Saturday, 15 March 2025

औरंगज़ेब विवाद पहुंचा बिहार , भाजपा ने की कार्रवाई की मांग

Aurangzeb controversy: इस साल के अंत में बिहारमें विधानसभा के चुनाव होने है और इसी क्रम में देश में चल…

औरंगज़ेब विवाद पहुंचा बिहार , भाजपा ने की कार्रवाई की मांग
Aurangzeb controversy: इस साल के अंत में बिहारमें विधानसभा के चुनाव होने है और इसी क्रम में देश में चल रहे मौजूदा औरंगज़ेब के विवाद ने यहां भी एंट्री मार ली है। इसी बीच सत्ताधारी नीतीश कुमार की पार्टी JDU के MLC ( Member of the Legislative Council ) खालिद अनवर ने इस विवाद में औरंगज़ेब का पक्ष लिया है।

जालिम नहीं थे औरंगज़ेब – खालिद अनवर

JDU MLC खालिद अनवर ने इस विवाद के बीच अपने बयान में मुग़ल शासक औरंगज़ेब का पक्ष लेते हुए कहा कि कहा कि औरंगज़ेब बहुत अच्छे बादशाह थे , वो जालिम बादशाह नहीं थे। उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि औरंगज़ेब ने हिंदु मंदिरो को नहीं तोड़ा था। उनके इस बयान के बाद दोनों गठबंधनों में आपसी टकरार भी देखने को मिल रही है।

भाजपा ने की कार्रवाई की मांग

JDU MLC खालिद अनवर के इस बयान के बाद भाजपा नेता और बिहार सरकार में मंत्री नीरज बबलू ने उनके इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पूरे देश को पता है कि औरंगज़ेब एक लुटेरा था। जो भी उसकी तारीफ़ करता है उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आगे अपने बयान में औरंगज़ेब की तारीफ़ करने वाले लोगो को इतिहास पढ़ने की नसीहत दी। बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘ छावा ‘ में औरंगज़ेब के किरदार को लेकर इस वक़्त पूरे देश में चर्चा है।

अबू आजमी के बयान पर उठा विवाद

बीते सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान औरंगज़ेब की तारीफ़ करते हुए कहा था कि वो एक न्यायक शासक थे। उनके कार्यकाल के दौरान ही भारत सोने की चिड़िया बनी थी।

इस साल होने है बिहार विधानसभा चुनाव

इस साल के अंत में बिहार विधानसभा के चुनाव होने है। लिहाजा सभी राजनितिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए है। इस बीच JDU MLC खालिद अनवर के इस बयान ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है। NDA गठबंधन में ही टकरार देखने को शुरू हो गई है और भाजपा के कई बड़े नेता इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी कर रहे है।

राशिफल 6 मार्च 2025-आर्थिक दृष्टि से इन राशियों का दिन रहेगा आज महत्वपूर्ण

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post