Sunday, 12 January 2025

Astro Tips: भूलकर भी दूसरों के घर से न लाएं ये चीजें, घर की खुशियां हो जाएगी तबाह !

Astro Tips: एक हंसते-खेलते और खुशहाल परिवार की चाहत सबको होती है। परिवार में खुशी का माहौल बना रहे, इसके…

Astro Tips: भूलकर भी दूसरों के घर से न लाएं ये चीजें, घर की खुशियां हो जाएगी तबाह !

Astro Tips: एक हंसते-खेलते और खुशहाल परिवार की चाहत सबको होती है। परिवार में खुशी का माहौल बना रहे, इसके लिए हम लाखों उपाय भी करते हैं। लेकिन कई बार अनजाने में की गई कुछ गलतियां, परिवार की खुशियों को तबाह कर देती है। दरअसल जाने अनजाने हम कुछ ऐसा काम कर जाते हैं, जो वास्तु के मुताबिक गलत होते हैं और जिसका दुष्प्रभाव हंसते खेलते परिवार को झेलना पड़ता है।

वास्तु शास्त्र के मुताबिक कुछ ऐसी चीज हैं जो कभी भी दूसरों के घर से अपने घर में नहीं लानी चाहिए, अन्यथा हंसते खेलते परिवार को नजर से लग जाती है। आइए जानते है वो चीजे कौन सी हैं –

पुराना फर्नीचर:

वास्तु शास्त्र के मुताबिकभूल कर भी किसी दूसरे के घर का पुराना फर्नीचर अपने घर में नहीं रखना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है, और इस नेगेटिविटी के चलते घर में कलह का माहौल बन सकता है। इसके साथ ही किसी का पुराना फर्नीचर अपने घर में रखने से घर में दरिद्रता का वास होता है, जिससे आर्थिक विपदा बनी रहती है।

ना इस्तेमाल करें पुरानी चप्पल:

अक्सर लोग दूसरों की चप्पल-जूते आदि का इस्तेमाल कर लेते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र के मुताबिक यह गलत है। दरअसल इंसान के अंदर की सारी नेगेटिव एनर्जी उसके पैरों के माध्यम से ही बाहर निकलती है, ऐसे में किसी दूसरे इंसान के जूते चप्पल आदि का इस्तेमाल करने से उसके अंदर की नेगेटिव एनर्जी आपके अंदर आ सकती है। इसलिए भूल कर भी ना तो किसी के जूते चप्पल का इस्तेमाल करना चाहिए और ना ही उसे घर पर लाना चाहिए।

दूसरों का छाता न लाएं घर:

वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी किसी दूसरे व्यक्ति का छाता भी अपने घर के अंदर नहीं लाना चाहिए। अगर कभी किसी कारणवश किसी दूसरे का छाता इस्तेमाल भी करना पड़े, तो इस्तेमाल करने के बाद उसे वापस कर दें। लेकिन भूलकर भी अपने घर में न रखें।

Astro Tips : घर में सुख शांति और सफलता के लिए,घर के मंदिर में जरूरी है पंचांग देवों की स्थापना…

Related Post