Sunday, 4 May 2025

Farooq Abdullah : तहव्वुर राणा केस:सिब्बल और फारूक की बड़ी प्रतिक्रिया

Farooq Abdullah : मुंबई के 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को आखिरकार भारत लाया जा चुका है। इस…

Farooq Abdullah : तहव्वुर राणा केस:सिब्बल और फारूक की बड़ी प्रतिक्रिया

Farooq Abdullah : मुंबई के 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को आखिरकार भारत लाया जा चुका है। इस पर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। जहां एक ओर यह राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, वहीं इस मुद्दे पर सियासी बयानबाज़ी भी जोरों पर है।

1. तहव्वुर राणा कौन है और क्यों लाया गया भारत?

  • तहव्वुर हुसैन राणा 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में शामिल होने का आरोपी है।

  • डेविड हेडली के साथ मिलकर उसने आतंकी साजिशों में अहम भूमिका निभाई थी।

  • अमेरिका के शिकागो से प्रत्यर्पित कर उसे भारत लाया गया है ताकि यहां उस पर कानूनी कार्यवाही की जा सके।  Farooq Abdullah :

2. फारुक अब्दुल्ला का तीखा सवाल: “काला धन कहां गया?”

  • नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा:

    “मेरी बधाई कि किसी को तो वापस लाया गया, लेकिन वो काला धन और 15 लाख रुपये कहां हैं?”

  • उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जिन वादों के तहत जनता से वोट मांगे गए थे, उनका क्या हुआ?    Farooq Abdullah :

3. कपिल सिब्बल का समर्थन और एनआईए की भूमिका

  • कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राणा के प्रत्यर्पण का स्वागत किया।

  • उन्होंने बताया कि 26/11 के बाद ही यूपीए सरकार ने एनआईए (National Investigation Agency) का गठन किया था।

  • सिब्बल के अनुसार, राणा का भारत आना इस केस में और भी कई साजिशकर्ताओं की पहचान में मदद करेगा।

4. सिब्बल का बड़ा दावा: पाकिस्तान से जुड़े और चेहरे होंगे बेनकाब

  • सिब्बल ने कहा कि:

    “राणा और हेडली अकेले नहीं थे, कई और लोग भी इस साजिश में शामिल थे। अब जांच से उन सभी के नाम उजागर हो सकते हैं।”

  • उन्होंने एनडीए सरकार की भी तारीफ की कि वह इस मुद्दे पर कार्रवाई कर रही है।    Farooq Abdullah :

 

 

IPL 2025 : इतिहास रचने जा रहे हैं MS धोनी ,पहली बार होगा ऐसा अजूबा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post