सकती है।

पीएम से मुलाकात के बाद भी टला अंतिम फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोमवार को संकेत दिया कि टीम की भागीदारी पर अंतिम निर्णय अभी रोक दिया गया है। नकवी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से सलाह-मशविरा किया, जिसके बाद फैसला आने की उम्मीद थी, लेकिन पीसीबी प्रमुख ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि अंतिम निर्णय अब शुक्रवार या अगले सोमवार तक लिया जा सकता है। यानी, टूर्नामेंट से ठीक पहले तक अनिश्चितता बनी रहेगी और यही अनिश्चितता कई नए सवाल खड़े कर रही है।

क्या पाकिस्तान इनकार कर पाएगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप से हटना आसान नहीं है। वजह साफ है बहिष्कार की स्थिति में आईसीसी के पास रिप्लेसमेंट विकल्प पर जाना पड़ेगा, और उसी स्थिति में बांग्लादेश को फिर से मौका मिलने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। यानी, अगर पाकिस्तान ने कदम पीछे खींचा तो यह फैसला खुद पाकिस्तान के लिए कूटनीतिक और क्रिकेटिंग दोनों स्तरों पर महंगा साबित हो सकता है।

बांग्लादेश विवाद की जड़ क्या है?

विवाद की पृष्ठभूमि में यह बात सामने आई थी कि मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए सख्त रुख अपनाया। इसके बाद टूर्नामेंट को लेकर तनातनी बढ़ी और बांग्लादेश का मामला और उलझ गया। अब, क्योंकि पहला मुकाबला नज़दीक है, इसलिए आईसीसी के सामने सबसे बड़ी चुनौती टूर्नामेंट की स्थिरता और लॉजिस्टिक्स को बिना झटके आगे बढ़ाने की है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यदि पाकिस्तान बहिष्कार का फैसला करता है, तो आईसीसी बांग्लादेश को रिप्लेसमेंट के तौर पर प्राथमिकता दे सकती है। रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से यह भी कहा गया है कि ऐसी स्थिति में बांग्लादेश को ग्रुप में पाकिस्तान की जगह लेकर BCB के पुराने अनुरोध के अनुरूप श्रीलंका में अपने मैच खेलने का विकल्प दिया जा सकता है, जिससे केवल सीमित लॉजिस्टिक चुनौतियां होंगी।

 ग्रुप में नई टीम जोड़ने का विकल्प लगभग बंद

ध्यान देने वाली बात यह है कि पाकिस्तान पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वॉड घोषित कर चुका है। ऐसे में आखिरी समय पर बहिष्कार का फैसला लेना व्यावहारिक तौर पर मुश्किल दिखता है। इसके अलावा, अगर निर्णय बहुत देर से आता है, तो ग्रुप में किसी दूसरी टीम को शामिल करने के लिए समय भी लगभग नहीं बचेगा। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि टूर्नामेंट से हटना पीसीबी, बीसीसीआई और आईसीसी के बीच बनी समझ/व्यवस्था के उल्लंघन के तौर पर भी देखा जा सकता है जो आगे चलकर बड़े परिणाम ला सकता है। ICC T20 World Cup 2026

संबंधित खबरें