Thursday, 27 March 2025

‘वन्यजीव संरक्षण वित्त, लोगों और ग्रह में निवेश’, इस थीम के साथ मनाया जा रहा World Wildlife Day

World Wildlife Day 2025- आज विश्व वन्यजीव दिवस है। प्रतिवर्ष 3 मार्च का दिन वन्यजीव की प्रभुता और संरक्षण को…

‘वन्यजीव संरक्षण वित्त, लोगों और ग्रह में निवेश’, इस थीम के साथ मनाया जा रहा World Wildlife Day

World Wildlife Day 2025- आज विश्व वन्यजीव दिवस है। प्रतिवर्ष 3 मार्च का दिन वन्यजीव की प्रभुता और संरक्षण को उभारने के लिए विश्व वन्यजीव दिवस के रूप में मनाया जाता है। जैसा कि आप सभी जानते हैं, मनुष्य के जीवन में वन्यजीवों का बहुत महत्व है। कई तरह से, कभी संसाधनों के माध्यम से, तो कभी आर्थिक अवसर प्रदान करने के रूप में वन्य जीव मनुष्य के जीवन में सहायक होते हैं। मनुष्य के जीवन में वन्यजीवों की महत्वता को देखते हुए, ही संयुक्त राष्ट्र द्वारा वन्यजीवों की प्रभुता और संरक्षण को उभारने के लिए विश्व वन्यजीव दिवस की घोषणा की गई।

वन्यजीव दिवस का इतिहास-

संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) के 68वें सत्र के दौरान 20 दिसंबर साल 2013 को 3 मार्च के दिन को ‘वर्ल्ड वाइड लाइफ डे’ के रूप में मनाने की घोषणा की गई। उसके बाद से ही प्रतिवर्ष 3 मार्च का दिन ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ के रुप में मनाया जाने लगा। प्रतिवर्ष ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ मनाने के लिए एक थीम निर्धारित की जाती है जो लुप्त हो रहे जीवो और प्राकृतिक वनस्पतियों के संरक्षण से संबंधित होती है।

World Wildlife Day 2025 theme: (वन्यजीव दिवस 2025 थीम)-

प्रति वर्ष संयुक्त राष्ट्र की तरफ से विश्व वन्यजीव दिवस मनाने के लिए एक थीम निर्धारित की जाती है। साल 2025 के लिए जो थीम निर्धारित की गई है वो है – वन्यजीव संरक्षण वित्त: लोगों और ग्रह में निवेश” (Wildlife Conservation Finance: Investing in People and Planet) । इस थीम को निर्धारित करने के पीछे का उद्देश्य है कि है- नेचर और समुदायों दोनों के लिए एक स्थायी भविष्य सुनिश्चित करते हुए वन्यजीव संरक्षण के लिए पैसे जुटाने के बेहतर तरीके खोजने पर ध्यान केंद्रित करना।

‘चलो अपनी प्रतिबद्धताओं पर काम करें’- Anti Child Labour Day 2024 की थीम का क्या है अर्थ

Related Post