Sunday, 16 March 2025

दरभंगा महापौर का होली पर विवादित बयान, 2 घंटे न खेलने को कहा

Mayor: दरभंगा की महापौर(Mayor) अंजुम आरा के होली से जुड़े बयान ने क्षेत्र में तकरार मचा दी है। महापौर(Mayor) ने…

दरभंगा महापौर का होली पर विवादित बयान, 2 घंटे न खेलने को कहा

Mayor: दरभंगा की महापौर(Mayor) अंजुम आरा के होली से जुड़े बयान ने क्षेत्र में तकरार मचा दी है। महापौर(Mayor) ने शांति समिति की बैठक में शुक्रवार की नमाज (जुम्मा) और होली के एक ही दिन होने पर दोपहर 12:30 बजे से 2:00 बजे तक होली खेलने पर रोक लगाने का सुझाव दिया था। हालांकि, जिला प्रशासन ने इस सुझाव को नकारा कर दिया है। महापौर(Mayor) अंजुम आरा ने शहरवासियों से होली और जुमे के त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है।

महापौर(Mayor) का बयान: शांति की अपील

इस साल 14 मार्च को होली और जुमे की नमाज दोनों एक साथ हैं, और इसी संदर्भ में महापौर(Mayor) अंजुम आरा का बयान मीडिया की सुर्खियां बन गया। महापौर ने प्रेस से बात करते हुए बताया कि शांति समिति की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था कि होली खेलने पर 12:30 बजे से 2:00 बजे तक ब्रेक लगाई जाए। साथ ही उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि इस समयावधि में मस्जिदों और नमाज पढ़ने के स्थानों से होली खेलने वाले दूर रहें।

महापौर(Mayor) ने स्पष्ट किया कि जुमे की नमाज का समय नहीं बदला जा सकता, लेकिन शांति समिति की बैठक में यह सुझाव दिया गया था। उन्होंने कहा कि होली और रमजान पहले भी कई बार एक ही दिन मनाए गए हैं, इसलिए इस बार भी हमें दोनों त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए।

“हमारे शहर के लोग विवाद नहीं चाहते, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों की वजह से ऐसा होता है,” महापौर ने कहा। “अगर किसी को कोई परेशानी महसूस हो, तो वे जिला प्रशासन से मदद ले सकते हैं, ताकि कोई दुर्घटना न हो।”

महापौर(Mayor) के बयान पर सांसद गोपाल जी ठाकुर का विरोध

महापौर अंजुम आरा के बयान पर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर भड़क गए हैं। सांसद ठाकुर ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। उन्होंने इसे सनातन धर्म का अपमान करार देते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।Mayor:

शाही जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की मंजूरी, हाईकोर्ट का अहम फैसला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post