Site icon चेतना मंच

King Charles III: क्या मुंबई के डब्बावाले पहुंचे लंदन चार्ल्स की ताजपोशी में?

King Charles III

King Charles III के coronation ceremony में आज कई देशों के बहुचर्चित लोग ब्रिटेन में शामिल होंगे और भारत से भी कुछ चुनिंदा लोगों को इस शाही समारोह में विशेष आमंत्रण भेजा गया है जिनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस Sonam Kapoor भी शामिल हैं। इसके बाद खबरों में यह भी सुनने में आया कि मुंबई के डब्बावालों को भी इस राजसी समारोह में बुलाया गया है लेकिन बाद में संगठन के प्रमुख रामदास करवन्दे ने स्पष्ट किया कि उन्हें कोई न्योता नहीं भेजा गया है।

King Charles III

भले ही मुंबई के प्रसिद्ध डब्बावाले King Charles III की coronation सेरेमनी का हिस्सा न बन रहे हों लेकिन उन्होंने अपने गौरवशाली पहनावे को एक भेंट के तौर पर ब्रिटेन जरुर भेजा है। इसमें पुणेरी पगड़ी और ऊपरना शामिल है। जो मुंबई के डब्बावालों के पहनावे का एक अभिन्न हिस्सा है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के डब्बावालों को उनके अनुशासन और तय समय पर भोजन पहुँचाने की क्वालिटी के कारण पूरे विश्व भर में जाना और पहचाना जाता है।

क्या है पुणेरी पगड़ी और उपरना?

पुणेरी पगड़ी डब्बावालों के द्वारा सिर पर पहना जाने वाला एक परिधान है जो सबसे पहली बार 19वीँ शताब्दी में पुणे शहर में पहना गया और इसके बाद यह वहां का गौरव बन गयी। आज तक हर डब्बावाला इसे अपने सिर पर पहनता है और वहीं आम लोग भी कुछ विशेष धार्मिक अवसरों पर यह पुणेरी पगड़ी पहनते हैं।

उपरना डब्बावालों के द्वारा गळे में पहनी जाने वाली एक चुन्नी या स्टोल है। मुंबई के ताज होटल में ब्रिटिश हाई कमीशन के लोगों ने कुछ डब्बावालों को बुला कर उनसे यह गिफ्ट लिए और King Charles III को उनकी कोरोनेशन ceremony के बाद यह प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।

King Charles III का मुंबई के डब्बावालों के साथ पुराना नाता रहा है। ज़ब वे 2003 में भारत आये थे तब उन्होंने डब्बावालों से मुलाक़ात की थी।

UK News: 700 साल पुरानी Saint Edward की कुर्सी पर बैठा कर होगा King Charles का राज्याभिषेक…

Exit mobile version