Sunday, 6 October 2024

केवल खबरों में मरा भारत का मोस्टवांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़, वास्तव में जिंदा है

Goldie Brar : भारत सरकार द्वारा मोस्टवांटेड गैंगस्टर के रूप में घोषित गोल्डी बराड एक बार फिर चर्चा का विषय…

केवल खबरों में मरा भारत का मोस्टवांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़, वास्तव में जिंदा है

Goldie Brar : भारत सरकार द्वारा मोस्टवांटेड गैंगस्टर के रूप में घोषित गोल्डी बराड एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल गोल्डी बराड़ के संबंध में खबर आई थी कि अमेरिका (यूएसए) में हुए एक एनकाउंटर में चर्चित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ मारा गया है। अमेरिका से फैली यह खबर इतनी तेजी से वायरल हुई कि हर किसी ने मान लिया कि गोल्डी बराड़ मारा गया। सच हम आपको बता रहे हैं। सच यह है कि भारत का मोस्ट मांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ वास्तव में जिंदा है।

Goldie Brar

खबरों में मार दिया गोल्डी बराड़ को

हाल ही में 30 अप्रैल 2024 को भारत के हर कोने में एक खबर वायरल हुई। खबर यह थी कि भारत का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ मारा गया। यह गोल्डी बराड़ वही है जिसने भारत के लाड़ले बेटे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की थी। गोल्डी बराड़ अमेरिका के एक एनकाउंटर में मारा गया यह खबर 30 अप्रैल से लेकर 2 मई की देर रात तक ख्ूाब फैली। इससे जुड़ी अनेक और भी खबरें फैलाई गईं। खबर यह भी फैली की चर्चित आतंकवादी लखवीर सिंह लांडा ने गोल्डी बराड़ की हत्या की जिम्मेदारी ले ली है। 2 मई 2024 की देर रात यह साफ हो गया कि दरअसल गोल्डी बराड़ मरा नहीं है बल्कि बाकायदा जिंदा है। गोल्डी बराड़ के जिंदा होने की खबरों से यह साबित हो गया कि गोल्डी बराड़ केवल खबरों में मारा गया था हकीकत में वो जिंदा है।

एक जैसी शक्ल सूरत के कारण मरा हुआ मान लिया गया गोल्डी बराड़ को

भारत के हर कोने में कहा जाता है कि एक व्यक्ति की शक्ल सूरत के 2 इंसान होते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के मामले में। दरअसल हुआ यह कि अमेरिका में 30 अप्रैल 2024 को एक एनकाउंटर हुआ था। उस एनकाउंटर में मरने वाले का नाम गोल्डी बराड़ बताया गया। इसी कारण गोल्डी बराड़ के मरने की खबर तेजी से फैल गई। सच यह है कि अमेरिका में हुए एनकाउंटर में मरने वाला गोल्डी बराड़ नहीं था बल्कि उसका नाम ग्लैडली था। मजेदार बात यह है कि ग्लैडली की शक्ल सूरत हू-ब-हू गोल्डी बराड़ से मिलती है।

एक जैसा गोल चेहरा। दाढ़ी की स्टाइल भी एक जैसी। और तो और नाम भी एक जैसा। एक गोल्डी और दूसरा ग्लैडली। इसी कारण यह भ्रम फैला था। आनन-फानन में विदेश में ही छुपे भारत के एक और छंटे हुए गैंगस्टर और आतंकी लखबीर सिंह लांडा ने गोल्डी के क़त्ल की जिम्मेदारी भी अपने सर ले ली।

लांडा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इस बात का ऐलान किया। लेकिन चौबीस घंटे गुजरते-गुजरते गोल्डी बराड़ की मौत की खबर से धुंध छंटने लगी और जब सच्चाई सामने आई तो पूरा मामला ही मानों उल्टा हो गया। कहानी का रुख ही बदल गया।

