Covid-19 : कोविड-19 का खतरा बढऩे लगा है। दुनिया के कुछ देशों में कोविड के मामलों में बड़ी बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं पूरे भारत में कोविड के 257 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं। पिछली बार की तरह केरल, महाराष्टï्र तथा कर्नाटक में कोविड के मामले मिलने शुरू हो गए हैं। चिंता की बात यह है कि भारत की राजधानी दिल्ली तक भी कोविड आ गया है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली में कोविड के तीन मामले मिल चुके हैं।
भारत के आधा दर्जन प्रदेशों में मिले हैं कोविड के मामले
दुनिया के कई देश कोविड की आहट से कांप रहे हैं। एशिया के देशों में भी कोविड ने दस्तक दी है। थाईलैंड, हांगकांग तथा सिंगापुर में कोविड के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही भारत में भी कोविड के मामले मिलने शुरू हो गए हैं। भारत सरकार ने बताया है कि पूरे भारत में कोविड के 257 एक्टिव मामले रिपोर्ट हुए हैं। राहत की बात है कि इन सभी मामलों में कोविड के मामूली लक्षण हैं। भारत में कोविड के सबसे ज्यादा केस केरल में दर्ज हुए हैं। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. तमिलनाडु में 34 मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में 8 नए मामले सामने आए, जबकि गुजरात में 6 और दिल्ली में 3 केस दर्ज हुए हैं। हरियाणा, राजस्थान और सिक्किम में एक-एक नया मामला सामने आया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केरल में एक्टिव केस 95 हैं।
नए रूप में आया है पुराना कोविड
दुनिया के देशों में मिले कोविड के मामलों में नया वेरिएंट सामने आया है। इसे आप यूं भी समझ सकते हैं कि पुराना कोविड नए रूप में सामने आया है। आपको बता दें कि दक्षिण-पूर्व एशिया में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने का अहम कारण JN.1 वैरिएंट है, जो कि ओमिक्रॉन BA.2.86 वैरिएंट का वंशज है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक JN.1 वैरिएंट में लगभग 30 म्यूटेशन हैं और उनमें से LF.7 और NB.1.8 हैं, जो हाल ही में रिपोर्ट किए गए मामलों में दो सबसे आम वर्जन हैं। कोविड के बढ़ते हुए खतरे से सभी को सावधान रहना पड़ेगा।
DNA बयान पर बखेड़ा : डिप्टी CM ने अखिलेश यादव को दिया करारा जवाब
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।