Sunday, 19 May 2024

Neha Singh Rathore ने क्यों लिया संस्कृति आईएएस के निदेशक का इंटरव्यू? दृष्टि आईएएस से टूट कर बना संस्कृति आईएएस

उत्तर प्रदेश में अपने गानों के जरिये सरकार और अन्य राजनितिक समूहों पर निशाना साधने वाली Neha Singh Rathore ने…

Neha Singh Rathore ने क्यों लिया संस्कृति आईएएस के निदेशक का इंटरव्यू? दृष्टि आईएएस से टूट कर बना संस्कृति आईएएस

उत्तर प्रदेश में अपने गानों के जरिये सरकार और अन्य राजनितिक समूहों पर निशाना साधने वाली Neha Singh Rathore ने हाल ही में संस्कृति आईएएस के डायरेक्टर श्री अखिलमूर्ति से बेबाकी के साथ सवाल किये। ये सवाल मुख्य रूप से दृष्टि आईएएस से संस्कृति आईएएस के बनने के सफर से जुड़े हुए थे।.

वर्ष 2012 में दृष्टि आईएएस के तौर पर शुरू हुई टीम लगभग 7-8 सालों के बाद कुछ कारणों से संस्कृति आईएएस में तब्दील हो गयी। इसके पीछे का मुख्य कारण अखिलमूर्ति ने यह बताया कि ज़ब एक समय बाद छात्रों का विश्वास दृष्टि आईएएस संगठन पर पूरी तरह जम गया तब टीम का फोकस पठन -पाठन के रास्ते से हटकर अन्य दिशाओं में जाने लगा। जैसे कि कोचिंग की अन्य ब्रांच को खोलना, शिक्षकों का अन्य संस्थानों में जा कर पढ़ाने की तैयारी करना आदि आदि

 2012 में दृष्टि आईएएस के तौर पर शुरू हुई टीम से टूट कर बना संस्कृति आईएएस 

Neha Singh Rathore

टीम वही सोच नयी का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर स्टूडेंट्स का बहुत ज्यादा विश्वास था उन सबकी महत्वाकांक्षा एक ही थी कि इस टीम का मुख्य उद्देश्य केवल पठन पाठन हो और छात्रों को अधिक से अधिक सफलता मिले। वहीं अखिलमूर्ति ने यह भी बताया कि उनकी टीम की इसी सोच का परिणाम यह है कि हाल ही में जारी हुए UPSC के रिजल्ट में हिंदी माध्यम के सर्वाधिक छात्रों का प्रतिशत संस्कृति आईएएस से जुड़ा हुआ है।

चंद रुपयों के कारण सपनों को झुठलाना ठीक नहीं

Neha Singh Rathore ने ज़ब अखिलमूर्ति से इस अफवाह के संबंध में यह प्रश्न किया कि क्या आप प्रयागराज में किसी आईएएस संस्थान से जुड़ना चाह रहे थे या फिर वहाँ कोई नया संस्थान खोलना चाह रहे थे, इस पर उन्होंने जवाब दिया कि उस संस्थान में सिर्फ मेरा नाम गया न कि मैं और मैं ऐसे किसी संस्थान से जुड़ने में रुचि नहीं रखता जो एक साधारण से हिंदी माध्यम के छात्र के आईएएस बनने के सपने को झुठलाता हो। आगे उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि ” हुनर तो मुझमें भी बहुत है लेकिन हर चौखट के आगे सजदा करूँ ये मुझे गँवारा नहीं… ”

अपनी जवाबदेही से पीछे नहीं हटती संस्कृति आईएएस की टीम

Neha Singh Rathore से बातचीत के दौरान अखिलमूर्ति ने बताया कि इस संस्थान में बच्चों को कम्पटीशन के लिए तैयार किया जाता है और जो किन्ही कारणों से सफल नहीं हो सके उनकी पूरी जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें सफलता दिलाने की भरसक कोशिश की जाती है। लेकिन दृष्टि आईएएस इन सभी उद्देश्यों से भटकती हुई नज़र आ रही थी। वहीं उन्होंने अपने दिल की बात बताते हुए कहा कि उन्हें व उनकी टीम को तब सबसे ज्यादा ठेस पहुंची ज़ब दृष्टि आईएएस के द्वारा कई चैनल पर यह खबर फैलाई गयी कि दृष्टि आईएएस से इन टीचर्स को निकाल दिया गया है।

Neha Singh राठौर क्यों ले रहीं हैं संस्कृति आईएएस में दिलचस्पी?

हाल ही में नेहा के द्वारा सरकार पर आलोचनाओं की बरसात करते हुए गाये गए गीत यूपी में का बा ने काफी विवाद के खड़ा किया था। जिसके बाद ही दृष्टि आईएएस में पढ़ाने वाले नेहा सिंह राठौर के पति को उनकी जॉब से निकाल दिया गया था। अब नेहा सिंह राठौर के द्वारा दृष्टि आईएएस से टूट कर बने संस्कृति आईएएस का इंटरव्यू करने क्या कारण हो सकता है ये सोचने वाली बात है !!

Disha Patani Birthday Special- एक्ट्रेस बनने के लिए दिशा पटानी ने छोड़ दी थी पढ़ाई, ऐसा रहा इनका सफर

Related Post