Latest News : BJP का नेता चला रहा है नक़ली किताबें छापने का रैकेट, नेता का भतीजा गिरफ़्तार

03
Latest News 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:04 AM
bookmark

Latest News : मेरठ। एनसीईआरटी की नकली किताबें छापने के मामले में STF और पुलिस की टीम ने मेरठ से भाजपा नेता के भतीजे को गिरफ्तार किया है। दरअसल, बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एनसीईआरटी की नकली किताबों की बरामदगी हुई थी, जिसके बाद एसटीएफ की टीम मामले की जांच में जुट गई थी।

बता दें कि मेरठ में पहले भी एनसीआरटी की नकली किताबों का कारखाना पकड़ा जा चुका है। एनसीईआरटी की नकली किताबें छापने का मास्टरमाइंड सचिन गुप्ता है, जो भाजपा नेता संजीव गुप्ता का भतीजा है। सचिन और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मेरठ के परतापुर थाने में एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर ने मुकदमा दर्ज कराया है।

Latest News

एसटीएफ के डीएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि परतापुर के अहरौंडा में गोदाम और मोहकमपुर की प्रिंटिंग प्रेस का मालिक सचिन गुप्ता है। छापेमारी के तुरंत बाद सचिन से पुलिस अधिकारियों को फोन पर बातचीत हुई। उसने कहा कि वह किताबों के कागजात लेकर आ रहा है, लेकिन बाद में नहीं आया और मोबाइल भी बंद कर लिया।

सुपरवाइजर व चार-पांच अन्य लोगों के खिलाफ कई धाराओं में परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सचिन गुप्ता के बारे में पता चला है कि वह भाजपा नेता संजीव गुप्ता का भतीजा है। प्रिंटिंग प्रेस से एसटीएफ को एक होर्डिंग मिला है। इसमें संजीव गुप्ता को भाजपा का महानगर उपाध्यक्ष बताया गया है। होर्डिंग पर भाजपा महानगर अध्यक्ष समेत कई जनप्रतिनिधियों के फोटो छपे हैं। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि सचिन पूर्व में यूपी बोर्ड की किताबें भी छाप चुका है।

बताया जा रहा है कि 2 साल पहले भी STF ने इसके यहां से 45 करोड़ रुपए की नकली किताबें पकड़ी थी, लेकिन तब बच निकला था। आरोपी सचिन गुप्ता लगातार नकली किताबें छापकर सरकारी खजाने को चूना लगा रहा था।

Noida Traffic Advisory: नोएडा के नागरिकों के लिए काम की ख़बर, तीन दिन बन्द रहेगी एलिवेटिड रोड

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : यूपी में धड़ल्ले से चल रहा नकली दवा का कारोबार

WhatsApp Image 2023 04 30 at 6.33.43 PM
UP News : Counterfeit drug business running rampant in UP
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:45 PM
bookmark

UP News :

संदीप तिवारी  UP News : उत्तर प्रदेश में नकली दवाओं के खेल में डॉक्टरों का ज्ञान भी फेल होता नजर आ रहा है। कई बार उनकी लिखी दवाओं का असर मरीजों पर नही दिखाई पड़ता है। ऐसे में उन्हें बार-बार दवाएं बदलनी पड़ रही हैं। यही वजह है कि चिकित्सा विशेषज्ञ दवा देने के कुछ दिन बाद जांच कराकर दवा का असर देखना जरूरी समझते हैं। बता दें कि एसटीएफ के द्वारा नकली दवाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पकड़े गए लोगों ने भी हैरान कर देने वाले कई खुलासे किए हैं।

UP News :

