Saturday, 20 April 2024

Wrestlers Protest : संसद घेरेंगें पहलवान,28 मई को होगी महिला पंचायत, पुलिस ने नहीं दी अनुमति

Wrestlers Protest : 23 मई को दिल्ली में इंडिया गेट पर कैंडिल मार्च निकालने के बाद  पहलवानो ने अब महिला…

Wrestlers Protest : संसद घेरेंगें पहलवान,28 मई को होगी महिला पंचायत, पुलिस ने नहीं दी अनुमति

Wrestlers Protest : 23 मई को दिल्ली में इंडिया गेट पर कैंडिल मार्च निकालने के बाद  पहलवानो ने अब महिला पंचायत की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसमें शामिल होने के लिए पहलवानों की तरफ से लोगों को संसद पहुंचने के लिए कहा जा रह है । 23 मई को इंडिया गेट पर कैंडल मार्च के बाद महिला पहलवान अब अपना विरोध संसद तक ले जाएंगी।  महिला पहलवानों ने फैसला किया है कि वह 28 मई को संसद के बाहर महिला पंचायत करेंगी ।

संसद का होगा घेराव 

महिला पहलवानों ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को और तेज करते हुए अपने आंदोलन को अब  जंतर मंतर से बाहर निकाल कर विस्तार  देना शुरू कर दिया है।  इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालने के बाद अब महिला पंचायत की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

Wrestlers Protest :  28 मई को संसद के बाहर महिला पंचायत

28 मई को संसद के बाहर  महिला पंचायत में शामिल होने के लिए पहलवानों की तरफ से लोगों का आह्वान किया जा रहा है।  28 मई यानी जिस दिन नई संसद का उद्घाटन होगा उसी दिन संसद के बाहर महिला महापंचायत का आयोजन किया जाएगा

नई संसद के उद्घाटन के दिन विरोध की तैयारी

Wrestlers Protest :  संसद के घेराव  के अपने कार्यक्रम को लेकर अंतरराष्ट्रीय पहलवान साक्षी मलिक ने बताया कि वह लोग 28 मई को महिला पंचायत करेंगे और इसमें शामिल होने के लिए सिंधु बॉर्डर, टिकरी गाजीपुर बॉर्डर से समर्थक आएंगे।  उन्होंने बताया कि 11:30 बजे तक वह संसद के लिए मार्च करेंगे पहलवानों का कहना है ।

हम संसद जरूर पहुंचेंगे भले ही पुलिस हमें हिरासत में ले ले  : साक्षी मलिक

हम संसद जरूर पहुंचेंगे भले ही पुलिस हमें हिरासत में ले ले या  गिरफ्तार कर ले । हमने  शांतिपूर्वक मार्च के लिए पुलिस से अनुमति मांगी है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पहलवानों को संसद मार्च करने की इजाजत नहीं दी है।  हालांकि पहलवान अब भी अपनी इस बात पर अड़े हुए हैं और संसद जाने की बात कह रहे हैं।  पहलवानों के समर्थन में कई किसान संगठन भी कल दिल्ली पहुंच रहे हैं।

एक बार फिर गाजीपुर बॉर्डर पर गरजेंगे राकेश टिकैत, पहलवानों के समर्थन में करेंगे पंचायत Wrestlers Protest

Related Post