Uttar Pradesh यह बंदर काट रहा उम्रकैद की सजा, जानें वजह

Bandar
Kanpur News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:20 AM
bookmark

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बंदर को उम्रकैद की सजा दिए जाने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस बंदर का आतंक इतना बढ़ चुका था कि वह ढाई सौ से ज्यादा लोगों को अपना निशाना बना चुका था। कानपुर के प्राणि उद्यान में यह बंदर उम्रभर कैदी की सजा भुगत रहा है।

Kanpur News

कानपुर प्राणि उद्यान के कर्मचारियों द्वारा पकड़े गए इस बंदर का नाम कालिया रखा गया है। इसे अब एक पिंजरे में बंद कर दिया गया है, ताकि यह लोगों को अपना शिकार न बना सके। मिर्जापुर से पकड़ कर आतंकी बंदर को कानपुर लाया गया था जिसके व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया है। इस बंदर कालिया का आतंक इस कदर था कि महिलाएं और बच्चे उसके नाम से दहशत खाते थे।

आपको बता दें कि मिर्जापुर में 5 साल पहले एक बंदर ने जमकर आतंक मचा रखा था। इस बंदर ने लगभग 250 महिलाओं और बच्चों को अपना निशाना बनाया था। बंदर ने उन्हें गंभीर रूप से घायल किया था। तमाम प्रयासों के बाद भी बंदर को पकड़ा नहीं जा सका। जिसके बाद कानपुर प्राणी उद्यान की टीम ने उसको मिर्जापुर से पकड़ा था। कानपुर चिड़ियाघर में कई उत्पाती बंदर बंद हैं, जिनको अब रिहा करने की तैयारी भी है लेकिन कालिया नामक इस बंदर को रिहा बिल्कुल नहीं किया जाएगा।

दरअसल उसके स्वभाव में सुधार नहीं आया। वह अभी भी पहले की तरह ही आक्रामक है। कालिया महिलाओं के लिए खौफ का पर्याय बना हुआ था। वह महिलाओं को देखकर तरह तरह के भद्दे इशारे किया करता था। बंदर महिलाओं को इशारे करने के साथ ही मन ही मन बुदबुदाने लगता था। 5 साल उसको कैद में रहते हुए हो गए लेकिन अभी भी वह अटैक करने को दौड़ता है। जिस वजह से उसको गेट के बाहर नहीं निकाला जा सकता।

चिड़ियाघर के डॉ. नासिर ने बताया कालिया को एक तांत्रिक ने पाला था। वह उसे खाने में मांस और पीने के लिए दारू देता था। जिसके चलते उसका स्वभाव बहुत हिंसक हो गया। वहीं जब तांत्रिक की मौत के बाद लोगों के ऊपर अटैक करने लगा था।

Uttar Pradesh चूहा की मौत को लेकर पुलिस में शिकायत, आरोपी को बुलाया गया थाने

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Murder पेड़ के लिए भाई ने दो सगे भाइयों की कर दी हत्या

Istockphoto 154930171 612x612 1
Murder
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2022 02:32 AM
bookmark
Murder सीतापुर। पेड़ बेचने के विवाद में भाई ने अपने तीन बेटों के साथ मिलकर अपने सगे भाइयों की हत्या कर दी और सभी फरार हो गए। दोनों भाइयों की हत्या धारदार हथियार से की गयी। इस बाबत पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया रामकोट थाने के बीहट गौर गांव में तीनों भाइयों में यूकेलिप्टस पेड़ों को बेचने को लेकर विवाद चल रहा था। उनके मुताबिक सभी आरोपी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस दल का गठन किया गया है। उन्होंने बताया, यूकेलिप्टस के पेड़ों को बेचने को लेकर हुए विवाद में सुनील शुक्ला ने अपने तीन बेटों के साथ मिलकर खुद के भाइयों मुनीश (45 वर्ष) और मुनेंद्र (32 वर्ष) की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई और सुनील और उसके बेटे दीपू, गोपाल और मोहन इस मामले में आरोपी हैं। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अगली खबर पढ़ें

