Site icon चेतना मंच

Holi Special : रंगो के त्योहार होली पर कैसे हो तैयार

Holi Special: How to prepare for Holi, the festival of colors

Holi Special: How to prepare for Holi, the festival of colors

Holi Special : होली रंगो का त्योहार है जिसे आने मे बस कुछ ही दिन बाकी है । ये त्योहार लगभग सभी राज्यो मे बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है चारो तरफ मौज-मस्ती का महौल रहता है,घरो मे हर तरह पकवानो को बनाने की तैयारियाँ चल रही होती है।रंग ,गुलाल पकवान सब चीजो की खुमारि छायी रहती है ।लोग अपने परिवार ले साथ और दूसरों के साथ मिलजुल कर होली मनाते है ।इस दिन सभी अपना अलग लुक रखना चाहते है,सब अपना फ़ैशन स्टेटमेँट बनाना चाहते है ।

Holi Special :

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है ।जो आपको फैशनेबल भी बनयेगा और सबसे अलग भी लुक देगा।

Advertising
Ads by Digiday

हेयरस्टाइल (Hair Style) : होली के रंगों से त्वचा के साथ बालो को भी नुकसान पहुचता है ।बालो मे आप अच्छे से तेल लगा ले,जो अपके बालो की सुरक्षा करेगा। फिर आप अपने बालो की पोनी बना सकती है,इसके साथ आज कल मैसी बन भी फैशन में है ।आप अपने बालो की चोटी भी बना सकती है,फ़्रैंच स्टाइल चोटी बहुत पसंद की जाती है ।अगर आप अपने बालो को खुला रखना चाहती हैं तो आप इस्कार्फ़ का इस्तमाल कर सकती है,जो देखने मे फैशनेबल भी लगेगा ।

फ़ेसमेकप (Face Make Up) : चेहरे की त्वचा को सबसे ज्यादा रंगो से नुकसान पहुँचता है ।चहरे का मेकप करने के लिये आप सबसे पहले सनस्क्रीन का प्रयोग करे,फिर आप अपने फ़ेस पर मॉइश्चराइजर लगा ले।जिससे चेहरे को दिन भर नमी बनी रहेगी आपकी स्किन ड्राई नही होगी ।इसके बाद आप कोई बी बी क्रीम अप्लाई कर सकती है जो अपके चेहरे को एक सा टोन देगी।आप वॉटर प्रूफ आईलाईनर का यूज़ कर सकती हैं और वॉटर प्रूफ मस्कारे का प्रयोग करके अपनी आँखो को बड़ा दिखा सकती है । होठों पर आप लिप बाम का यूज़ कर सकती है ।पूरे शरीर पर आप नारियल तेल या बादाम तेल को लगा सकती है,जो आपकी स्किन पर एक सुरक्षा परत बना देगा।

Exit mobile version