COVID-19 : देश में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। खासकर दक्षिण भारत के राज्य केरल में मई महीने में अब तक 273 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी और राज्य के सभी जिलों में निगरानी तेज करने का निर्देश दिया है।
जानें स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा ?
वीणा जॉर्ज ने कहा कि संक्रमण पर कड़ी नजर रखी जाए और किसी भी बढ़ोतरी पर तुरंत कार्रवाई हो। उन्होंने खांसी, गले में खराश या सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण वाले लोगों से मास्क पहनने की सलाह भी दी। उनका कहना था, “स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरी सतर्कता से काम करें ताकि वायरस के फैलाव को रोका जा सके।”
बेंगलुरु में 9 महीने के बच्चे में कोरोना की पुष्टि
कर्नाटक में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। बेंगलुरु में एक नौ महीने के बच्चे का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बच्चे की जांच 22 मई को रैपिड एंटीजन टेस्ट से हुई, और उसकी हालत फिलहाल स्थिर है। बच्चे को बेंगलुरु के वाणी विलास अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 35 सक्रिय कोरोना मरीजों में से 32 बेंगलुरु के हैं।
आंध्र प्रदेश में भी कोरोना के नए मामले
आंध्र प्रदेश में भी कोरोना की वापसी दिख रही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्य कुमार यादव ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में चार नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं।
तीन मामले विशाखापत्तनम जिले में दर्ज हुए हैं, जहां एक महिला संक्रमित पाई गई, उसके बाद उसके परिवार के सदस्य और एक मेडिकल छात्र भी संक्रमित हुए। वहीं कडप्पा जिले में भी 61 साल की एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। COVID-19
IPL 2025 : चहल के लिए सुनहरा मौका : IPL में रच सकते है नया इतिहास
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।