Japan PM के साथ गोलगप्पे का स्वाद ले रहे भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहीं हैं। दिल्ली में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मुलाक़ात के बाद वे साथ में बुद्ध पार्क भी घूमे और इसके बाद मोदी जी ने Japan PM फुमियो किशिदा के साथ भारतीय व्यंजनों का स्वाद भी लिया। ट्विटर, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की जा रही इन तस्वीरों पर लोगों के साथ -साथ कई पार्टियों के नेता भी इन पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
Japan PM
साथ में गोलगप्पे खाते हुए दिखायी दे रहे दोनों देश के नेताओं ने साथ में काफी वक़्त बिताया। गोलगप्पे के बाद Japan PM फुमियो किशिदा ने लस्सी का स्वाद भी लिया।
कांग्रेस समेत कई विपक्षी नेताओं ने कसा तंज
सोशल मीडिया पर शेयर हो रही तस्वीरों और वीडियो के कमेंट बॉक्स विपक्ष के नेताओं के वक्तव्यों से भरे पड़े हैं। ख़ास तौर पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री पर सीधा निशाना साधा है। कांग्रेस पार्टी की ही प्रवक्ता अल्का लाम्बा Japan PM फुमियो किशिदा एवं प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरों पर टिप्पणी करते हुए लिखती हैं कि, “पुलवामा में जब हमारे जवान शहीद हुए तब प्रधानमंत्री जी जीम कॉर्बेट में शूटिंग में व्यस्त, सुर्खियां बटोर रहे थे। आज जब विदेश में भारतीय तिरंगे का अपमान किया जा रहा है, प्रधानमंत्री जी गोलगप्पे खाते हुए सुर्खियां बटोर रहे हैं। आतंकियों को कब तक “दिल से माफ़ और साफ” नहीं करेंगे?”
वहीं कुछ यूजर्स और मीडिया के लोगों ने देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ Japan PM की इन तस्वीरों को देखते हुए कहा की, इस प्रकार आप दुनिया भर में अपने स्ट्रीट फूड, हेल्थी और स्वदेशी खाने का प्रचार करते हैं। मोदीजी संदेश देने की कला जानते हैं।
कुछ पत्रकारों का यह भी कहना है कि शायद गोलगप्पे खिलाना भी मोदी जी की किसी कूटनीति का हिस्सा हो सकते हैं। वे लिखते हैं कि “चाय पर चर्चा के बाद हो सकता है कि यह गोलगप्पे पर चर्चा हो..‘