Bagpat News: छपरौली में धूमधाम से मनाया गया रत्न वृष्टि महामहोत्सव

29 1
Bagpat News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:17 AM
bookmark

Bagpat News: उत्तर प्रदेश में बागपत के छपरौली नगर में रत्न वृष्टि महामहोत्सव को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रत्न वृष्टि महामहोत्सव अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी 108 आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज के मंगल आर्शीवाद, मुनि श्री 108 शिवानंद जी महाराज और मुनी श्री 108 प्रशमानंद जी महाराज की पावन प्रेरणा से प्रसिद्ध जैन संत ऐल्लक श्री 105 विज्ञान सागर जी महाराज के पावन सानिघ्य में सम्पन्न हुआ।

Bagpat News

रत्न वृष्टि महामहोत्सव में भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य मंगलसैन परिवार से कान्ता देवी पुरूषोत्तम दास जैन, देवाज्ञा का सौभाग्य सुशील जैन, योगेश जैन, लोकेश जैन, शैलेश जैन, विधान उदघाटन का सौभाग्य मुरारी परिवार के जयचन्द राय जैन प्रदुम्न कुमार जैन, ध्वजारोहण का सौभाग्य राजेन्द्र प्रसाद अजय कुमार जैन भट्टे वाले, चित्र अनावरण का सौभाग्य सुनील कुमार अनिल कुमार जैन बस वाले, दीप प्रज्वलन का सौभाग्य सुशील जैन, पीयूष जैन व उज्जवल जैन खल वाले, मुख्य कलश स्थापना का सौभाग्य मंजू जैन मदनलाल जैन, राजीव जैन, राहुल जैन, सौधर्म इन्द्र का सौभाग्य प्रदुम्न कुमार जैन, देवेन्द्र जैन, अंकित जैन खल वाले, कुबेर इन्द्र का सौभाग्य नेमचन्द कुसुमलता जैन, मोनू जैन, रूचि जैन सभासद मिला।

इसके अलावा सारथी का सौभाग्य प्रेमचन्द जैन राजीव जैन सर्राफ, यज्ञ नायक का सौभाग्य गौरव जैन भैयाजी, प्रिंस जैन ऋषभ जैन, सानतकुमार इन्द्र का सौभाग्य अन्तवीर जैन, सुनील जैन, संयम जैन किराना स्टोर, माहेन्द्र इन्द्र का सौभाग्य धनपाल जैन विनोद कुमार जैन लोहे वाले, ईशान ईन्द्र का सौभाग्य जयदेव परिवार के अनिल कुमार जैन, अंकुर जैन, सामग्री प्रदाता का सौभाग्य प्रेमचन्द जैन, भुवेन्द्र जैन, अनुज जैन मेड़िकल स्टोर वाले, प्रसाद वितरण का सौभाग्य वीरसैन जैन, मनोज जैन, सुबोध जैन शान्ति मौहल्ला दिल्ली वाले और वात्सल्य भोज का सौभाग्य गुलजारी परिवार से चित्रा जैन जिनेन्द्र जैन, वंश जैन को प्राप्त हुआ।

विधानाचार्य डाक्टर श्रेयांस जैन बड़ौत और बाल ब्रहमचारी गौरव भैया रहे। इस अवसर पर भगवान की भव्य रथयात्रा निकाली गयी जो श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर से प्रारम्भ हुई। रथयात्रा में ढोल-नगाड़ो, बैंड़-बाजों और डीजे की धुनों पर श्रद्धालुगण जमकर झूमे। रथयात्रा छपरौली नगर के विभिन्न रास्तों से होती हुई मन्दिर पर समाप्त हुई। जहॉं भगवान जी को पुनः मन्दिर जी में विराजमान किया गया। महामहोत्सव की आयोजनकर्त्ता श्री मज्जिनेन्द्र जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति छपरौली ने रत्न वृष्टि महामहोत्सव में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Uttar Pradesh चूहा की मौत को लेकर पुलिस में शिकायत, आरोपी को बुलाया गया थाने

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।