Surat Diamond Bourse : यह खबर बेहद ही महत्वपूर्ण है। महत्वपूर्ण इसलिए कि दुनिया का सबसे बड़ा आफिस अब अपने भारत में ही खुल गया है। इस आफिस में एक साथ 1.5 लाख कर्मचारी एक साथ काम कर सकेंगे। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े इस कार्यालय का उदघाटन किया। अभी तक अमेरिका के पेंटागन में दुनिया का सबसे बड़ा आफिस था, लेकिन भारत में यह आफिस खुलने के बाद पेंटागन भी पीछे रह गया है।
Surat Diamond Bourse
आपको बता दें कि रविवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े आफिस भवन का उदघाटन किया है। दुनिया का सबसे बड़ा यह आफिस गुजरा के सूरत में खुला है और इसका नाम सूरत डायमंड बोर्स है। सूरत डायमंड बोर्स की इमारत में हीरों का कारोबार होगा।
गुजरात के सूरत शहर को पूरे विश्व में स्टोन कैपिटल यानि रत्नों की राजधानी कहा जाता है। जहां दुनिया के 90% हीरे तराशे जाते हैं। नवनिर्मित सूरत डायमंड बोर्स में 65000 से अधिक हीरा कारोबारी एक साथ काम कर सकेंगे। सूरत डायमंड बोर्स की बिल्डिंग 35 एकड़ भूमि पर बनाई गई हैं। यह 15 मंजिला आफिस है जो एक केंद्र से आपस में जुड़ी हैं। इस भव्य इमारत का निर्माण करने वाली कंपनी के अनुसार, इसमें 7.1 मिलियन वर्ग फुट से अधिक फर्श की जगह मौजूद है। इमारत का निर्माण चार साल में पूरा हुआ है।
मुबंई जाने से मिलेगा छुटकारा
सूरत डायमंड बोर्स की वेबसाइट के अनुसार, यह कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में एक मनोरंजन क्षेत्र और पार्किंग क्षेत्र है जो 20 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है। परियोजना के सीईओ महेश गढ़वी ने इस इमारत के निर्माण के दौरान कहा था कि नया भवन परिसर खुलने के बाद हजारों लोगों को व्यवसाय करने के लिए ट्रेन से मुंबई जाने की जरूरत नहीं होगी। जिन्हें कभी-कभी हर दिन मुंबई की यात्रा करनी पड़ती थी।
प्रतियोगिता के बाद तैयार हुआ डिजाइन
एक अंतरराष्ट्रीय डिजाइन प्रतियोगिता के बाद भारतीय आर्किटेक्ट कंपनी मॉर्फोजेनेसिस (Morphogenesis) ने इस इमारत का डिजाइन तैयार गया था। गढ़वी ने बताया कि यह परियोजना पेंटागन को पछाड़ने की प्रतिस्पर्धा का हिस्सा नहीं है, बल्कि परियोजना का आकार मांग के आधार पर तय किया गया था। उन्होंने कहा कि इमारत में बने सभी कार्यालय निर्माण से पहले हीरा कंपनियों ने खरीद लिए थे।
सूरत डायमंड बोर्स 3400 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। ये जगह डायमंड बोर्स रफ और पॉलिश्ड डायमंड ट्रेंडिंग के लिए ग्लोबल सेंटर बनेगा। इस बिल्डिंग में दफ्तर शुरू होने के बाद डेढ़ लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे।
दुनियाभर से सूरत आने वाले डायमंड बायर्स को ग्लोबल प्लेटफॉर्म मिलेगा। डायमंड बोर्स विश्व की सबसे बड़ी इंटरकनेक्ट बिल्डिंग होगी। 67 लाख स्क्वायर फीट में 4500 से ज्यादा ऑफिस एक-दूसरे के साथ जुड़े रहेंगे।
Maharashtra News : नागपुर की फैक्ट्री में विस्फोट, नौ लोगों की मौत कई घायल
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।