Balia : बलिया में स्कूल बस पलटी, 13 छात्र-छात्राएं घायल

Balia 2
School bus overturned in Ballia, 13 students injured
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:27 AM
bookmark
Balia : बलिया (उप्र)। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कम से कम 13 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

Balia

Atiq Murder Case : अतीक के हत्यारों की “सुरक्षा” देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, देखिए पूरा वीडियो

मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

पुलिस उपाधीक्षक सदर अशोक मिश्र ने बुधवार को बताया कि फेफना थाना क्षेत्र के अगरसंडा गांव में बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे एक निजी स्कूल की बस छुट्टी होने के बाद छात्रों को घर छोड़ने जा रही थी। उन्होंने बताया कि रास्ते में स्कूल बस मोटर साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर पलट गई।

Balia

New Delhi : एलएसी पर हालात तनावपूर्ण, सेना को सतर्क रहने की जरूरत : राजनाथ

बस में सवार थे 35 विद्यार्थी

अशोक मिश्र ने बताया कि बस पलटने से 13 विद्यार्थी घायल हो गए। घायल विद्यार्थियों को फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि बस में कुल 35 विद्यार्थी सवार थे। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Atiq Murder Case : अतीक के हत्यारों की "सुरक्षा" देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, देखिए पूरा वीडियो

WhatsApp Image 2023 04 19 at 4.56.06 PM e1681903622729
Atiq Murder: You will also be stunned to see the "security" of Atiq's killers
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:38 AM
bookmark
Atiq Murder Case : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से आज एक बार फिर एक वीडियो सामने आया है। यह नया वीडियो किसी हत्याकांड अथवा बम धमाके का नहीं है। यह ताजा वीडियो कुख्यात माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ के उन तीन हत्यारों सनी सिंह, लवनेश तिवारी व अरूण मौर्य का है। इन हत्यारों को आज पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था। पेशी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कितनी चाक-चौबंद थी ? उसे देखकर आप भी हैरान रह जांएगे (देखें पूरा वीडियो)।      

Atiq Murder Case :

  अब नए सवाल ? इन तीनों हत्यारों ने हमारी कानून व्यवस्था एवं पुलिस को खुली चुनौती देकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। अब इनकी भी कोई हत्या न कर डाले इस लिए सुरक्षा व्यवस्था तो कड़ी होनी ही चाहिए। इस नजारे को लाइव देखने वाले तथा वीडियो को देखने वाले एक बड़ा सवाल जरूर पूछ रहे हैं कि आखिर उस रात को ऐसी सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं की गई। जिस रात को इन तीनों ने अतीक व उसके भाई अशरफ को सरेआम दर्जनों पुलिसकर्मियों के सामने मौत के घाट उतारा था ? इसी प्रकार के अनेक सवाल इस वीडियो को देखकर किए जा रहे हैं। आप भी देखिए पूरा वीडियो और यदि आपके मन में भी उठ रहा है कोई सवाल तो हमें हमारे व्हाटसएप नम्बर-9811735566 पर भेज दीजिए अपना सवाल। हम आपका सवाल भी प्रकाशित करेंगे।

New Delhi : एलएसी पर हालात तनावपूर्ण, सेना को सतर्क रहने की जरूरत : राजनाथ

अगली खबर पढ़ें

Special Story : पुलिस और पत्रकार बनाने की खुली दुकान, खर्चा 500-3000

3 1
Open shop to make police and journalists, cost 500-3000
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:30 AM
bookmark
- सैय्यद अबू साद माफिया अतीक और अशरफ की हत्या फर्जी पत्रकार बनकर आए बदमाशों ने की थी। दरअसल, आजकल फर्जी पत्रकार बनने के लिए फर्जी आईकार्ड और फर्जी माइक आईडी आसानी से प्राप्त हो रही है। वहीं, पुलिसकर्मी बनने के लिए कुछ हजार की वर्दी ही काफी है।

