Friday, 3 May 2024

एक बार फिर गाजीपुर बॉर्डर पर गरजेंगे राकेश टिकैत, पहलवानों के समर्थन में करेंगे पंचायत Wrestlers Protest

Wrestlers Protest / नई दिल्ली। आज होने वाली भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत को स्थगित कर दिया गया है,…

एक बार फिर गाजीपुर बॉर्डर पर गरजेंगे राकेश टिकैत, पहलवानों के समर्थन में करेंगे पंचायत Wrestlers Protest

Wrestlers Protest / नई दिल्ली। आज होने वाली भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत को स्थगित कर दिया गया है, अब यह पंचायत रविवार को दिल्ली के गाजीपुर बार्डर पर होगी और जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन करेंगे। भाकियू मेरठ मंडल के अध्यक्ष गुड्डू प्रधान ने बताया कि दिल्ली जंतर-मंतर पर धरनारत महिला पहलवानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन मेरठ मंडल के हजारों किसान भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की अगुवाई में 28 मई को दिल्ली में गाजीपुर बॉर्डर पर जुटेंगे।

Wrestlers Protest

आपको बता दें कि कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े पहलवान अब अपने आंदोलन को धार देने में लग गए हैं। रविवार के दिन जब नई संसद का उद्घाटन होगा, उसी दिन पहलवान संसद के बाहर महिला महापंचायत आयोजित करेंगे। यानी 28 मई को दिल्ली में पहलवानों के समर्थन में बड़े जमावड़े की तैयारी है।

प्रदर्शकारियों पर लगे ये आरोप

मेरठ के भाकियू मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान ने कहा कि सरकार महिला पहलवानों को कमज़ोर समझने की भूल ना करें। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओ ने हिन्दुस्तान का ध्वज तिरंगा विश्व पटल पर फहराकर देश का मान बढ़ाया है,आज सरकार अपने सांसद को बचाने के लिए उनके खिलाफ षडयंत्र रच रही है। भाकियू के इस नेता के अनुसार भारतीय किसान यूनियन देश का गौरव बढ़ाने वाली बेटियों के साथ है और आगे भी रहेगा। जरूरत पड़ने पर सम्पूर्ण भारत के किसानों की पीड़ित बेटियों की आवाज उठाने का काम करेंगे।

बेटियों को न्याय दिलाने का संकल्प

मेरठ मंडल मीडिया प्रभारी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि देश की गौरवशाली बेटियाँ लगातार न्याय की गुहार लगा रही हैं और सरकार अपनो को बचाने के लिए षडयंत्र रच रही है। तानाशाही के चलते आज देश में हर आवाज उठाने वालो पर सरकार कहर ढा रही है। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों की वापसी के लिए चले किसान आंदोलन पर किसानों को आतंकवादी, खालिस्तानी तक घोषित करने का प्रयास किया गया था और इस बार देश का गौरव बढ़ाने वाली बेटियों के साथ भी इसी तरह का सलूक किया जा रहा है।

भाकियू नेताओं ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन सदा किसानों, जवानों, नौजवानों, गरीबों और देश की बेटियों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ लगातार मुखर रही और जहां-जहां सरकार की तानाशाही चरम पर रहेगी वहां-वहां भारतीय किसान यूनियन देश की जनता के साथ खड़ी होकर उनकी लड़ाई लड़ेगी। Wrestlers Protest

Noida News : नामकरण संस्कार बन गया जंग का मैदान, घर में घुसकर मारपीट

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post