Sunday, 28 April 2024

Bageshwar Dham: BJP का मुखोटा है बागेश्वर टाइप बाबा,कईं नेता आए समर्थन में

Bageshwar Dham: अंशु नैथानी वोट बैंक के लिए है बाबा बागेश्वर पर भाजपा की मेहरबानी Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम बाबा…

Bageshwar Dham: BJP का मुखोटा है बागेश्वर टाइप बाबा,कईं नेता आए समर्थन में

Bageshwar Dham: अंशु नैथानी

वोट बैंक के लिए है बाबा बागेश्वर पर भाजपा की मेहरबानी

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम बाबा अपने चमत्कारों को लेकर पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं । बाबा पर चमत्कार के नाम पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप है। अंधविश्वास उन्मूलन समिति जहां उन्हें चैलेंज कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बाबा के समर्थन में भी कई लोग आ गए हैं, जिसकी फेहरिस्त में बीजेपी के कई नेता भी शामिल हैं। बाबा चमत्कारी हैं या नहीं यह तो अभी साबित नहीं हो पाया। लेकिन जिस तरह से बाबा बागेश्वर धाम (Dhirendra Shastri)और राम रहीम( Gurmeet RamRahim) जैसे बाबाओं को बीजेपी के नेताओं का खुला समर्थन मिल रहा है उससे यह लग रहा है कि यह बाबा बीजेपी के वोट बैंक के लिए चमत्कार जरूर करते हैं ।

Bageshwar Dham

बीजेपी का वोट बैंक है यह बाबा

आखिर क्या वजह है कि इन बाबाओं को बीजेपी के नेताओं का इतना समर्थन हासिल है ? वह चमत्कार है इन बाबाओं का वोट बैंक जो अनुयाईयों की बड़ी संख्या के रूप में इनके पास मौजूद है, जो नेताओं और इनकी पार्टी के लिए भी बड़ा वोट बैंक है। बाबा चुनाव के समय जिस पार्टी या प्रत्याशी को वोट देने का इशारा कर देते हैं उसकी तो समझो नैया पार है।

अभी चर्चा में चल रहे बाबा बागेश्वर धाम, मध्य प्रदेश के छतरपुर से अपना कार्यक्रम चलाते हैं, बाबा के अनुयायियों की बात करें तो Face Book  में ही इनके लगभग 30 लाख फॉलोअर्स हैं,
Instagram  पर करीब डेढ़ लाख फॉलोअर्स और वैसे भी लाखों की संख्या में अनुयाई हैं जो इनके कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं। मध्यप्रदेश में एक बड़ा वोट बैंक बाबा से प्रभावित है। बीजेपी के नेताओं को भी अक्सर बाबा के कार्यक्रमों में देखा जाता है, हाल ही में नागपुर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री नितिन गडकरी बाबा के कार्यक्रम में शामिल हुए और आशीर्वाद लिया। बाबा पर छाए विवाद के बाद बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय  भी बाबा का समर्थन में सामने आ गए हैं ।

New Parliament House शानदार ! नई संसद का फ़र्स्ट लुक उड़ा देगा आपके होश

इन बाबाओं के वोट बैंक का ही चमत्कार है जो इन पर कई तरह के आरोप लगने के बाद भी इनका बाल भी बांका नहीं हो पाता ।

कुछ ऐसा ही हाल है सिरसा के बाबा राम रहीम का। अपनी दो शिष्याओं के साथ रेप के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम अक्सर Parole पर बाहर ही रहते हैं। आपको बता दें पैरोल राज्य सरकार की दया पर मिलता है। पिछले डेढ़ साल में बाबा जेल से 6 बार बाहर आ चुके हैं, उनकी पिछली पैरोल 25 नवंबर को ही खत्म हुई थी, और अब फिर उन्हें 40 दिन की पैरोल दे दी गई है। पैरोल मिलने के बाद राम रहीम ने यूपी के बागपत के आश्रम में कई बार सत्संग आयोजित किए थे, इनमें से कुछ में तो हरियाणा के बीजेपी नेता भी शामिल हुए थे। राम रहीम को पंजाब विधानसभा चुनाव से 2 हफ्ते पहले 3 सप्ताह की फरलौ दी गई थी ताकि वह अपने अनुयायियों को बता सकें कि इलेक्शन में किसको वोट करना है ।

अब आपको बताते हैं बाबा के पास कितना वोट बैंक है

डेरा सच्चा सौदा का दावा है कि दुनिया भर में उनके 5 करोड़ अनुयाई हैं, जिसमें ज्यादा संख्या भारत में है। अकेले हरियाणा में ही डेरा सच्चा सौदा के 25 लाख अनुयायी हैं। उत्तर प्रदेश के बागपत में भी बाबा का डेरा है जहां लाखों की संख्या में उनके अनुयाई हैं। साल 2021 और 2022 में बाबा 6 बार जेल से बाहर आ चुका है। इन बाबाओं के यह बड़े-बड़े वोट बैंक ही इनको बार-बार संकटों से बचाते हैं। यह वोट बैंक का ही बाबा का चमत्कार है जो  रेप और उत्पीड़न जैसे संगीन आरोपों में दोषी पाए जाने और सजा घोषित होने के बाद भी इनको बेदाग ही बनाकर रखते हैं।

Run for G-20 : रन फॉर जी-20 वॉकथॉन में शहरवासियों ने लगाई दौड़

Related Post