Site icon चेतना मंच

Post Marriage Changes : शादी के बाद क्यों होता है लड़कियों के खास अंगों में बदलाव आप भी जानिए

Post Marriage Changes: Why do you know the changes in the special organs of girls after marriage

Post Marriage Changes: Why do you know the changes in the special organs of girls after marriagePost Marriage Changes: Why do you know the changes in the special organs of girls after marriage

Post Marriage Changes :  अक्सर देखा जाता है कि शादी के बाद लड़कियों में बहुत सारे मेंटल, इमोशनल और फिजिकल चेंज आते हैं। खाशतौर से उनके गुप्तांगों में भारी परिवर्तन होता है ।उनके स्तन ( Breast ) तथा नितम्ब यानि कुल्हे फूल जाते हैं अथवा मोटे हो जाते हैं । एमपी की मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में एनॉटॉमी और फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.नम्रता दुबे के मुताबिक लड़कियों की बॉडी रिप्रोडक्शन के लिए बनी होती है। एक उम्र के बाद उनमें ओवुलेशन यानि अंडे बनने की प्रक्रिया शुरु होती है। मेंसुरेशन पीरियड्स (Mensuration periods) यानी मासिक धर्म की शुरुआत होती है और वे कंसीव करने के लिए तैयार होती हैं। शादी होने के बाद उनके रिप्रोडक्टिव ऑर्गन्स (Reproductive organs) भी पहले की तुलना में ज्यादा मेच्योर हो जाते हैं।

Post Marriage Changes :

शादी के बाद लड़कियों में आते हैं क्या बदलाव?
फर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ. रणधीर सिंह के मुताबिक शादी के बाद लड़कियां पति के साथ फिजिकल रिलेशन बनाती हैं और उनकी बॉडी रिप्रोडक्शन के लिए तैयार होती है। इस दौरान उनकी बॉडी में एस्ट्रोजन जैसे कई हॉर्मोन्स का लेवल बढ़ता है। इन्हीं हॉर्मोन्स के एक्टिवेट होने के कारण कई शारिरिक और मानसिक परिवर्तन देखने को मिलते हैं।

Advertising
Ads by Digiday

Health ATM : यूपी में 4600 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेंगे ‘हेल्थ एटीएम’

शादी के बाद लड़कियों में हार्मोनल चेंज आते हैं।इससे भूख बढ़ती है,फैट जमा होने लगता है और वजन बढ़ जाता है।शादी के बाद लड़कियों में कई ऐसे हार्मोन्स रिलीज होते हैं जिनके कारण स्किन सॉफ्ट,ग्लोइंग और हेल्दी हो जाती है। बेहतर हेयर ग्रोथ: शादी के बाद लड़कियों में एस्ट्रोजन नमक हार्मोन का लेवल काफी ज्यादा हो जाता है।इससे बाल घने और काले होते हैं। शादी के बाद लड़कियों की बॉडी में फैट बढ़ जाता है।पेट,थाई,हिप्स और चेस्ट में ज्यादा फैट जमा होता है। शादी के बाद लड़कियों की बॉडी में एस्ट्रोजन नामक हार्मोन का लेवल बढ़ जाता है।ये हार्ट को प्रोटेक्ट करता है।साथ ही बॉडी की गंध भी तेज हो जाती है।हार्मोन्स के एक्टिव होने और स्ट्रेस-टेंशन कम होने के कारण ब्रेन भी ज्यादा एक्टिव और हेल्दी हो जाता है।

 

Post Marriage Changes :

पीरियड्स साइकिल में कोई चेंज नहीं आता लेकिन हार्मोन्स के एक्टिव होने के कारण डिले या पहले हो सकते हैं।शादी के बाद कई बार महिलाओं को एक्ने-पिंपल्स की समस्या भी होने लगती है,ये हार्मोन्स के बदलाव के कारण होता है। साथ ही प्रेगनेंसी रोकने के लिए कई महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियां भी खाती हैं जिससे एक्ने होने लगते हैं।ऐसे ही और भी ढेर सारे कारण होते हैं शादी के बाद लड़कियों के शारीरिक बदलाव के । इस विषय में कुछ विशेषज्ञों की राय से आपको हम समय समय पर अवगत कराते रहेंगे । जुड़े रहिए चेतना मंच के न्यूज़ पोर्टल के साथ ।

Underground City  : दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का ये अंडरग्राउंड टाउन देखकर चौंक जाएंगे

Exit mobile version