Wednesday, 18 September 2024

Rahul Gandhi : बीजेपी दिन रात जप रही राहुल गांधी का नाम !!

Rahul Gandhi : पिछले 1 सालों में राहुल गांधी का नया अवतार देश ने देखा है। कभी वो कन्याकुमारी से…

Rahul Gandhi : बीजेपी दिन रात जप रही राहुल गांधी का नाम !!

Rahul Gandhi : पिछले 1 सालों में राहुल गांधी का नया अवतार देश ने देखा है। कभी वो कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 2600 किलोमीटर पैदल यात्रा करते है तो कभी यूपीएससी छात्रों से मिलने मुखर्जीनगर पहुंच जाते है। कभी बाइक की मरम्मत करते है तो कभी अमेरिका में ट्रक की सवारी करने लगते है ।

राहुल गांधी ने साल 2004 में जब विदेश से पढ़ाई करके भारत की राजनीति में कदम रखा तो विपक्ष ने उन्हे एक अमीर खानदान का लाडला और नॉन सीरियस नेता की उपाधि सौंप दी,  जिससे निकलना उनके लिए “दूर की कौड़ी” साबित हुआ। लगभग 2 दशक से राजनीति में रहने के बावजूद भी राहुल गांधी को एक “इमैच्योर” नेता माना जाता है । लेकिन पिछले 1 साल से राहुल गांधी की छवि का ग्राफ काफी बढ़ा है और अब वो नॉन सीरियस नेता की छवि से बहुत हद तक बाहर भी आ गए है।

राहुल गांधी की छवि का ग्राफ काफी बढ़ा है

भारत जोड़ो यात्रा जो लगभग 150 दिन तक अलग अलग राज्यों से हो कर  गुजरी उसमें पूरे देश ने देखा की राहुल गांधी सबको अपने साथ लेते हुए चले जिससे उनकी छवि बदलती हुई दिखी। इस यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की “जो राहुल गांधी आपके दिमाग में है उसे मैंने कब का मार दिया है वो अब मेरे दिमाग में है ही नही ,वो चला गया” इस बात को लेकर विपक्ष ने खूब मजाक उड़ाया।

IIT Bombay : दुनिया में बजा भारत के शिक्षण संस्थानों का डंका,आईआईटी मुंबई शीर्ष 150 की सूची में

1. गई संसद की सदस्यता

ओबीसी समुदाय की भावना आहत करने के आरोप में जब उनकी संसद की सदस्यता खारिज कर दी गई और उन्हें सरकारी आवास को छोड़ने की बात जब आई तो पूरे देश ने वो दृश्य देखा तो सबके दिलों में राहुल गांधी के प्रति प्यार और सहानुभूति पैदा हो गई। पिछले 3 महीनों में अगर राहुल गांधी की गतिविधियों पर नजर डाले तो वो कभी बैलगाड़ी की सवारी तो कभी ट्रक की सवारी ऐसे तमाम क्रिया करते हुए वो दिख जायेंगे।

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

राहुल गांधी पिछले 1 साल में विदेश में जाकर कुछ विवादित बयान भी देते हुए दिखे जिसको लेकर सत्तापक्ष सड़क से सदन तक हंगामा मचाता रहा लेकिन राहुल गांधी अपने दिए हुए बयानों से पीछे नहीं हटे। विपक्ष भले ही उन्हें “नॉन सीरियस” नेता समझे लेकिन इस बात से इंकार नही किया जा सकता की सत्तापक्ष की पूरी राजनीति राहुल गांधी के इर्द गिर्द ही होती हुई दिखती है। कर्नाटक चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस के ग्राफ में एक अच्छी राजनीतिक उछाल देखी जा सकती है। जो शायद सत्तापक्ष को खासा नुकसान पहुंचा सकती है लेकिन बीजेपी का कहना है की उनकी छवि विवादित बयानों की रही है और वो बनी हुई है राहुल गांधी से हमें नही देश को नुकसान है।

#rahulgandhi#modi #bjp #congress #soniagandhi #loksabhaelection2024 #yogi #breakingnews #hindinews #ताज़ाखबर

Tea Lovers : क्या आपने भी पी हैं ये 6 बेहतरीन चाय ?

Related Post1