Wednesday, 27 November 2024

डेस्टिनेशन वेडिंग की 5 बेस्ट जगह जो कम खर्च में आपकी शादी को यादगार बना देंगी

कम खर्च मे एक खूबसूरत डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकतें है । आप 10 लाख से भी कम मे आप रिजॉर्ट बुक कर सकतें है

डेस्टिनेशन वेडिंग की 5 बेस्ट जगह जो कम खर्च में आपकी शादी को यादगार बना देंगी

5 Best destination wedding Venues:  आजकल शादियों का सीजन शुरु हो गया है और सभी घरों मे शादी की तैयारियां जोरो पर है । ऐसे मे ज्यादातर कपल का सपना होता है कि उनकी शादी एक यादगार शादी हो। आजकल इसके लिए डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड काफी पॉपुलर हो रहा है। जब भी हम डेस्टिनेशन वेडिंग के बारे मे सोचते है तो दिमाग मे एक ही बात आती है कि ओवर-द-टॉप बजट । जो की आपको डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करने से रोकती है ।

बजट ज्यादा होने के कारण तमाम लोग इस ख्वाहिश को पूरा नहीं कर पाते हैं और मन मारकर रह जाते हैं। हालांकि, इस तरह की शादी में जेब खर्च अधिक हो जाता है। यही वजह है कि घर से दूर किसी खूबसूरत जगह पर सात-फैरे लेने का अधिकतर लोगों का सपना अधूरा ही रह जाता है। अगर अपके दिमाग मे ऐसा कोई प्लान है तो ज्यादा परेशान होने की जरुरत नही है ।आज हम आपको यहाँ भारत की कुछ ऐसे खूबसूरत लोकेशन के बारें मे बताने जा रहें है जो कम बजट मे आपकी शादी को खूबसूरत और यादगार बना देगी।

तो आइये जानतें हैं उन खूबसूरत लोकेशन के बारे मे जहां आप कम खर्च मे एक खूबसूरत डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकतें है । आप 10 लाख से भी कम मे आप रिजॉर्ट बुक कर सकतें है ।

उदयपुर:Udaipur

अगर आप लो बजट की वजह से शाही अंदाज मे शादी का प्लान नही बना पा रहें हैं तो आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है । उदयपुर बजट फ़्री शादी के लिये सबसे बेस्ट शहर है । यहां कई फिल्मी हस्तियों ने अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करी थी।यहां आप सामान्य बजट वाली शादियों से लेकर रॉयल मैरिज तक कर सकते हैं। यहां आपकों 10 से 12 लाख से कम में उदयपुर में किफायती डेस्टिनेशन वेडिंग पैकेज मिल सकते हैं। यहां करीब 100 लोगों की गेस्ट लिस्ट के लिए आपको 12 से 15 लाख रुपए खर्च करने होंगे।

गोवा:Goa

गोवा के बीचेस ना केवल अपनी नाईट पार्टी और विकेंड़ के लियें  फेमस हैं बल्कि एक यादगार डेस्टिनेशन वेडिंग के लियें भी जानें जातें हैं । अगर आप और आपका होने वाला साथी दोनो समुद्र का किनारा पसंद है तो इससे ज्यादा खूबसूरत जगह कोई नहीं होगी।गोवा में आप बीच वेडिंग, गार्डन वेडिंग या सनसेट वेडिंग का विकल्‍प आसानी से चुन सकते हैं।गर्मियों में यहां बेहतर ऑफर मिल जाते हैं। यहां आप आराम से करीब 100 लोगों की पार्टी कर सकते हैं। इसका बजट 10 से 20 लाख के बीच रहेगा।

मनाली:Manali

पहाड़ प्रेमियों के लियें ये एक परफेक्ट जगह है । जहां आप अपने साथी के लियें एक यादगार डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकतें हैं । मनाली किसी भी अन्य जगह की तुलना में काफी सस्ती है। 200 की वेडिंग गेस्ट लिस्ट के साथ, आप मनाली में 8 से 10 लाख के अंदर अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग की योजना बना सकते हैं। घाटी मे बसे इस शहर मे शादी प्लान करना किसी स्वर्ग से कम नहीं दिखेगा।यकीन मानिए शहरों के शोर से दूर ये जगह आपके मेहमानों को भी बेहद पसंद आएगी।

कोवलम : Kovalam

जिम कॉर्बेट:Jim Corbett

कुछ सालों मे जिम कॉर्बेट उत्तर भरत मे डेस्टिनेशन वेडिंग के लियें  काफी मशहूर हुआ है । प्रकृति की गोद में शहर की हलचल से दूर, ये शादियाँ जोड़े को अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपने जीवन के सबसे बड़े दिनों में से एक को बंधन में बंधने और जश्न मनाने का सही अवसर प्रदान करती हैं।हाल के वर्षों में, फारेस्ट वेडिंग एक नया चलन चला है और कपल्स के बीच में भी खासा पसंद किया जा रहा है, ऐसे में ये खूबसूरत जगह आपको बेहद पसंद आने वाली है।यहां आप 150 मेहमानों की सूची के साथ, आप जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 10 – 12 लाख से कम बजट के अनुकूल डेस्टिनेशन वेडिंग के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।

नोएडा में गुरुवार को होगी पांच सौ शादियां, सड़कों पर रहेगा भीषण जाम !

Related Post