Sunday, 12 January 2025

आयुर्वेद से करें Weight Loss: खाली पेट पिएं इन 2 पत्तियों का पानी

आपके किचन में मौजूद कई मसाले, हर्ब्स और खान-पान में इस्तेमाल में होने वाली कई चीजें, आपको Weight Loss में मदद कर सकती हैं।

आयुर्वेद से करें Weight Loss: खाली पेट पिएं इन 2 पत्तियों का पानी

Weight Loss: आजकल लगभग हर कोई मोटापे से परेशान है। हमारा लाइफस्टाइल और बिजी रूटीन जैसे कई कारण हैं, जिनसे मोटापे की परेशानी बढ़ने लगी है। कई लोग हेवी एक्सरसाइज और वर्कआउट से वेट कम करने की कोशिश करते हैं। यह काफी कारगर उपाय है, लेकिन हर कोई ऐसा नहीं कर पाता है। उनके लिए आज हम ऐसा उपाय लेकर आए हैं, जो बिना हार्डवर्क के आपको माटापे से निजात दिलाएगा।

क्या आपको पता है आपके किचन में मौजूद कई मसाले, और हर्ब्स  आपको Weight Loss में मदद कर सकती हैं। अगर Weight Loss करना है, तो हमें एक हेल्दी डाइट और सही लाइफस्टाइल को अपनाना जरूरी है। लोग अक्सर सोचते हैं कि लंबे समय तक भूखा रहकर वजन कम किया जा सकता है! Weight Loss का यह तरीका बिलकुल भी सही नहीं है। वजन कम करना है, तो बैलेंस डाइट अपनानी होगी। आइए जानते हैं एक ऐसी होममेड ड्रिंक के बारे में, जो आपकी वेट लॉस जर्नी में कारगर साबित हो सकती है। और खास बात यह है कि आप इसे आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं।

करी पत्ता, धनिया, जीरा और अजवाइन की ड्रिंक से करें Weight Loss:

आज हम आपको एक ऐसी ही ड्रिंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वजन कम करने के साथ-साथ आपकी हेल्थ को और भी कई फायदे देती है। इसे बनाने के लिए आपको करी पत्ता, धनिया, जीरा और अजवाइन जैसी कुछ घरेलू चीजें चाहिए होंगी।

ड्रिंक को बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री:

  • पानी- 2 गिलास
  • करी पत्ते- 8 से 10
  • अजवाइन के पत्ते- 3
  • धनिये के बीज- 1 टेबलस्पून
  • जीरा- 1 टीस्पून
  • इलायची पाउडर- चुटकी भर
  • अदरक- 1 इंच घिसा हुआ
  • नींबू- आधा

Weight Loss बनाने की विधि:

  • इन सभी चीजों को पानी में डालें, और 5 मिनट तक उबालें।
  • अब इस मिश्रण को छान लें और इसमें आधा नींबू मिलाएं।

तैयार है आपकी वजन कम करने की चाय। इस चाय को सुबह खाली पेट पीने से आपका मेटाबोलिज्म बढ़ता है! इससे आपको Weight Loss में मदद मिलती है। साथ ही, अजवाइन, करी पत्ते, और धनिये के बीज से आपका पाचन सिस्टम हेल्दी रहता है। इस ड्रिंक में मौजूद अदरक और जीरा सर्दियों के लिए फायदेमंद होते हैं और इलायची पाउडर से मस्तिष्क को शांति मिलती है। नींबू में विटामिन सी होने से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। इनके फायदों की अगर हम बात करें, तो

बता दें कि करी पत्ता Weight Loss, बेली फैट घटाने, हेयरफॉल कम करने, शुगर लेवल कम करने और हीमोग्लोबिन बढ़ाने में बहुत कारगर है।

अजवाइन के पत्ते से इनडाइजेशन, ब्लोटिंग, कफ, कोल्ड, डायबिटीज और अस्थमा को कम करने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, यह Weight Loss के लिए भी बहुत अच्छा है।

धनिये के बीज हमारे शरीर में मेटाबॉलिज्म को सुधारते हैं। इससे सिरदर्द और हार्मोनल असंतुलन दूर होता है। यह थायरॉइड में भी सही माना जाता है।

जीरा: अगर जीरे की बात करें, तो यह शुगर कंट्रोल करने, माइग्रेन, एसिडिटी, कोलेस्ट्रोल को कम करने के साथ फैट लॉस में कारगर है।

अदरक: सर्दियों में अदरक सभी के घरों में मौजूद होता है। यह अपच, गैस और सिरदर्द को दूर करने के साथ-साथ वजन भी कम करता है।

ओरल हेल्थ (Oral Health): इन आदतों से रखें दांत और मसूडों को हेल्दी

Related Post