Life Story of a Male Escort : समाज में अक्सर ऐसी महिलाओं के बारे में बात की जाती है जिन्हें किसी धोखे से देह व्यापार की तरफ धकेल दिया जाता है लेकिन आज कल के युवा भी ढेर सारे पैसे कमाने की चाह में जाने अनजाने, मेल प्रोस्टीटयूट, मेल एस्कॉर्ट या जिगोलो बनने के जाल मे फंस जाते हैं। इस खतरनाक दुनिया में आना जितना आसान है उतना ही मुश्किल है यहाँ से बाहर निकलना। आज हम आपको ऐसे ही एक शख्स की आपबीती घटना के बारे में बताएंगे जिसे सुनकर शायद कई युवाओं को मदद मिल सकती है। इस शख्स ने एक इंटरव्यू में अपने जिगोलो बनने की पूरी कहानी बयान की ,उसकी जिंदगी के वो कुछ साल किसी नर्क से कम नहीं थे। इस शख्स की पहचान गोपनीय रखी गई है:
मॉडलिंग की चाह ने धकेला जिस्म को बेचने की राह पर
बातचीत शुरू करने पर हमने पहला सवाल पूछा कि “आपके मन में ऐसा क्या चल रहा था जिसने आपको एक Male Escort बनने पर विवश किया?” इस पर पीड़ित शख्स ने कहा कि “हर एक 23-24 साल के नौजवान के अंदर यह भाव आता है कि वे जल्द से जल्द ढेर सारे पैसे कमा कर अपनी फैमिली को अच्छी लाइफस्टाइल दे सकें और उन्हें यह बता सकें कि आप अपने पैरो पे खड़े होकर लाइफ में बेहतर कर सकते हैं। ठीक इसी तरह मुझे भी कुछ लोगों ने कहा कि मेरा फिजिक अच्छा है और मेरी आवाज़ में भी एक तरह की गंभीरता है जो मॉडलिंग जैसे करियर के लिए एकदम परफेक्ट है।”
Life Story of a Male Escort
इस बात पर भरोसा करते हुए मैंने कई सारी मॉडलिंग एजेंसीस को अप्रोच किया लेकिन एक जगह मुझे बताया गया कि आपकी बॉडी, हाईट और फीचर्स तो काफी बेहतर हैं लेकिन मॉडलिंग के लिए आपके पास एक अच्छा पोर्टफोलियो भी होना चाहिये। पर उसके लिए आपको कम से कम 45 हजार रुपये खर्च करने होंगे जो उस समय मेरे पास नहीं थे।“
वो कॉल और मीटिंग जिसने बदल दी पूरी जिंदगी
पीड़ित ने बताया कि ज़ब उन्होंने कहा कि उनके पास अभी इतने पैसे नहीं हैं जिससे वे एक अच्छा पोर्टफोलियो तैयार कर सकें तो उन्हें एक अलग तरह का ऑफर दिया गया। जिस फीमेल एजेंट से वे मिले उसके साथ ही फिजिकल रिलेशनशिप में आने के बाद उन्हें Male Escort जैसे गलत काम के लिए तैयार किया गया। इसके बाद उन्हें एक फाइव स्टार होटल में पहला क्लाइंट दिया गया जिससे पेमेंट लेने के बाद उन्हें आधा पैसा अपने पास रखना होता था और आधा पैसा अपने एजेंट को कमिशन के तौर पे देना होता था।
पैसे की चाह ने धकेला अलकोहल और ड्रग्स की लत की तरफ
पीड़ित (Life Story of a Male Escort) ने आगे बताया कि अब उसे हर रोज़ किसी न किसी नये क्लाइंट के पास जाना होता था और शुरुआती दौर में हर क्लाईंट के लिए 5 हजार रुपय मिलते थे जिसके बाद उनकी पैसे की भूख भी बढ़ने लगी। फीमेल क्लाइंट्स के साथ साथ अब उन्हें मेल क्लाइंट्स के पास भी भेजा जाने लगा और कभी-कभी तो यह काफी ज्यादा अजीब हो जाता था ज़ब उन्हें एक कपल के साथ यह सब करने के लिए कहा जाता। इन लोगों को फिजिकल प्लेज़र देने के साथ पीड़ित को ड्रग्स, नशीली टेबलेट्स और ड्रिंक के लिए मना करने की इजाजत भी नहीं होती थी। धीरे-धीरे इन नशीली चीजों की आदत पड़ने की वजह से उनके शरीर पर बुरा असर होने लगा था।
