Akhilesh Yadav : बसपा प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। यह विवाद सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के बाद और अधिक गहरा गया है। मायावती ने इस पूरे घटनाक्रम के बीच सपा को 1995 के कुख्यात गेस्ट हाउस कांड की याद दिलाई और अखिलेश यादव से इस पर आत्मचिंतन करने की नसीहत दी।
गेस्ट हाउस कांड की याद दिलाते हुए मायावती का पलटवार
मायावती ने एक ट्वीट कर कहा, “आगरा की घटना के संदर्भ में सपा प्रमुख को यह याद रखना चाहिए कि 2 जून 1995 को लखनऊ स्टेट गेस्ट हाउस कांड के दौरान बसपा के खिलाफ सपा समर्थकों द्वारा हिंसक हमला किया गया था। इस कृत्य पर पश्चाताप करना आवश्यक है।” उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि वह दलितों के खिलाफ षड्यंत्र रचकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है।
इस बयान पर मचा है सियासी भूचाल
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च को मेवाड़ के वीर योद्धा राणा सांगा को ‘गद्दार’ करार दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि राणा सांगा ने मुग़ल शासक बाबर को भारत आमंत्रित कर इब्राहिम लोदी को हराने में मदद की थी। इस बयान के बाद से ही देशभर में विरोध शुरू हो गया। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई नेताओं और संगठनों ने इस टिप्पणी की कड़ी आलोचना की।
सियासी घमासान के बीच बसपा की चेतावनी
मायावती ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए दलित नेताओं को आगे कर घिनौनी राजनीति कर रही है। उन्होंने आगरा की हालिया घटना को भी चिंताजनक बताते हुए सपा पर दलितों के उत्पीड़न का आरोप लगाया।
समाज में सौहार्द बिगाड़ने की राजनीति
मायावती ने सपा पर समाज को विभाजित करने की साजिश का आरोप लगाया और कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को अपने स्वार्थ के लिए जातीय एवं धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, “सपा को अब किसी समुदाय में दुर्गंध और किसी में सुगंध महसूस हो रही है, जो कि सामाजिक समरसता के लिए खतरनाक है।” Akhilesh Yadav :
IPL 2025: CSK की सफलता का राज़! इन 12 ओवरों में छिपी जीत की कुंजी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।