Sunday, 16 February 2025

जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी का सफर अब मिनटों में, चलेगी स्पेशल ट्रेन

Filmcity To Airpot : अब लोगों को सुविधा और फायदा दोनों का ध्यान रखते हुए अथॉरिटी ने मोनो रेल चलाने…

जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी का सफर अब मिनटों में, चलेगी स्पेशल ट्रेन

Filmcity To Airpot : अब लोगों को सुविधा और फायदा दोनों का ध्यान रखते हुए अथॉरिटी ने मोनो रेल चलाने का फैसला लिया है। ग्रेटर नोएडा में बन रही भव्य फिल्म सिटी और वहां से करीब 15 किमी दूर जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कनेक्ट करने के लिए यमुना अथॉरिटी तैयारियों ने कमर कस ली है। अब इन दोनों स्थानों को जोड़ने के लिए मोनो रेल चलाने की योजना है। कनेक्टिविटी के साथ इससे इंडस्ट्रियल और कॉमर्शियल गतिविधियों को भी रफ्तार मिलेगी। इस बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। अब आपको बताते हैं मोनो रेल प्रोजेक्ट क्या है और इसका क्या फायदा लोगों को मिलने वाला है।

मोनो रेल प्रोजेक्ट से क्या है फायदा

मोनो रेल प्रोजेक्ट के द्वारा लोगों को तीव्रगति से फिल्म सिटी से नोएडा एयरपोर्ट पहुंचने में सुगमता होगी। इस प्रोजेक्ट की लंबाई 14.6 किलोमीटर है। जो ग्रेटर नोएड में फिल्म सिटी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ेगी। मोनो रेल प्रोजेक्ट के लिए कंपनी का चयन भी हो चुका है। सीमेंस कंपनी को विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। बताया जा रहा है कि दो महीने के भीतर डीपीआर का काम पूरा कर लिया जाएगा।

मोनो रेल की जरूरत और खासियत

जर्मनी, जापान, चीन और मलेशिया जैसे देशों में मोनो रेल के फायदे को देखते हुए इसका सफलतापूर्वक संचालन हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक टोक्यों में रोजाना इससे 1.27 लाख लोग यात्रा करते हैं। भारत में भी इसकी शुरुआत मुंबई से 2014 में हुई थी। सबसे बड़ी बात है कि मोनो रेल कई मायनों में खास है। पहला ट्रैफिक जाम और पॉल्युशन से छुटकारा मिलेगा, दूसरा मोनो रेल का रूट एलिवेटेड होगा, इसकी रोड से ऊंचाई करीब 10 से 15 फीट होगी। यह दुर्घटना की संभावनाओं को भी कम करता है। मोनो रेल से सफर करने वाले यात्रियों को बाहर का शोर सुनाई नहीं देता है। और मोनो रेल से यात्रा करने पर फिल्म सिटी से नोएडा एयरपोर्ट जिसकी आपस में दूरी 15 किमी है, वहां पहुंचने में मात्र कुछ मिनट ही लगेंगे।

मोनो रेल प्रोजेक्ट से होगा कई फायदा

यमुना अथॉरिटी दूरगामी नीति के तहत मोनो रेल प्रोजेक्ट योजना को लेकर आई है। इस प्रोजेक्ट से एक ओर तो तेज कनेक्टिविटी सुलभ होगी, दूसरी ओर यह यहीं तक सीमीति नहीं है बल्कि भविष्य के लिहाज से इसको यीडा सिटी के इंडस्ट्रियल सेक्टर और नोएडा एयरपोर्ट को सुपरफास्ट नेटवर्क देना भी है। इसका प्रभाव यह पड़ेगा कि ग्रेटर नोएडा और जेवर के आसपास के इलाकों में इंडस्ट्रियल और कॉमर्शियल इंवेस्टमेंट को बढ़ावा मिलेगा। जो क्षेत्र के तीव्र विकास में सहायक होगा।

यह किफायती के साथ बेहतर कनेक्टिविटी देने में सक्षम

मोनो रेल किफायती के साथ बेहतर कनेक्टिविटी देने में सक्षम है। मोनो रेल नेटवर्क प्रोजेक्ट अनुमानित लागत में नमो भारत के मुकाबले किफायती है। मोनो रेल की औसत स्पीड 65 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है। मोनो का मतलब है एक यानी सिंगल, यह ट्रेन सिंगल रेल पर चलती है, मोनो रेल को ज्यादातर एलिवेटेड रखा जाता है। न दुर्घटना होने की चिंता, साथ में समय की बचत के साथ लागत का भी कम आना इसको पसंद करने के प्रमुख कारण हैं।

ग्रेटर नोएडा को मिलेगा हॉकी स्टेडियम का तोहफा, युवाओं को मिलेगा मौका

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post