Trump- Modi relations: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Trump- Modi relations) की तारीफ करते हुए उन्हें ‘बहुत स्मार्ट’ और ‘घनिष्ठ मित्र’ (Trump- Modi relations) कहा। शुक्रवार को वॉइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने यह भी उम्मीद जताई कि भारत के साथ चल रही टैरिफ वार्ता बहुत अच्छी तरह से संपन्न होगी। ट्रंप ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे और हम हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त (Trump- Modi relations) रहे हैं। भारत दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है। वे बहुत स्मार्ट हैं।”
पीएम मोदी को लेकर ट्रंप की सराहना (Trump- Modi relations)
ट्रंप ने पीएम मोदी की विशेष सराहना करते हुए कहा, “वे बहुत स्मार्ट व्यक्ति हैं और मेरे बहुत अच्छे मित्र (Trump- Modi relations) हैं। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश के बीच सब कुछ बहुत अच्छा होने वाला है।” ट्रंप ने यह भी कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि आपके पास एक महान प्रधानमंत्री है।” पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात फरवरी में वॉइट हाउस में हुई थी, जहां दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी और सौहार्दपूर्ण संबंधों का प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान ट्रंप ने मोदी को एक ‘कठोर वार्ताकार’ कहा था।
टैरिफ पर ट्रंप का बयान और नई समयसीमा
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका 2 अप्रैल से भारत समेत कई देशों पर पारस्परिक टैरिफ लागू करने की तैयारी कर रहा है। ट्रंप ने भारत की व्यापार नीतियों पर लगातार आलोचना की है और उन्हें ‘टैरिफ किंग’ करार दिया है। उन्होंने कहा था, “भारत के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध (Trump- Modi relations) हैं, लेकिन भारत दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है। मेरा मानना है कि वे शायद उन टैरिफ को काफी हद तक कम करने जा रहे हैं, लेकिन 2 अप्रैल को हम उनसे वही टैरिफ वसूलेंगे जो वे हमसे वसूलते हैं।”
भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता और टैरिफ पर बातचीत
2 अप्रैल की समयसीमा के करीब आते ही दोनों देशों के बीच एक प्रारंभिक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश की जा रही है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने पहले चरण में 23 बिलियन डॉलर के आयात पर टैरिफ में कटौती करने की पेशकश की है। इसके साथ ही, भारत ने अमेरिका के कुछ कृषि उत्पादों जैसे बादाम और क्रैनबेरी पर रियायतें देने का प्रस्ताव भी रखा है। दोनों देशों के बीच इस व्यापार विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत जारी है, ताकि टैरिफ मुद्दे पर समाधान निकाला जा सके।Trump- Modi relations:
नोएडा में चल रहा था बहुत ही गन्दा धंधा , ED ने मारी रेड
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।