हुआ यूं कि शाम को अफ्रीकी मूल के कुछ लोगों के बीच हुई आपसी झड़प में अचानक गोलियां चलने लगी। मारपीट में एक शख्स नीचे जमीन पर गिरा और खुद को बचाने के लिए उसने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी और दोनों को उठा कर अस्पताल ले जाया गया. इसमें एक की जान चली गई, जबकि एक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। लेकिन जिसकी जान गई, सारा फसाद उसी को लेकर शुरू हुआ।

दरअसल, उसकी शक्ल सूरत काफी हद तक इंडियन गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से मिलती-जुलती थी. और ना सिर्फ मिलती जुलती थी, इत्तेफाक से उसका नाम भी गोल्डी के नाम से मिलता हुआ था. ऐसे में किसी उस शख्स की मौत को लेकर गलतफहमी हुई और ये गलतफहमी देखते ही देखते गोल्डी बराड़ की मौत की खबर बन कर सोशल मीडिया और मीडिया के कुछ हिस्सों में छाने लगी।

शूटआउट में जिस शख्स को गोली लगी उसका नाम जेविरय ग्लैडली था। अफ्रीकी मूल के इस शख्स के चेहरे पर भी तकरीबन वैसी ही दाढ़ी थी, जैसी अक्सर तस्वीरों में गोल्डी बराड़ की दिखती है। ऊपर से दोनों का चेहरा भी गोल है और शारीरिक बनावट भी काफी हद तक एक जैसी थी।

पंजाबी ने फैलाया भ्रम

अमेरिका में हुए एनकाउंटर के समय वहां से पंजाबी मूल का एक शख्स गुजऱ रहा था, जिसे किसी ने ग्लैडली को गोली लगने की बात बताई और उसने ग्लैडली को गोल्डी समझ लिया और इसी से सारे असमंजस की शुरुआत हुई. ऊपर से मामला तब और गहरा गया जब गोल्डी बराड़ के क़त्ल की जिम्मेदारी आतंकी लखबीर सिंह लांडा की भी हवा उड़ गई. असल में सोशल मीडिया पर ऐसा कोई भी पोस्ट सामने नहीं आया, लेकिन हवा-हवाई पोस्ट के हवाले से गोल्डी की मौत के पीछे अर्श डल्ला और लखबीर सिंह लांडा की साजिश की खबरें भी सुनी-सुनाई जाने लगीं. क्योंकि अर्श डल्ला के साथ गोल्डी की पुरानी दुश्मनी है और डल्ला, लांडा का करीबी माना जाता है।

एक अमेरिकी वेबसाइट फॉक्स ने सबसे पहले इस शूटआउट की खबर दी थी. वेबसाइट ने लिखा था कि कैसे दो गुटों के बीच फेयरमोंट में गोलीबारी हुई। हालांकि वेबसाइड ने किसी का नाम नहीं लिखा था, लेकिन इसके बावजूद इस शूटआउट में हुई मौत को लोगों ने गोल्डी बराड़ की मौत से जोड़ दिया।

गोल्डी भारत में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला समेत कई क़त्ल के मामलों में नामज़द मुल्जिम है और इंडियन एजेंसियों ने उसके नाम पर लुकआउट नोटिस तक जारी कर रखा है। ऐसे में जैसे ही गोल्डी की मौत की खबर सामने आई, कैलिफोर्निया में भारत के वाणिज्यिक दूतावास के अफसरों ने अमेरिका की फ्रेस्नो पुलिस से बात की। और फिर 2 मई की देर रात फ्रेन्सो पुलिस ने अपनी तरफ से ये क्लीयर कर दिया कि वहां हुई गोली बारी में मारा गया शख्स भारतीय गैंगस्टर गोल्डी बराड़ नहीं है।

व्हाट्सएप पर अश्लील और धमकी भरे मैसेज भेजने पर 22 करोड़ अकाउंट बैन, रहे सावधान

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post1