Special Story

प्रेस रिपोर्टर बनकर आए थे हत्यारे

माफिया अतीक और अशरफ की हत्या करने के लिए हत्यारे प्रेस रिपोर्टर बनकर आए थे। आजकल यूपी सहित पूरे देश के महानगरों में इस तरह का फर्जी कारोबार खूब चल रहा है। यहां महज दो से तीन हजार खर्च कर कोई भी पुलिस की वर्दी, बैज-बिल्ले और टोपी हासिल कर सकता है। वहीं, कोई पत्रकार बनना चाहे तो मात्र 500-700 रुपये में किसी चैनल की फर्जी आईडी आसानी से बनवा सकता है। ऐसे ही किसी फर्जी मीडिया चैनल का फायदा उठाते हुए माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के आरोपी युवक भी खुद को पत्रकार बताते हुए उनके नजदीक पहुंच गए और उनको मौत के घाट उतार दिया।

Kanpur News : दोस्त ने रेप करके बनाया वीडियो, अब दूसरे दोस्त के साथ सोने के लिए कर रहा ब्लैकमेल

पुलिस व पत्रकार पर रोक नहीं

आमतौर पर पुलिस और पत्रकारों को किसी भी जगह जाने में ज्यादा रोक-टोक का सामना नहीं करना पड़ता है। पुलिस की वर्दी या हाथ में किसी चैनल की आईडी देखकर आसानी से प्रवेश मिल जाता है। इसी का नतीजा है कि इन दिनों पत्रकारों की बाढ़ सी आई है। आप जानकारी कर लीजिए, किसी भी शहर के सूचना विभाग में पंजीकृत सिर्फ 50 से 60 पत्रकारों के ही नाम दर्ज होते हैं, जबकि किसी बड़े आयोजन में आपको 200-400 से अधिक लोगों के हाथों में चैनलों की आईडी देखने को मिल जाती है।

Special Story

गली-कूंचों में चल रहे मीडिया हाउस

असल में शहरों में भी फर्जी पत्रकार बनने के लिए फर्जी आईकार्ड और फर्जी माइक आईडी आसानी से प्राप्त हो रही है। कई लोग फर्जी तरीके से टीवी चैनल गली-कूचों में चला रहे हैं और इसे कारोबार की तरह कर रहे हैं। ये लोग अपना यूट्यूब चैनल बनाकर 500 से 700 रुपये में आईकार्ड व आईडी बेच देते हैं। हेकड़ी झाड़ने के लिए एवं गाड़ी पर प्रेस का स्टीकर लगाने के लिए कोई भी इसे हासिल कर लेता है। हर बड़े शहर में महज 500 से 700 रुपये में किसी भी चैनल की माइक आईडी तैयार हो जाती है। आईडी बनवाने वालों से किसी तरह का प्रमाण नहीं लिया जाता है। तय कीमत अदा करने पर उन्हें दो दिन के भीतर आईडी थमा दी जाती है।

Greater Noida News : ‘साथी हाथ बढ़ाना’ ने बांटे मास्क, जनता को किया जागरूक

पुलिस वर्दी में भी यही खेल

कमोबेश यही स्थिति पुलिस की वर्दी की भी है। इसके लिए 2 से 3 हजार रुपये अदा करने पड़ते हैं। किसी भी महानगर में कुछ टेलर ऐसे होते हैं, जो पुलिस की वर्दी सिलने का काम करते हैं। कुछ दुकानों पर पुलिस की वर्दी से जुड़ा सामान टोपी, बेल्ट, सीटी आदि मिल जाती है। यहां भी कोई प्रमाण नहीं लिया जाता है। कोई भी व्यक्ति बेखटके आसानी से पुलिस की वर्दी हासिल कर सकता है। वहीं, पुलिस के बिल्ले, बैज और स्टीकर की दुकानें सदर बाजार में हैं।

1000 का कपड़ा, 1100 रुपये सिलाई

पुलिस की वर्दी का कपड़ा बाजार में 1000 रुपये में मिल जाता है। इसकी सिलाई भी 1000 रुपये लगती है। 300 रुपये में चमड़े का बेल्ट मिल रहा है। जबकि निवाड़ वाला बेल्ट व बिल्ले इससे भी सस्ते हैं। ये महज 120 रुपये में आ जाते हैं। 120 रुपये में डोरी और सीटी मिल जाती है। 100 रुपये की टोपी बिक रही है और 500 रुपये में भूरे रंग के जूते मिल रहे हैं। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।