Wednesday, 19 March 2025

भारतीय विदेश मंत्री के लंदन पहुंचने पर खालिस्तानियों ने मचाया उत्पात

S.Jaishankar : रक्षा मंत्री एस जयशंकर(S Jaishankar) गुरुवार को ब्रिटेन दौरे पर थे जब उनकी कार के सामने आके खालिस्तानियों…

भारतीय विदेश मंत्री के लंदन पहुंचने पर खालिस्तानियों ने मचाया उत्पात

S.Jaishankar : रक्षा मंत्री एस जयशंकर(S Jaishankar) गुरुवार को ब्रिटेन दौरे पर थे जब उनकी कार के सामने आके खालिस्तानियों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। दरअसल एस जयशंकर मंगलवार को ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे थे और यह घटना तब घटी जब वह गुरुवार को चैथम हाउस थिंक टैंक में एक कार्यक्रम के बाद वापस जा रहे थे।

बता दें कि इस घटना का विडियो भी सामने आया है जिसमें एक खालिस्तानी भारतीय रक्षा मंत्री कि कार कि ओर भागते हुए और भारतीय धव्ज को फाड़ते हुए दिख रहे थे। जानकारी मिली है कि भारतीय सरकार ने इस घटना के बाद यूके का सामने अपना विरोध दर्ज करा है।

द्विपक्षीय सहयोग को और बढावा देने के लिए पहुंचे थे ब्रिटेन

रक्षा मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय सहयोग को और बढावा देने के लिए मंगलवार से छह दिवसीय ब्रिटेन और आयरलैंड यात्रा पर है। दौरे में सबसे पहले लंदन में उनका आगमन हुआ था। उन्होनें जानकारी दी कि बुधवार को ब्रिटेन में उनके और डेविड लैमी के बीच द्विपक्षीय संबंधो समेत अन्य कई मुद्दो पर चर्चा हुई। दोनो नेताओ के बीच कैंट के शेवनिंग हाउस में दो दिन तक चर्चा भी हुई जिसमें मुक्त व्यापार समझौता से लेकर रूस युक्रेन के युद्ध समेत कई मुद्दे शामिल थे।

क्या था विवाद का पूरा मामला ?

दरअसल एस जयशंकर चैथम हाउस थिंक टैंक में ‘भारत का उदय और विश्व भूमिका’ नामक एक संवाद सत्र में पहुंचे थे। हमले कि वारदात तब हुई जब वे कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वैपस आ रहे थे। उसी दौरान सड़क के किनारे खडे कुछ खालिस्तानी नारेबाजी करने लगे और जब एस जयशंकर कार में बैठ रहे थे तब एक शख्स उनकी तरफ भागता हुआ आया और कार के सामने नारे लगाते हुए भारतीय तिरंगा फाड दिया। मौके पर लंदन पुलिस ने इस व्यक्ति को काबू करा और एस जयशंकर को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला। वायरल वीडियो में खालिस्तानी समर्थक कार्यक्रम स्थल के बाहर आपत्तिजनक नारे लगाते हुए सुने जा सकते है। बता दें कि खालिस्तानी कई मौको पर एस जयशंकर समेत अन्य कई भारतीय अधिकारियों को धमकियां दे चुके है। S.Jaishankar:

दिल्ली हाईकोर्ट ने सास-ससुर के हक में सुनाया फैसला, नहीं चलेगी बहू की झिकझिक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post