Sunday, 16 March 2025

चीन और पाकिस्तान के मुद्दे पर सेना प्रमुख ने देशवासियों को किया आगाह

Army Chief : India Today Conclave 2025 में सेना प्रमुख(Army Chief ) जनरल उपेंद्र द्विवेदी नें कुछ अहम बातें कही…

चीन और पाकिस्तान के मुद्दे पर सेना प्रमुख ने देशवासियों को किया आगाह

Army Chief : India Today Conclave 2025 में सेना प्रमुख(Army Chief ) जनरल उपेंद्र द्विवेदी नें कुछ अहम बातें कही जो जाननी जरूरी है। उन्होनें भारत की सुरक्षा, चीन और पाकिस्तान को लेकर ये बाते कही। उन्होनें बताया कि भारतीय सेना नई टेक्नोलॉजिज के साथ हर परिस्थति के लिए तैयार है। एक ओर पाकिस्तान आतंकवाद को लेकर कोई खास कदम नही उठा रहा है तो वहीं चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।

क्या बोले सेना प्रमुख(Army Chief )

एक सवाल का जवाब जब जनरल उपेंद्र द्विवेदी से पूछा गया कि अगर चीन के साथ युद्ध की स्थति बनती है तो भारत कितना तैयार है, इसका जवाब देते हुए जनरल नें कहा कि भारतीय सेना नई टेक्नोलॉजिज को तेज़ी से अपना रही है। भारत ड्रोन समेत अन्य विकसित टेक्नोलॉजिज पर काम कर रहा है। अब हमारे पास ऐसे ड्रोन है जो AK-47 फायर कर सकता है और मिसाइल भी लॉन्च कर सकता है। अगर युद्ध होता है और चीन ड्रोन अटैक करता है तो भारत भी काउंटर करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

जनरल ने साफ शब्दों में कहा कि चीन पर भरोसा नही किया जा सकता। उन्होनें ये भी कहा कि युद्ध किसी भी देश के हित में नही होता लेकिन अगर युद्ध की स्थति आती है तो भारतीय सेना अपनी ताकत और रणनीति के हिसाब से काउंटर करने के लिए तैयार है।

पूर्वी लद्दाख में 2020 में भारत और चीन में हुई झडप के बाद वर्तमान स्थिति पर भी जनरल ने बताया कि अब हालात बेहतर और सामान्य है। जरूरत पड़ने पर दोनों देशो की सेना आपसी बातचीत करके हालात को नियंत्रण कर लेती है।

पाकिस्तान के लेकर भी बोले सेना प्रमुख (Army Chief )

पाकिस्तान को लेकर जनरल नेम कहा कि उस तरफ से आतंकवाद को रोकने के लिए कोई खास कदम नही उठाया गया है इसलिए भारतीय सेना को हमेशा तैयार रहना होगा।

आगे उन्होनें कहा कि जम्मू-कश्मीर में जहां आये दिन आतंकवादी घटना देखने को मिलती थी, अब वहां लाखों टुरिस्ट घूमने के लिए जा रहे है। जनरल ने कहा कि “हमने टेररिज्म से लेकर टुरिज्म तक का सफर तय किया है।” बड़ी संख्या में भारतीय सेना नें जम्मू- कश्मीर में आतंकवादियो को मार गिराया है।

अग्नीवीरो को बनाना है प्रभावी

सेना प्रमुख ने बताया कि अग्नीवीर योजना को प्रभावी बनाने के लिए कई स्तरो पर काम चल रहा है। अन्य सैनिको की तरह अग्नीवीरो की छुट्टियों के प्रावधान को नियमित करना और अन्य सौनिकों जैसी सुविधाएं देकर कुशल युवको की भर्ती को प्राथमिकता जैसे कई मुद्दो पर विचार हो रहा है।Army Chief :

रूस से डील करना यूक्रेन से ज़्यादा आसान है! ट्रंप ने जताया भरोसा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post