Home Remedies of Dandruff : प्याज के रस से इन उपायों से पाये डैंड्रफ से छुटकारा

Home Remedies of Dandruff :
आज हम आपको इसके उपयोग के कुछ तरीके बताने जा रहे है ।जिनको अपनाकर आप अपने बालों को लंबा,घना और खूबसूरत बना सकती है और डैंड्रफ भी दूर कर सकती है । नींबू और प्याज का रस: प्याज को छील कर उसको कद्दूकस कर ले फिर उसका रस निकाल ले एक चम्मच प्याज के रस मे एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर इसे अपने स्कैल्प पर रुई की सहायता से लगा ले।इसे कम से कम आधा घंटा लगा रहने दे।इसके बाद किसी सौम्य शैंपू से धो ले ।इसका इस्तेमाल हफ्ते मे दो से तीन बार करे। प्याज का रस और एलोवेरा: प्याज को छील कर ब्लेंडर मे डाल दे फिर उसमे एलोवेरा की पत्तियों का जेल निकाल कर डाल ले उसे अच्छे से पीस ले फिर उसको छान कर उसका रस बालों की जड़ो मे लगाएं ।इसको लगाने से खुजली शांत होती है और डैंड्रफ दूर होता है । नारियल तेल और प्याज का रस: किसी बर्तन मे 1 बड़ा चम्मच प्याज का रस ले उसमे 2 से 3 चम्मच नारियल तेल मिला ले और टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिला ले फिर इस मिश्रण को अपनी उँगलियों की सहयता से अपने स्कैल्प पर कुछ देर के लियें मसाज करें ।इसे अपने बालों मे 30 से 40 मिनट के लियें लगा रहनें दे।इसके बाद आप अप्ने बालों को साफ पानी से धो ले इसके लिये आप किसी शैंपू का प्रयोग भी कर सकती है । जैतून का तेल और प्याज का रस: प्याज को कद्दूकस कर के उसका रस निकाल ले फिर उसमे 4से 5 चम्मच जैतून का तेल मिला ले इसे आप हल्के हाथों से अपने स्कैल्प मे मसाज करें और इसे 30 से 40 मिनट के लियें लगा छोड़ दे ।इसके बाद किसी शैंपू से बालों को धो ले।इसका इस्तेमाल हफ्ते मे 2 से 3 बार कर सकतें है। इसके प्रयोग से डैंड्रफ से जल्दी छुटकारा मिलेगा।अगली खबर पढ़ें
Home Remedies of Dandruff :
आज हम आपको इसके उपयोग के कुछ तरीके बताने जा रहे है ।जिनको अपनाकर आप अपने बालों को लंबा,घना और खूबसूरत बना सकती है और डैंड्रफ भी दूर कर सकती है । नींबू और प्याज का रस: प्याज को छील कर उसको कद्दूकस कर ले फिर उसका रस निकाल ले एक चम्मच प्याज के रस मे एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर इसे अपने स्कैल्प पर रुई की सहायता से लगा ले।इसे कम से कम आधा घंटा लगा रहने दे।इसके बाद किसी सौम्य शैंपू से धो ले ।इसका इस्तेमाल हफ्ते मे दो से तीन बार करे। प्याज का रस और एलोवेरा: प्याज को छील कर ब्लेंडर मे डाल दे फिर उसमे एलोवेरा की पत्तियों का जेल निकाल कर डाल ले उसे अच्छे से पीस ले फिर उसको छान कर उसका रस बालों की जड़ो मे लगाएं ।इसको लगाने से खुजली शांत होती है और डैंड्रफ दूर होता है । नारियल तेल और प्याज का रस: किसी बर्तन मे 1 बड़ा चम्मच प्याज का रस ले उसमे 2 से 3 चम्मच नारियल तेल मिला ले और टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिला ले फिर इस मिश्रण को अपनी उँगलियों की सहयता से अपने स्कैल्प पर कुछ देर के लियें मसाज करें ।इसे अपने बालों मे 30 से 40 मिनट के लियें लगा रहनें दे।इसके बाद आप अप्ने बालों को साफ पानी से धो ले इसके लिये आप किसी शैंपू का प्रयोग भी कर सकती है । जैतून का तेल और प्याज का रस: प्याज को कद्दूकस कर के उसका रस निकाल ले फिर उसमे 4से 5 चम्मच जैतून का तेल मिला ले इसे आप हल्के हाथों से अपने स्कैल्प मे मसाज करें और इसे 30 से 40 मिनट के लियें लगा छोड़ दे ।इसके बाद किसी शैंपू से बालों को धो ले।इसका इस्तेमाल हफ्ते मे 2 से 3 बार कर सकतें है। इसके प्रयोग से डैंड्रफ से जल्दी छुटकारा मिलेगा।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







