Monday, 13 May 2024

Run for G-20 : रन फॉर जी-20 वॉकथॉन में शहरवासियों ने लगाई दौड़

Run for G-20 : नोएडा/ग्रेटर नोएडा। आज नोएडा स्टेडियम में आयोजित रन फॉर जी-20 वॉकथॉन में सैकड़ों लोग दौड़ते नजर…

Run for G-20 : रन फॉर जी-20 वॉकथॉन में शहरवासियों ने लगाई दौड़

Run for G-20 : नोएडा/ग्रेटर नोएडा। आज नोएडा स्टेडियम में आयोजित रन फॉर जी-20 वॉकथॉन में सैकड़ों लोग दौड़ते नजर आए। जी-20 की जर्सी व कैप लगाए हर आयु वर्ग के दौड़ते हुजूम को देखकर ऐसा लग रहा था। मानो समूचा शहर जी-20 की मेजबानी को लेकर गौरवान्वित है। ग्रेटर नोएडा में रन फॉर जी-20 वॉकथॉन का आयोजन किया गया।

Run for G-20 In Noida

Run for G-20
Run for G-20

आज प्रात: करीब 9.15 बजे नोएडा स्टेडियम के गेट नं0-4 के पास मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने हरी झंडी दिखाकर इस वॉकाथॉन को रवाना किया।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त रवि शंकर छवि, पुलिस उपायुक्त नोएडा जोन हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव, जिलाधिकारी सुहास एलवाई की धर्मपत्नी व गाजियाबाद की अपर जिलाधिकारी रितु सुहास, नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक व प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद थे।

यह वॉकथॉन गेट नंबर-4 से शुरू होकर एडोब चौक, सेक्टर-12, 22, स्पाईस मॉल होते हुए स्टेडियम के गेट नंबर-4 पर ही समाप्त हुई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर में जी-20 की मेजबानी करने का जो सुअवसर मिला है। हम लोग इसको कुशलता पूर्वक सम्पन्न करवाएंगे। यह प्रबुद्ध लोगों का शहर है। यहां की विरासत, परम्परा व संस्कृति अनूठी है। आज उमड़ा जनसैलाब दिखाता है रन फॉर जी-20 वॉकथॉन के प्रति लोगों में कितनी रूचि है।

इस दौरान दौड़ में एनईए अध्यक्ष चौ. कुशलपाल, पूर्व अध्यक्ष चौ. राजकुमार, विभिन्न आरडब्ल्यूए व फोनरवा के पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में युवक-युवतियां व बुजुर्ग शामिल हुए।

SULTANPUR NEWS : ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा,एक की मौत एक घायल

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida

Related Post