Site icon चेतना मंच

Earthquake NCR: दिल्ली NCR में महसूस किए गए 5.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

Earthquake

4.3 magnitude earthquake in several districts of Bihar

Earthquake NCR: Earthquake Delhi-NCR. दिल्ली और आसपास के एरिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। मंगलवार दोपहर में यह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि भूकंप के झटके इतने तेज नहीं थे, जिसकी वजह से कई लोगों को इसका पता भी नहीं चल सका। दिल्ली सहित उत्तर भारत में कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

Earthquake NCR:  उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके

रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। न्यूज एजेंसी की मानें तो भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से करीब 30 किलोमीटर दूर था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने क्या कहा

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने ट्वीट किया कि 13 जून 2023 को दोपहर करीब 1 बजकर 33 मिनट 42 सेकेंड पर जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में 5.4 तीव्रता का भूकंप मापा गया है। यह झटके भारत से लेकर पाकिस्तान पर महसूस किया गया है। हालांकि अभी तक किसी तरह के जान माल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर भूकंप को लेकर कई तरह के अपडेट्स सामने आ रहे हैं।

उत्तर भारत ही नहीं पाकिस्तान तक झटके

दिल्ली-एनसीआर के साथ ही हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर सहित पाकिस्तान तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। एजेंसी का कहना है कि भूकंप की तीव्रता काफी कम थी जिसकी वजह से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। दिल्ली-एनसीआर सिस्मिक जोन-4 में आते हैं और यहां 7 से ज्यादा तीव्रता का भूकंप आता है तो बड़ी तबाही मच सकती है।

Neha Singh Rathore ने क्यों लिया संस्कृति आईएएस के निदेशक का इंटरव्यू? दृष्टि आईएएस से टूट कर बना संस्कृति आईएएस

Exit mobile version