पेट सम्बन्धी दवाओं में आ रही ज़्यादा दिक़्क़त केजीएमयू के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डॉक्टर अनिल गंगवार ने बताया कि पेट संबंधित बीमारी में प्रयोग होने वाली कई दवाएं महीने भर खाने के बाद भी असर नहीं डाल रही है। जबकि बैच नंबर बदल जाने पर संबंधित दवा कारगर होती है। इससे स्पष्ट है कि संबंधित टेबलेट में दवा का पावर कम है। इसी तरह मरीज सस्ती दवा के चक्कर में कई बार उससे मिलते जुलते नाम वाली दवा ले लेते हैं। जिससे वह भी बेअसर रहती हैं, ऐसे में जब दवा का असर ना हो तो मरीज को संबंधित डॉक्टर को जरूर बताना चाहिए। जानकारों ने दी ये सलाह केजीएमयू के फार्मोकोलॉजी विभाग के प्रोफेसर ऋषि पाल ने कहा कि किसी भी टेबलेट अथवा कैप्सूल मैं एक्टिव कंपाउंड कम होगा तो जाहिर है, कि उसकी कीमत भी कम होगी। उदाहरण के तौर पर पेरासिटामोल ले, यदि टेबलेट में 500mg के बजाय सिर्फ 100mg पावर की होगी तो वो मरीज पर कारगर नही होगी। वही नकली दवा बनाने वाली कंपनियां यही खेल करती हैं। एक्सपायरी दवा की दोबारा पैकिंग भी कर दी जाती है सीरप में दवा के बजाय सिर्फ चीनी का घोल भर देते हैं। इसे रोकने के लिए लगातार अभियान चलाना होगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई- उपायुक्त एफएसडीए एफएसडीए की ओर से लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। अलग-अलग बैच नंबर की दवाओं की रेंडम जांच कराई जा रही है। जहाँ भी अधोमानक अथवा नकली दवाएं मिल रही है। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा है, इसी माह करीब 20 से ज्यादा दवाओं के सैंपल भरे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस तरह चलता है खेल जानकारी के मुताबिक, हिमाचल में लगी दवा निर्माण इकाइयों से ब्रांडेड दवा के आकार की नकली दवा तैयार कराई जाती हैं। इसमें संबंधित साल्ट की मात्रा कम अथवा ना के बराबर होती है। उससे सिर्फ कैलशियम कार्बोनेट होता है, ऐसे में या ब्रांडेड की अपेक्षा काफी सस्ती पड़ती है। फिर ब्रांडेड दवा की तरह ही रैपर तैयार होते है। उन सभी पर ब्रांडेड दवा के बैच नंबर डालकर बाजार में उतार दिया जाता है। इस तरह से किया जाता है पूरा खेल आपको बता दें कि 20 हज़ार टेबलेट के बैच में करीब 10 हज़ार नकली बैच वाली दवा मिला दी जाती हैं। पिछले दिनों लखनऊ के अमीनाबाद दवा बाजार में जांच के दौरान गैस की समस्या होने पर दी जाने वाली दवाओं के सैंपल की जांच मैं भी इस खेल का खुलासा हुआ है। 6 सौ करोड़ की नकली दवाएं यूपी एसटीएफ़ कर चुकी सीज एसटीएफ व एफएसडीए की टीम की पूछताछ में ब्रांडेड दवाओं में भी मिलावट का मामला सामने आया है। नकली दवा में पावर कम होने से मरीजों पर इसका असर नहीं होता है लिहाजा एसटीएफ और एफएसडीए की टीमें अलग-अलग बैच नंबर की दवाओं की जांच करा रही है। विभागीय रिपोर्ट देखें तो ये खेल लंबे समय से चल रहा है। साल 2022 में दवा के 350 सैंपल की जांच की गई। इसमें 85 अधोमानक और 40 नकली मिले। जिसके बाद 108 केस दर्ज कराए गए हैं। साथ ही UP STF के द्वारा अबतक करीब 6 सौ करोड़ की नकली दवाएं भी सीज की गई है।

Noida News : अनियंत्रित होकर पलटा लोहे के पाइप से भरा ट्रक, हेल्पर की मौत

अगली खबर पढ़ें

Noida News : योग विज्ञान सांस्कृतिक समिति का चश्मा मुक्ति प्रयास शिविर 21 से

Camp
Yog Vigyan Cultural Samiti's glasses liberation effort camp from 21
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:18 AM
bookmark
ग्रेटर नोएडा। योग विज्ञान सांस्कृतिक समिति ने योग के जरिये चश्मा मुक्ति प्रयास शिविर के आयोजन का निर्णय लिया है। शिविर की शुरुआत 21 मई से होगी। यह 10 दिनों तक चलेगा। इस बाबत सेक्टर बीटा-2 में हुई बैठक की अध्यक्षता ईलम सिंह नागर ने की।

Noida News

टीवी और मोबाइल से बच्चों की आंखों पर पड़ रहा है बुरा असर

समिति के अध्यक्ष चमन शास्त्री ने बताया कि आधुनिक जीवन पद्धति में बदलाव, उचित खान पान की कमी, मोबाइल एवं अधिक टीवी देखने के कारण बच्चों की आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इससे बच्चों की आंखें प्रभावित हो रही हैं और कम उम्र में ही चश्मे लग रहे हैं। समिति द्वारा पिछले कई वर्षों से बच्चों के लिए योग एवं एक्यूप्रेशर द्वारा चश्मा मुक्ति प्रयास के कई शिविर आयोजित किए गये हैं। उनका रिजल्ट काफी उत्साहवर्धक रहा है।

Noida News: नोएडा में मासूम बच्ची से गंदी हरकत करने वाले को पुलिस ने दबोचा

ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए नि:शुल्क लाभ

इस बार भी आचार्य अमन सिंह शास्त्री (संस्थापक एंग्लो वैदिक गुरुकुल पुरकाजी) द्वारा आगामी 21 से 30 मई तक निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें बच्चों को योग एवं एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा चश्मा मुक्ति का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम का लाभ ग्रेटर नोएडा में रहने वाले निवासी नि:शुल्क ले सकते हैं।

Noida News

शहरवासियों को जागरूक करेगी समिति

समिति के प्रवक्ता सतेंद्र आर्य ने बताया कि आचार्य अमन शास्त्री, स्वामी कर्मवीर एवं स्वामी रामदेव के शिष्य रहे हैं। वह योग के द्वारा लंबे समय से चश्मा मुक्ति के साथ साथ अन्य बीमारियों का भी योग द्वारा निदान करते रहे हैं। वर्तमान में वे एंग्लो वैदिक गुरुकुल पुरकाजी मुजफ्फरनगर के संस्थापक हैं, जहां सैकड़ों बच्चे अंग्रेजी माध्यम से गुरुकुल में शिक्षा ले रहे हैं। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी सुनील नागर ने बताया कि समिति आगामी सप्ताह में इस विषय पर बैठकों व अन्य प्रचार माध्यमों से शिविर का लाभ लेने के लिए शहरवासियों को जागरूक करेगी।

Karnataka Election : भाजपा के ध्रुवीकरण नहीं, कांग्रेस के प्रदर्शन की जरूरत : रमेश

ये लोग थे मौजूद

बैठक में कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र नागर, अमित भाटी, महावीर आर्य, रामानंद भाटी, राजीव अग्रवाल, ओमपाल नेताजी, दलवीर चौधरी, कैलाश पत्रकार व सतेंद्र नागर आर्यबन्धु के साथ कई सदस्य मौजूद थे। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।