Uttar Pradesh: बच्‍चे की हत्‍या कर खून पीने वाली महिला समेत तीन को उम्रकैद

17
Uttar Pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:25 AM
bookmark

Uttar Pradesh: शाहजहांपुर जिले में औलाद न होने पर तांत्रिक की सलाह पर एक बच्चे की हत्‍या कर उसका खून पीने वाली एक महिला समेत तीन आरोपियों को स्थानीय अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Uttar Pradesh

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता विनोद शुक्ला ने शुक्रवार को भाषा को यह जानकारी दी। उन्होंने घटना का ब्योरा देते हुए बताया कि थाना रोजा के जम्मुका गांव में अपने मामा मुनेंद्र के यहां रह रही धन देवी के बच्चे नहीं हो रहे थे।

किसी तांत्रिक की सलाह पर उसने पड़ोस में ही रहने वाले 10 वर्षीय लाल दास को टीवी देखने के बहाने अपने घर बुलाया तथा अपने दो साथियों सूरज तथा सुनील की मदद से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि इसके बाद तांत्रिक के बताए अनुसार धन देवी ने लाल दास को काटकर उसका खून पी लिया और मृतक के शव को घर के बाहर फेंक दिया।

शुक्ला ने बताया कि छह दिसंबर, 2017 को मृतक के पिता ने रोजा थाने में मामला दर्ज कराया था और विवेचना के बाद पुलिस ने अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था।

उन्होंने बताया कि इसी मामले में अपर सत्र न्यायालय तृतीय के न्यायाधीश एहसान हुसैन ने सभी पक्षों को सुनने के बाद धन देवी, सुनील तथा सूरत को आजीवन कारावास की सजा सुनाई तथा प्रत्येक आरोपी पर पांच-पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। आरोपी धन देवी घटना के बाद से जेल में ही बंद है।

Gautambuddha Nagar भारत नवाचार और उद्यमशीलता का घर : उप राष्ट्रपति

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

<span style="color: #4c83f5"> Uttar Pradesh </span> बारात से वापस लौटते ही मौत के मुंह में समाए दो बाइक सवार

16 3
Uttar Pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:35 AM
bookmark
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के देल्हूपुर थाना क्षेत्र के प्रयागराज-अयोध्या हाइवे पर शादी समारोह से घर लौट रहे बाइक सवार दो व्‍यक्तियों की एक ट्रक की टक्कर से मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Uttar Pradesh News

देल्हूपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धीरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि प्रयागराज जिले के बहरिया थाना इलाके के निवासी अजीत कुमार (43) व अशोक कुमार (57) बबुरहा गांव के बृजलाल की बेटी की शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे। ठाकुर ने बताया कि प्रयागराज-अयोध्या हाइवे पर राजगढ़ गांव में बृहस्‍पतिवार की रात ट्रक ने बाइक को टक्‍कर मार दी जिससे अजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल अशोक कुमार को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्‍हें भी मृत घोषित कर दिया। चालक ट्रक लेकर दुर्घटना के बाद फरार हो गया। ठाकुर ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Amitabh Bachchan की आवाज, तस्वीर के इस्तेमाल पर अदालत ने लगाई रोक

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

<span style="color: #4c83f5;">Meerut News : </span> जर्मनी भेजने के नाम पर केरल के पूरे परिवार को ठगा

WhatsApp Image 2022 09 06 at 1.21.00 PM
Noida News: Cyber thugs withdraw 1.7 lakh from bank account
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:08 AM
bookmark
Meerut News : मेरठ। जर्मनी भेजने के नाम पर केरल के पूरे परिवार को ठगने वाले ठग अभी भी फरार है। पुलिस की कई टीम फरार ठगों को खोज रही है। आपको बता दें कि तू डाल-डाल मैं पात-पात। ठगों द्वारा बार बार इस कहावत को चरितार्थ किया जाता है। लोग कितनी भी सतर्कता बरतें ठग ठगी के नए नए तरीके निकाल ही लेते हैं। केरल के एक परिवार को जर्मनी भेजने के नाम पर मेरठ बुलाकर ठगों ने लूट लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Meerut News :

केरल के निवासी राहुल और अरविंद को जर्मनी भेजने का झांसा देकर ठगों ने परिवार समेत मेरठ बुला लिया। उनसे कहा गया था कि वीजा वगैरह की औपचारिकता मेरठ में पूरी करनी है। इन्हें यहां आबू लेन स्थित होटल राजमहल में ठहराया गया। ठगों ने झांसे में लेकर इनके बैंक अकाउंट का पासवर्ड पता कर लिया। रात के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर इन्हें तो गहरी नींद में सुला दिया और उनके खाते से 93 हजार रुपए निकालकर ठग फऱार हो गए। इतना ही नहीं ठगों ने परिवार के पास मौजूद करीब 30 हजार की नकदी और अन्य कीमती सामान पर भी हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह के समय होटल का स्टाफ सफाई के लिए रूम में गया और ग्राहकों को बेहोशी की हालत में पाया। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बेहोश पड़े लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। अब सीसीटीवी कैमरों की मदद से ठगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Uttar Pradesh News में पीपीपी मॉडल से बनेंगे 23 आधुनिक बस स्टैंड