Lakhimpur Kheri आशीष की जमानत याचिका पर सुनवाई 24 को, सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार को दिया नोटिस

Ashish mishra
Lakhimpur Kheri
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:28 AM
bookmark

Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई हिंसा और किसानों की हत्या मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) 'टेनी' के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को इलाहाबद उच्च न्यायालय द्वारा मिली जमानत के फैसले को अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर दिया है तथा इसी के साथ सर्वोच्च न्यायालय ने मामले में अग्रिम सुनवाई के लिए 24 मार्च की तारीख सुनिश्चित की है।

Lakhimpur Kheri

आपको बता दें कि लखमीपुर खीरी जिले में हुई हिंसा और बवाल के चलते 4 किसानों सहित कुल 8 लोगों की हत्या हो गई थी। जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा पर कथित तौर से किसानों पर गाड़ी चढ़ाने और उन्हें मारने का आरोप लगा था।

मामले की कार्यवाही करते हुए आशीष मिश्रा को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। बीती 10 फरवरी को करीब 4 महीने जेल में गुजारने के बाद आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सबूतों के अभाव में जमानत देते हुए रिहा कर दिया था।

>> UP Election 2022 : CM का चयन करने के लिए शाह और राजनाथ बनाए गए पर्यवेक्षक

सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर इलाहाबद हाई कोर्ट से आशीष मिश्रा को मिली जमानत के फैसले को चुनौती देते हुए पीड़ित पक्ष के वकील शिव कुमार त्रिपाठी और सीएस पांडा ने सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है। इस याचिका के तहत आशीष मिश्रा को हाई कोर्ट से मिली जमानत को रद्द करने की मांग की गई है।

आपको बता दें कि बीते समय में मामले में एक गवाह पर हमला भी हो चुका है, जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को नोटिस भेजने के साथ ही मामले में गवाहों को सुरक्षा प्रदान करने का भी आदेश दिया है।

अगली खबर पढ़ें

Sidhu Resign: पंजाब में मिली करारी हार के बाद सिद्धू ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Sidhu Resign from the post of Congress State President after the defeat in Punjab
Sidhu Resign from the post of Congress State President after the defeat in Punjab
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Mar 2022 04:51 PM
bookmark
Sidhu Resign: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) में हार के बाद पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष (Punjab Congress President) नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपना इस्तीफा दे दिया है.

Sidhu Resign

दरअसल, हाल ही में हुए 5 राज्यों की विधान सभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने इन राज्यो के कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्षो से इस्तीफे की मांग की थी. इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर अकॉउंट से ट्वीट कर इस्तीफे की जानकारी दी. सिद्धू ने ट्वीट में कहा की, 'कॉंग्रेस अध्यक्ष की इच्छा के मुताबिक मैं पंजाब कॉंग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हू!'

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मांगा था इस्तीफा

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेस को करारी हार मिली थी, इस हार को लेकर कॉंग्रेस पार्टी के आलाकमान ने रविवार को जरुरी बैठक बुलाई थी. इसके बाद से ये एक्शन का दौर शुरू हो गया था. सोनिया गांधी ने इन 5 राज्यों में प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्षो से उनका इस्तीफा मांगा था. कॉंग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बताया था कि, 'इन राज्यो में संगठन के पुनर्गठन के लिए पीसीसी अध्यक्षो से पद छोड़ने को कहा गया.

अन्य राज्यों के अध्यक्षो ने भी दिया इस्तीफा

इस आदेश के कुछ देर बाद ही उत्तराखंड के कॉंग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि, राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए वह अपना त्याग पत्र सौंप दे रहे है.

अजय लल्लू ने भी दिया इस्तीफा

अजय कुमार लल्लू ने भी उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. लल्लू ने ट्वीट किया, ''विधान सभा चुनाव में कॉंग्रेस पार्टी के हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से मैं इस्तीफा दे रहा हू. मेरे जैसे एक सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए सीनियर नेतृत्व का आभार हु. कार्यकर्ता के तौर पर मैं, आम आदमी के अधिकारो की लड़ाई लड़ता रहूंगा.'' >> यह भी पढ़े:- Russia Ukraine War: यूक्रेन के खिलाफ चीन से हथियार मांगकर रूस ने खड़ा किया नया विवाद
अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022 : CM का चयन करने के लिए शाह और राजनाथ बनाए गए पर्यवेक्षक

Yogi amit shah
UP Election 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Mar 2022 07:29 PM
bookmark

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश (UP Election 2022) और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न होने और मतगणना में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद अब तक मुख्यमं​त्री के नाम की घोषणा नहीं की गई है। दोनों राज्यों में विधायक दल के नेता का चुनाव होना बाकी है। विधायक दल के नेता का चुनाव होने के बाद ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मुख्यमंत्रियों की घोषणा होगी। भाजपा हाईकमान ने उत्तर प्रदेश के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक बनाया है जो यहां आकर विधायक दल के नेता के चयन में बडी भूमिका निभाएगें।

UP Election 2022

भाजपा संसदीय बोर्ड ने यूपी के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक और सह-पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है। भाजपा संसदीय दल ने उत्तर प्रदेश में सरकार गठन के लिए अमित शाह और रघुवर दास को जिम्मेदारी सौंपी है।

यूपी विधानसभा के चुनाव परिणाम 11 मार्च को आए थे लेकिन मंत्रिमंडल गठन को लेकर अब तक कोई निश्चित तिथि पर फैसला नहीं हो सका है। विधानसभा के चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा ने अपने दम पर 255 सीटों पर विजय पाई। जबकि सहयोगी अपना दल (एस) को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटों पर जीत हासिल हुई है। इस तरह से 403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा गठबंधन के खाते में कुल मिलाकर 273 सीटों का बहुमत हासिल हुआ है। अब पार्टी विधायकों की बैठक के बाद नेता का चयन किया जाना बाकी है।

आशंका जताई जा रही है होली के बाद योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , अमित शाह , राजनाथ सिंह के साथ ही बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री और अन्य दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा भाजपा ने उत्तराखंड के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।