Site icon चेतना मंच

ओवरस्पीड वालों की खैर नहीं! लखनऊ पुलिस ने बनाई लंबी लिस्ट

Lucknow News

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में करीब 200 वाहनों के रजिस्ट्रेशन समाप्त करने के लिए लखनऊ पुलिस ने कमर कस ली है। यह वो वाहन हैं, जो स्पीड लिमिट से अधिक तेजी से भाग रही थीं। इसके अलावा कुछ ऐसे भी वाहन हैं, जिनके द्वारा बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ा जा रहा है, हालांकि अभी तक ऐसा करने पर सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा रही थी। बता दें कि लखनऊ में सबसे ज्यादा ओवरस्पीडिंग, 3 सवारी बैठाकर गाड़ी चलाने, बिना हेलमेट के बाइक चलाने, रांग साइड गाड़ी चलाने के आते हैं। बार- बार नियमों को तोड़ते देख ट्रैफिक और कमिश्नरेट पुलिस ने एक लंबी चौड़ी लिस्ट बनाई है। लेकिन इनमें से ओवरस्पीडिंग के चालानों को पुलिस ने अलग कर दिया है।

Lucknow News in hindi 

रोजाना 2.5 हजार लोगों का किया जा रहा चालान

पुलिस के मुताबिक, करीब 161 वाहन ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जो खुद की जान तो खतरे में डालते ही हैं, साथ ही दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डालते हैं। ऐसे में यातायात माह चलाने और जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी लोग ट्रैफिक नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। यही वजह है कि रोजाना ढाई हजार से अधिक लोगों के अलग-अलग नियमों को तोड़ने पर चालान किया जा रहा है। इसमें कुछ एक बार चालान होने पर दोबारा ट्रैफिक रूल्स को मानने लगते हैं, लेकिन कुछ ऐसे हैं जो उसके बाद भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में परिवहन विभाग ने ऐसे लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पुलिस उस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी रद्द करवाने के लिए पैरवी करेगी।

161 वाहनों को किया गया चिन्हित

डीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार ने बताया कि विभाग ऐसे वाहनों पर अधिक केंद्रित है, जो स्पीड लिमिट से अधिक तेज सड़कों पर दौड़ रही हैं और वो एक बार नहीं बल्कि कई बार स्पीड रूल तोड़ रही हैं। ऐसे में करीब 161 वाहनों को चिन्हित किया गया है, जिनके खिलाफ तेज स्पीड में गाड़ी भगाने पर चालान हुआ और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अब इन तूफान की तरह चलने वाले वाहनों को ही सड़कों से गायब किया जाएगा। यानी कि उनका रजिस्ट्रेशन समाप्त करवाने के लिए पैरवी की जायेगी।

दुनिया का सबसे बड़ा आफिस अब इंडिया में, पीएम मोदी ने किया उदघाटन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version