कुछ ऐसे क्षण जिनमें आत्म सम्मान तक लगा दिया दांव पर
बुरी तरह से इस देह व्यापार में फंस चुके इस शख्स ने काफी इमोशनल होकर बताया कि कई ऐसे पल भी आये ज़ब उन्हें अपने किये पर बेहद पछतावा हुआ। जहां एक बार किसी फीमेल क्लाइंट को मना करने पर उसने पीड़ित के चेहरे पर थूक दिया, वही एक मेल क्लाइंट ने उन पर यूरिनेट कर दिया। यहाँ तक की एक बार कुछ 24-25 वर्ष की युवतियों ने एक के बाद एक नशे की गोलियां देकर पीड़ित को करीब 17-18 घण्टे तक बेहोश रखा और उनके साथ बेहद गंदा शारीरिक बर्ताव किया। उन्हे अपने आप से नफरत होने लगी ,अपने आप को ऐसी दयनीय स्थिति (Life Story of a Male Escort) में देखकर उन्होंने अपनी एजेंसी से यह सब करने के लिए मना कर दिया लेकिन अब वे बुरी तरह से फंस चुके थे क्योंकि एजेंसी ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और कहा कि अगर वे पीछे हटते हैं तो उनके घर पर सब कुछ बता दिया जायेगा और समाज मे उन्हे और उनके परिवार को बेइज़्ज़ती भी झेलनी पड़ेगी।
सुसाइड करने और जेल जाने के लिए भी हो गए थे तैयार
पीड़ित शख्स ने बताया कि अंत में ज़ब उन्होंने यह निर्णय लिया कि वे इस जाल से बाहर निकलेंगे भले ही उन्हें इसके लिए जेल ही क्यू न जाना पड़े। अगर फिर भी असफल होते है तो वो अपनी जान भी देने को तैयार थे। उन्होंने यूट्यूब पर वीडियोज देखनी शुरू की जिसमें इस देह व्यापार से बाहर निकलने के रास्ते बताये गए। फिर उन्होंने एक वकील और उनकी टीम को कांटेक्ट कर मदद की गुहार की जिसके बाद वे इस 4-5 साल पुराने काम से बाहर निकल सके। इस जाल से निकालने के बाद भी वो आज भी पूरे आत्मविश्वास के साथ जिंदगी नहीं जी पा रहे ,उन्हे सड़क में ,बाज़ार में ,ट्रेन मे , हर जगह बस एक खौफ रहता है कहीं कोई उनकी असलियत न पहचान ले , या उनका कोई क्लाईंट उनके सामने न आ जाए । अंत में उन्होंने यही कहा कि युवाओं को जल्दी पैसे कमाने के लिए किसी भी ऐसे काम या फ़्रॉड में नहीं पड़ना चाहिये जिससे उनकी जान को खतरा हो और उनका और परिवार का सम्मान ही खतम हो जाए । एक अच्छे करियर को बनाने में भले ही वक़्त लगे लेकिन आप इन ट्रेप्स में फंसने की गलती कभी न करें और सम्मान भरी जिंदगी जिये।
Sugar Daddy: लड़कियों की पसंद बन रहे शुगर डैडी,भारत में भी बढ़ रहा चलन
#maleescort #callboy #gigolo #bhfyp #sex #playboy #fearmongering #prostitution #nosteroids #malemodel #alcohol #sexwork #prostitute #sextrafficking #humantrafficking #sexworker #travaildusexe #redumbrella #sexworkersrights #drugs #sexworkersolidarity #brothel #news #breakingnews #trending #viral #newsupdate #info #newspaper #chetnamanch