Monday, 6 May 2024

Health ATM : यूपी में 4600 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेंगे ‘हेल्थ एटीएम’

Health ATM : लखनऊ। एक निजी कंपनी ने उत्तर प्रदेश में 4,600 से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य…

Health ATM : यूपी में 4600 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेंगे ‘हेल्थ एटीएम’

Health ATM : लखनऊ। एक निजी कंपनी ने उत्तर प्रदेश में 4,600 से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ‘हेल्थ एटीएम’ लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है।

Health ATM

कंपनी ‘इंडिया हेल्थ लिंक’ के मुताबिक, स्थापित किए जाने वाले ‘हेल्थ एटीएम’ से व्यक्ति विभिन्न स्वास्थ्य जांच करा सकेगा।

कंपनी के सह संस्थापक एवं अध्यक्ष स्वदीप श्रीवास्तव ने कहा कि इन ‘हेल्थ एटीएम’ के जरिये लोग 20 से अधिक स्वास्थ्य संबंधी जांच जैसे रक्तचाप, वजन, शरीर का तापमान और ईसीजी 10 मिनट के भीतर करा सकेंगे और उन्हें तुरंत इसकी रिपोर्ट मिल जाएगी।

क्या होता है हेल्थ एटीएम

हेल्थ एटीएम को निजी, वॉक-इन-मेडिकल कियोस्क के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जिसमें चिकित्सा उपकरण लगे होते हैं, जिसकी मदद से आप बेसिक कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, पल्मोनरी टेस्टिंग, गाइनोकोलॉजी, बेसिक लैबोरेटॉरी टेस्टिंग करा सकते हैं और इसके साथ ही इसमें आपातकालीन सुविधाओं के साथ एक मेडिकल अटेनडेंट भी होता है।

Ghaziabad News चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ

शर्मनाक; भांजे की हरकत से नाराज मामा ने दो भांजियों को किया निर्वस्त्र

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post